सिविल डिफेंस के 60वें स्थापना दिवस को लेकर चलाया एंटीलार्वा छिड़काव अभियान
लखनऊ, 1दिसंबर 2022, आगामी 6 दिसंबर को नागरिक सुरक्षा कोर के 60वें स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाले साप्ताहिक कार्यक्रमों के अंतर्गत मच्छर जनित रोग यथा डेंगू, चिकनगुनिया, फाइलेरिया, स्क्रारबटाइफस, जैसे घातक रोगों से बचाव और डेंगू महामारी के खिलाफ एंटीलार्वा छिड़काव अभियान के तहत 1-दिसंबर से 6-दिसंबर तक नागरिक सुरक्षा कोर, सआदतगंज प्रखण्ड के तत्वाधान में अभियान चलाएं जाने के तहत आज अकबरी गेट, अशरफाबाद वाल्दा, चांद वाली गली, शाहगंज, गली मीरमाता क्षेत्र के घरों के द्वार पर दस्तक देकर बचाव के लिए एंटीलार्वा छिड़काव का शुभारम्भ सिविल डिफेंस की उपनियंत्रक श्रीमती अनीता प्रताप ने किया और साथ ही लोगों को डेंगू वायरस के बचाव हेतु जागरुक किया, उपनियंत्रक अनीता प्रताप ने क्षेत्रीय नागरिकों से कहा कि वो अपने आस-पास साफ-सफाई रखे तथा किसी भी दशा में पानी का जमाव न होने दे।
नागरिक सुरक्षा कोर के सीनियर सहायक उपनियंत्रक मनोज वर्मा, सहायक उपनियंत्रक ऋषि कुमार ने भी नागरिकों का आह्वान किया कि डेंगू, चिकनगुनिया से बचाव के लिए पूरी आस्तीन के कपड़े पहने और सोते समय मच्छरदानी का प्रयोग करें।लखनऊ सिविल डिफेंस के चीफ वार्डन अमरनाथ मिश्रा के दिशा-निर्देशन में आयोजित इस अभियान को सफल बनाने के लिए डिप्टी डिविजनल वार्डन हरीश चंद्रा के नेतृत्व में शुरुआत। मौके पर पोस्ट वार्डन-5 एचआई नकवी, पोस्ट वार्डन-8 अजय कुमार गुप्ता, डिप्टी पोस्ट वार्डन-6 मिस्बाह उद्दीन, कोरोना वॉरियर्स/सामाजिक कार्यकर्ता एवं सेक्टर वार्डन रामगोपाल सिंह, संतोष सिंह, दिनेश मोहन माथुर, अरुण जैन, नीता अवस्थी, संजय कुमार, विजय कुमार अरोड़ा, सईद खान, राहत हुसैन, अंकित कुमार, वन्दना कुमारी, अभिषेक तिवारी, सैय्यद आसिफ अहमद, विनोद कुमार आदि मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment