- सिटी इन्टरनेशनल स्कूल के मेधावियो का हुआ सम्मान, मिले पदक
- एवरग्रीन कैम्पस, देवा रोड, चिनहट में मनाया गया प्रोग्रेस डे
लखनऊ। ‘‘अपनी सांस्कृतिक धरोहर को संजो कर रखे और उसका प्रचार प्रसार कर विकसित करे छात्र ’’ यह उद्गार जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने प्रोग्रेस डे के दौरान मेधावियो को सम्मानित करते हुये अपने उदबोधन में कहे। एवरग्रीन पब्लिक स्कूल शिक्षा समिति के तत्वावधान में सिटी इन्टरनेशनल स्कूल, एवरग्रीन कैम्पस, देवा रोड, चिनहट, लखनऊ प्रांगण में रविवार को यह समारोह आयोजित किया गया। इसमें विद्यालय के बच्चों द्वारा विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये गये। इस दौरान सीआईएस के डायरेक्टर प्रवीन कुमार सिंह व विशिष्ट अतिथि के रूप में सीआईएस की फाउन्डर डायरेक्टर डॉ सुनीता गांधी भी मौजूद रही।
समारोह का शुभारंभ आमंत्रित अतिथियों के द्वारा द्वीप प्रज्जवलन कर हुआ। कार्यक्रम के अगले प्रसून में सिटी इंटरनेशनल स्कूल के छात्र छात्रओं ने विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये । जैसे कृतिका सिंह, प्रकृति यादव व प्राइमरी सेक्शन के बच्चो ने अपनी मधुर आवाज में गाना गाया, अवन्तिका नें डांस किया तथा माॅरल वैल्यू, सेल्फ डिफेंस व सेव गर्ल चाइल्ड थीम पर बच्चों ने नाटक प्रस्तुत किया। सभी प्रस्तुतियों को दर्शको की तालियां व सराहना मिली। मुख्य अतिथि मंत्री स्वतंत्र देव सिंह जी द्वारा मेधावी बच्चों को सम्मानित कर उन्हे पदक भेंट किए गये। सीआईएस के डायरेक्टर प्रवीन कुमार सिंह ने अतिथियों का स्वागत कर अपने व्यक्तव्य में कहा कि ऐसे आयोजन हमारे यहां समय-समय पर होते रहेगें जिनसे बच्चों की प्रतिभा को बाहर आने का अवसर मिले। फाउन्डर डायरेक्टर डॉ सुनीता गांधी ने कहा कि ऐसे आयोजन हमारे बच्चों को प्रोत्साहित करते है और उनके व्यक्तित्व को निखारते है। हम हमेशा से अपने यहां बच्चों को विश्वस्तरीय शिक्षा प्रदान करने के लिए वचनबद्ध है।
Comments
Post a Comment