एन डी छात्रावास का पूर्व छात्र समागम सम्पन्न
लखनऊ विश्वविद्यालय के आचार्य नरेंद्र देव अंतर्राष्ट्रीय छात्रावास का द्वितीय पुरातन छात्र समागम आज शीरोज गोमती नगर लखनऊ में संपन्न हुआ।कार्यक्रम में प्रदेश के विभिन्न अंचलों से सैकड़ों पूर्व छात्रों ने शामिल होकर एक दूसरे से पुरानी यादों को ताजा किया। सबने मंच पर अपने अपने संस्मरण सुना कर छात्रावास के उन दिनों को याद किया।
इस अवसर पर आयोजन समिति के सदस्य प्रदीप सिंह बब्बू ने बताया की नरेंद्र देव छात्रावास का यह द्वितीय छात्र समागम था, जिसमें 80 और 90 के दशक से लेकर आजतक के पूर्व छात्र इस कार्यक्रम में शामिल होकर अपने पुराने रिश्तो को सहेजने और संवारने का काम किया।आयोजन समिति के सदस्यों में हनुमान तिवारी, प्रदीप सिंह बब्बू ,विनय सिंह विन्नू, डॉ हरीश सिंह, डॉ कृष्णा सिंह,विनीत चंद्रा,सिद्धराज सिंह, तापस कुमार शामिल थे कार्यक्रम में पूर्व वरिष्ठ छात्रों श्री रमेश कुमार सिंह वरिष्ठ अधिवक्ता,डॉ ओपी सिंह चंदेल ,श्री भूपेंद्र राय,श्री विनय राय सहित आचार्य नरेंद्र देव छात्रावास के उस दौर के कर्मचारियों को भी सम्मानित किया गया। भोजपुरी गायक सुरेश कुशवाहा ने भी अपनी सांस्कृतिक टीम के साथ कार्यक्रम में समा बाँध दिया था।
कार्यक्रम में पूर्व राज्यमंत्री राम सिंह राणा, विधायक धीरेंद्र प्रसाद राघवेंद्र सिंह सुनील भदोरिया संजय त्रिपाठी विवेक सिंह भदोरिया प्रदीप सिंह एडवोकेट सुनील सिंह संजय दुबे तारा पाटकर दिनेश प्रताप सिंह सहित सैकड़ों पूर्व छात्र उपस्थित थे।
Comments
Post a Comment