लखनऊ में भूमि ग्रुप द्वारा हज़ारो जरूरतमंदों को वितरित किया गया कम्बल
लखनऊ, भूमि ग्रुप परिवार और भूमि आईएएस ने नववर्ष 2023 के पहले दिन लखनऊ के विभिन्न क्षेत्रों में कम्बल वितरण अभियान का आयोजन किया।भूमि ग्रुप के चेयरमैन श्री बी एम सिंह ने कहा कि गरीबों और वंचितों को ठंड के कहर से बचाने और सर्दी के मौसम में चैन की नींद सोने के लिए ग्रुप के सदस्यों द्वारा हर वर्ष लखनऊ के विभिन्न इलाकों में कंबल बांटे जाते हैं । समाजसेवी प्रदीप सिंह ‘बब्बू’ ने कहा कि हर जरूरतमंद को इस ठंड भरी रात में सुकून से सोने का अधिकार है।भूमि ग्रुप का यह सहयोग समाज के लिए अनुकरणीय है।कंबल वितरण का कार्य हनुमान मंदिर रायबरेली रोड, शनि मंदिर तेलीबाग, आशियाना में विभिन्न रैन बसेरा, बंगला बाजार, शहीद पथ के विभिन्न हिस्से और तेलीबाग क्षेत्र के अधिकांश स्थानों पर किया गया ।इस अवसर पर श्री बी एम सिंह प्रदीप सिंह बब्बू के अलावा धनंजय सिंह राणा ,ओ पी श्रीवास्तव सहित भूमि ग्रुप के दर्जनों सहयोगी उपस्थित थे
Comments
Post a Comment