डा जगदीश गांधी ने पीएम मोदी की जी-20 अध्यक्षता की थीम ‘एक धरती, एक परिवार, एक भविष्य की तारीफ की
लखनऊ, 3 दिसम्बरः सिटी मोन्टेसरी स्कूल के संस्थापक, प्रख्यात शिक्षाविद् एवं ‘विश्व के मुख्य न्यायाधीशों के अन्तर्राष्ट्रीय सम्मेलन’ के संयोजक डा जगदीश गांधी भारत की जी-20 अध्यक्षता के महत्व को स्वीकार करते हुए प्रधानमंत्री मोदी की थीम ‘एक धरती, एक परिवार, एक भविष्य’ की भूरि-भूरि सराहना की है। एक औपचारिक वार्ता में डा. गाँधी ने कहा कि यह थीम भारत की ‘वसुधैव कुटुम्बकम’ की संस्कृति को स्पष्टतः प्रतिबिम्बित करती है और विश्व के देशों के एकता के सूत्र में पिरोने की अपील करती है।प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के विचारों को उद्घृत करते हुए डा. जगदीश गाँधी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने स्पष्ट किया था भारत जी-20 अध्यक्षता के दौरान समग्र मानवता के कल्याण की दिशा में काम करने के लिए पूरी दुनिया को एक साथ लाने के लिए काम कर रहा है । डा. गाँधी ने प्रधानमंत्री श्री मोदी के विचारों का समर्थन करते हुए कहा कि विश्व मानवता के कल्याण एवं आने वाली पीढ़ियों के सुन्दर भविष्य हेतु विश्व के देशों को हमारे प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के मानवतावादी दृष्टिकोण को अपनाने की आवश्यकता है। डा. गाँधी ने जोर देते हुए कहा कि इसी उद्देश्य के लिए सिटी मोन्टेसरी स्कूल पिछले 22 वर्षों से लगातार ‘विश्व के मुख्य न्यायाधीशों के अन्तर्राष्ट्रीय सम्मेलन’ का आयोजन कर रहा है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जैसे विश्व के सबसे लोकप्रिय व प्रभावशाली नेता को इसकी जिम्मेदारी लेते हुए और दुनिया को एक साथ लाने का प्रयास करते हुए देखना काफी अच्छा लग रहा है।
Comments
Post a Comment