Skip to main content

कैफे दिल्ली हाइट्स ने नवाबों के शहर लखनऊ में की शुरुआत

कैफे दिल्ली हाइट्स ने नवाबों के शहर लखनऊ में की शुरुआत

  •  आउटलेट लखनऊ में व्यंजनों की विविधता लाने के लिए पूरी तरह तैयार है

 9 जनवरी 2023: कैफे दिल्ली हाइट्स को दिल्ली, मुंबई, चंडीगढ़, पुणे, गुड़गांव, नोएडा और लुधियाना में मिली सफलता के बाद अब ये कैफे नवाबों के शहर लखनऊ में भी शुरू हो गया है। कैफे दिल्ली हाइट्स गोमती नगर में सबसे प्रीमियम रिवरसाइड मॉल में स्थित अपने आउटलेट के साथ लखनऊ में व्यंजनों की विविधता लाने के लिए पूरी तरह तैयार है। लखनऊ के सबसे प्रमुख और सम्मानित उद्यमियों में से एक श्री राजेश लाधानी ने अपने शहर की अंतर्दृष्टि और अनुभव के आधार पर कैफे दिल्ली हाइट्स को अपने शहर में लाने का संकल्प लिया है, इस दृढ़ विश्वास के साथ कि कैफे दिल्ली हाइट्स को लखनऊ में एक बड़ी सफलता जरूर मिलेगी। 

 कैफे दिल्ली हाइट्स, जिसे सीडीएच के नाम से भी जाना जाता है, यह एक कूल, ग्रूवी और फन कैफे है, जो शहर के युवाओं को शानदार वाइब्स, स्वादिष्ट भोजन और शानदार माहौल देता है। दिल्ली, मुंबई, चंडीगढ़, पुणे, गुड़गांव, नोएडा और लुधियाना में लोगों ने इसे बहुत पसंद किया है और इसे जबरदस्त सफलता भी मिली है।

 विक्रांत बत्रा (इंडियन फूड और बेवरेज इंडस्ट्री में एक स्थापित दिग्गज) और शरद बत्रा के दिमाग की उपज, ऑल-डे कैजुअल नेबरहुड कैफे, कैफे दिल्ली हाइट्स हमेशा रंगीन शहर के कलरफुल पैलेट को रोमांच, प्यार और कलात्मकता के साथ अपने प्लेट पर लाने का प्रयास करती है। कैफे दिल्ली हाइट्स भारत की एकमात्र स्टैंडअलोन कैफे श्रृंखला है जिसके 33 आउटलेट हैं और कई और जल्द ही आने वाले हैं। प्रमुख स्थानों पर स्थित आउटलेट्स के साथ सीडीएच ने रिवरसाइड मॉल, लखनऊ में अपने दरवाजे खोल दिए हैं। ब्रांड बड़े दिल की उम्मीदों पर खरा उतर रहा है और रिवरसाइड मॉल, लखनऊ के आसपास के दुकानदारों और निवासियों से मिले प्यार से अभिभूत है।

 लॉन्च पर, विक्रांत बत्रा ने कहा कि , “हमें यह देखकर खुशी हुई कि हम भोजन की क्वालिटी में निरंतरता और एक बेहतरीन कस्टमर एक्सपीरियंस प्रदान करके ग्राहकों का दिल जीतने में सफल रहे हैं। हमने 2011 में क्रॉसप्वाइंट मॉल, गुड़गांव में अपने पहले आउटलेट से ये यात्रा शुरू की थी और अब हमारे देश भर में 30 से अधिक आउटलेट हैं और हम और शहरों में खोलने की योजना बना रहे हैं।”

 विक्रांत बत्रा ने कहा कि “मैं प्रोडक्ट और कॉन्सेप्ट दोनों के रूप में कैफे दिल्ली हाइट्स के बारे में बहुत आश्वस्त था, लेकिन ग्राहकों का इतना प्यार, लॉयल्टी और फॉलोइंग मिलना एक बड़ी उपलब्धि है। इंडस्ट्री में सर्वाइव और विस्तार करना साथ ही लगातार इनोवेशन  के साथ ब्रांड के एसेंस को बनाए रखना हमेशा से हमारा मिशन रहा है। भोजन हमेशा हमारे लिए मुख्य फोकस क्षेत्र रहा है और हम न केवल ऑडियंस के पैलेट को समझने में विश्वास करते हैं बल्कि सबसे आरामदायक तरीके से इनोवेशन और प्रयोग भी करते हैं।”

 विक्रांत बत्रा ने कहा कि “ कैफे दिल्ली हाइट्स मेरी टीम के एटीट्यूट और ग्रैटिट्यूड की निरंतरता और ग्राहकों के प्यार का परिणाम है। हमने एक ऐसे युग में शुरुआत की थी जहां कैफे एक नया शब्द था। हम उस समय के सबसे विविध मेनू के साथ राजधानी में कैफे संस्कृति लाने वाले थे। इस साल कैफे दिल्ली हाइट्स 11 साल का हो गया। हम वादा करते हैं कि हम अपने ग्राहकों को अधिक इनोवेशन, आउटलेट्स, निरंतरता और हमेशा प्यार के साथ सेवा देना जारी रखेंगे।”

 कैफे दिल्ली हाइट्स प्रसिद्ध ऐतिहासिक विरासत स्मारक, लाल किले के अंदर सेवा करने वाला भारत का पहला रेस्तरां भी बन गया है। विरासत के बीच अपने मनोरम कोर्सेस के साथ कैफे दिल्ली हाइट्स के लिए इंडस्ट्री में एक दशक से अधिक का समय पूरा करना और विश्व प्रसिद्ध विरासत स्मारक के अंदर स्थित होने वाला देश का पहला रेस्तरां बनकर बहुत अच्छा लग रहा है।

स्वाद के शौकीनों यहां एक ऐसे मेनू से आनंद ले सकते हैं जो स्वादिष्ट, और मुंह में पानी लाने वाले व्यंजनों से भरा हुआ है। एक ही छत के नीचे विभिन्न प्रकार के व्यंजन, स्वाद और विविधता के साथ स्वादिष्ट नाश्ते से लेकर लज्जतदार लंच और शानदार डिनर तक का आनंद लिया जा सकता है। जब आप रिवरसाइड मॉल से गुजरते हैं, तो आप कैफे दिल्ली हाइट्स को मिस नहीं कर सकते हैं और हमारे बेस्टसेलर और शेफ स्पेशल जैसे आईएसबीटी मखनी मैगी, मसालेदार ज़िंग के साथ वाडा पाओ, सलाद की वैरायटी और दिल्ली हाईवे स्पेशल हेल्दी पिज्जा का स्वाद ले सकते हैं। मोतीचूर लड्डू चीज़केक, चॉकलेट मड-केक संडे और बहुत सारी मीठे की वैरायटी के साथ अपनी मील को कंप्लीट करें। 

दिल जीतने के लिए तैयार भोजन के साथ, ब्रांड ओवरऑल एक्सपीरियंस की अवधारणा को भी समझता है। इसलिए, लाइव म्यूजिक, गेम, विशेष मेनू हमेशा कैफे दिल्ली हाइट्स के अतिरिक्त आकर्षण होते हैं। बार सेक्शन दुनिया भर में स्पिरिट्स से लैस है और मिक्सोलॉजिस्ट निश्चित रूप से सीडीएच में सबसे अच्छा कॉकटेल तैयार कर रहे हैं।

Comments

Popular posts from this blog

आत्मा अजर अमर है! मृत्यु के बाद का जीवन आनन्द एवं हर्षदायी होता है!

-आध्यात्मिक लेख  आत्मा अजर अमर है! मृत्यु के बाद का जीवन आनन्द एवं हर्षदायी होता है! (1) मृत्यु के बाद शरीर मिट्टी में तथा आत्मा ईश्वरीय लोक में चली जाती है :विश्व के सभी महान धर्म हिन्दू, बौद्ध, ईसाई, मुस्लिम, जैन, पारसी, सिख, बहाई हमें बताते हैं कि आत्मा और शरीर में एक अत्यन्त विशेष सम्बन्ध होता है इन दोनों के मिलने से ही मानव की संरचना होती है। आत्मा और शरीर का यह सम्बन्ध केवल एक नाशवान जीवन की अवधि तक ही सीमित रहता है। जब यह समाप्त हो जाता है तो दोनों अपने-अपने उद्गम स्थान को वापस चले जाते हैं, शरीर मिट्टी में मिल जाता है और आत्मा ईश्वर के आध्यात्मिक लोक में। आत्मा आध्यात्मिक लोक से निकली हुई, ईश्वर की छवि से सृजित होकर दिव्य गुणों और स्वर्गिक विशेषताओं को धारण करने की क्षमता लिए हुए शरीर से अलग होने के बाद शाश्वत रूप से प्रगति की ओर बढ़ती रहती है। (2) सृजनहार से पुनर्मिलन दुःख या डर का नहीं वरन् आनन्द के क्षण है : (2) सृजनहार से पुनर्मिलन दुःख या डर का नहीं वरन् आनन्द के क्षण है :हम आत्मा को एक पक्षी के रूप में तथा मानव शरीर को एक पिजड़े के समान मान सकते है। इस संसार में रहते हुए

भगवान चित्रगुप्त व्रत कथा पुस्तक का भव्य विमोचन

भगवान चित्रगुप्त व्रत कथा पुस्तक का भव्य विमोचन लखनऊ, जुलाई 2023, अयोध्या के श्री धर्महरि चित्रगुप्त मंदिर में भगवान चित्रगुप्त व्रत कथा पुस्तक का भव्य विमोचन  किया गया। बलदाऊजी द्वारा संकलित तथा सावी पब्लिकेशन लखनऊ द्वारा प्रकाशित इस पुस्तक का विमोचन संत शिरोमणी श्री रमेश भाई शुक्ल द्वारा किया गया जिसमे आदरणीय वेद के शोधक श्री जगदानंद झा  जी भी उपस्थित रहै उन्होने चित्रगुप्त भगवान् पर व्यापक चर्चा की।  इस  अवसर पर कई संस्था प्रमुखो ने श्री बलदाऊ जी श्रीवास्तव को शाल पहना कर सम्मानित किया जिसमे जेo बीo चित्रगुप्त मंदिर ट्रस्ट,  के अध्यक्ष श्री दीपक कुमार श्रीवास्तव, महामंत्री अमित श्रीवास्तव कोषाध्यक्ष अनूप श्रीवास्तव ,कयस्थ संध अन्तर्राष्ट्रीय के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिनेश खरे, अ.भा.का.म के प्रदेश अध्यक्ष श्री उमेश कुमार जी एवं चित्रांश महासभा के कार्वाहक अध्यक्ष श्री संजीव वर्मा जी के अतिरिक्त अयोध्या नगर के कई सभासद भी सम्मान मे उपस्थित रहे।  कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था के अध्यक्ष दीपक श्रीवास्तव जी ने की एवं समापन महिला अध्यक्ष श्री मती प्रमिला श्रीवास्तव द्वारा किया गया। कार्यक्रम

गन्ने वाली गली बाज़ार (अमीनाबाद ) व्यापार मंडल का हुवा गठन

गन्ने वाली गली बाज़ार (अमीनाबाद ) व्यापार मंडल का हुवा गठन आज लखनऊ युवा व्यापार मंडल नगर अध्यक्ष मनीष गुप्ता एवं महामंत्री प्रियांक गुप्ता द्वारा लखनऊ अमीनाबाद स्थित प्राचीन  गन्ने वाली गली बाजार  व्यापार मंडल का गठन किया गया। समस्त व्यापारीयो ने एक जुट हो गन्ने वाली गली व्यापार मंडल के अध्यक्ष के रूप मे मोहित केसवानी, महामंत्री पद पर अंकुर गुप्ता, एवं कोषाध्यक्ष विजय त्रिपाठी तथा वरिष्ठ उपाध्यक्ष मोहम्मद तौहीद, उपाध्यक्ष मोहम्मद जलील, इरशाद एवं संगठन मंत्री पद पर सौरभ सोनकर,सनी जयसवाल, एवं मंत्री पद पर मो राजू, अमित अग्रवाल,सर्वेश साहू सक्रिय सदस्य के रूप मे मोहम्मद सलमान,शदाब,चन्दन, अभिनव गुप्ता, रिशु सोनकर,सौरना सोनकर,अंकित सोनकर का चयन किया। स्थानीय कारोबारियों के अनुसार साठ के दशक मे गन्ने वाली गली मे गन्ने  की बड़ी बाज़ार लगती थी दूर दूर से गन्ना व्यापारी गन्ने की खरीद फरोक्त करने यहा आते थे। तभी से इसका नाम गन्ने वाली गली पड़ा। वर्तमान मे कॉस्मेटिक, चूड़ी, गिफ्ट, अकोरियम, सीसा, जर्नल स्टोर की होलनसेल दुकाने है।  नगर युवा अध्यक्ष मनीष गुप्ता ने सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को व्यापार मं