Skip to main content

जोगानी रेइन्फोर्समेंट ने इन्फ्रास्ट्रक्चर एवं बांधकाम उद्योग में दरार कम करने के लिए ARACC प्लास्टर मेश लॉन्च किया

जोगानी रेइन्फोर्समेंट ने इन्फ्रास्ट्रक्चर एवं बांधकाम उद्योग में दरार कम करने के लिए ARACC प्लास्टर मेश लॉन्च किया

लखनऊ,  भारत सरकार देश के इंफ्रास्ट्रक्चर निर्माण के भगीरथ कार्य को प्राथमिकता दे रही है । प्रधानमंत्री द्वारा पुरस्कृत गति शक्ति योजना भारत के रोड, ब्रिज एवं यातायात का वैश्विक मानकों तक पहुंचा देगी । जोगानी रेइन्फोर्समेंट इस प्रकल्प का मजबूती से समर्थन करता है । विविध क्रेक  कंट्रोल एवं रेइन्फोर्समेंट उत्पादनों के माध्यम से जोगानी रेइन्फोर्समेंट इन्फ्रास्ट्रक्चर एवं बांधकाम उद्योग को दरारे कम करने एवं टीकाउपन बढ़ाने के कार्य में मददगार हो रहा है। निर्माण कार्य में प्राकृतिक संपदा एवं खनिज पदार्थों का भारी मात्रा में उपयोग करने से उनकी कमी होना शुरू हो गई है। पर्यावरण को होने वाला नुकसान गंभीर मुद्दा बनता जा रहा है । अविरत निर्माण कार्य और प्राकृतिक संपदा का संवर्धन दोनों का संतुलन ही एकमात्र उपाय है। बांधकाम को डयुरेबल यानी टिकाऊ बनाने में जोगानी रेइन्फोर्समेंट विभिन्न तकनीकी उत्पाद के माध्यम से क्रेक कन्ट्रोल एवं टीकाऊपन बढ़ाने में मदद कर रहा है। जोगानी प्लास्टर मेश ऐसा ही एक अति आवश्यक उत्पाद है जो दरारे कम करने, मजबूती एवं टीकाऊपन बढ़ाने में मदद करता है। बांधकाम - RCC के जाईंट, कन्सील्ड एरिया एवं सभी प्रकार के वॉटरप्रूफिंग कार्य को दरारो से निजात दिलाती है । जोगानी प्लास्टर मेश- जिसे  ग्लास फाईबर मेश भी कहा जाता है- ARACC प्रौद्योगिकी से निर्मित जोगानी प्लास्टर मेश आधुनिक गुणवत्ता के ग्लास फाईबर यार्न एवं लीनो विविंग तकनीकी से बनाई जाती है। अल्कली रेसिस्टेंट एवं उच्च दबाव सामर्थ्य से युक्त जोगानी प्लास्टर मेश बेहतर इंजीनियरिंग उत्पाद है। सभी प्रकार के बांधकाम, जॉईंट कन्सील्ड विस्तार एवं वॉटरप्रूफिंग में दरारो की रोकथाम करते हुए मजबूती एवं टीकाऊपन बढ़ाने में मदद करती है। मेंटेनेंस एवं रखरखाव के खर्च में काफी बचत होती है। जोगानी प्लास्टर मेश तीन वेराइटीज मे भारत में उपलब्ध कराई गई है। जोगानी प्लास्टर मेश 145mm जो RCC मेशनरी जॉइंट पर लगाई जाती है । प्लास्टर मेश 100mm सभी प्रकार के कन्सील्ड विस्तार को क्रेक से बचाने के लिए इंजीनियर द्वारा सुझाया जाता है  । जोगानी हेवी डयूटी प्लास्टर मेश औद्योगिक बांधकाम, हाईराईज बिल्डींग एवं मिलिटरी उपयोग के लिए प्रसिद्ध है । जोगानी वॉटरप्रूफिंग मेश लाइट वेट फ्लेक्सिबल एवं उच्च तनाव सामर्थ्य के कारण सभी प्रकार के वॉटरप्रूफिंग के लिए वॉटरप्रूफिंग कॉन्ट्राक्ट की पहली पसंद है। जोगानी प्लास्टर मेश के सभी उत्पाद उच्च  गुणवत्ता के ग्लास फाईबर से लीनो विविंग तकनीकी का प्रयोग कर बनाये जाते हैं | ARACC कोटींग के कारण जोगानी ग्लास फाईबर मेश उच्च तनाव सामर्थ्य वाला सुपर फैब्रिक है जो हर तरह के बांधकाम में आने वाली दरारो से बचाता है। महंगे इंटीरियर डेकोरेशन को पानी के लीकेज - सीपेज से बचाता है। सालो साल होने वाले रिपेयरिंग एवं मेंटेनेंस के खर्च में बडी बचत होती है। इसका उपयोग करना बेहद आसान है सीमेंट एवं पानी की पेस्ट से इसे जॉइंट पर लगाया जा सकता है। नेल / कील की जरुरत नहीं पड़ती। जोगानी प्लास्टर मेश बेहद उपयोगी यूजर फ्रेंडली उत्पाद है। क्रेक कंट्रोल के अलावा जोगानी प्लास्टर मेश का उपयोग आर्कीटेक विभिन्न आकार के निर्माण एवं रेइन्फोर्समेंट के लिए करते है । भारतीय बजारो को ध्यान में रखते हुए जोगानी ग्रुप इनोवेशन से इकोनॉमिकल ग्रोथ-मिशन पर कार्य कर रहा है। निरंतर संशोधन एवं नये उत्पादों की मदद से क्रेक कंट्रोल, मेंटेनेंस खर्च में बचत एवं बांधकाम को दीर्घायु बनाना  यह जोगानी रेइन्फोर्समेंट का मुख्य कार्य है। इस वजह से जोगानी रेइन्फोर्समेंट को अनेक राष्ट्रीय एवं अंतराष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त हुए है जिसमे टाइम्स ऑफ इंडिया ग्रुप द्वारा दिया गया पुरस्कार इनोवेशन आईकॉन 2021 प्रमुख है। जोगानी रेइन्फोर्समेंट अमेरिकन कोंक्रीट इंस्टीट्यूट, फेडरेशन ऑफ इंडियन एक्सपोर्टर, इंडियन सोसायटी फॉर स्ट्रक्चरल इंजीनियर आदि संस्थाओ से जुड़कर रेइन्फोर्समेंट एवं क्रेक कंट्रोल के कार्य को और गति दे रहा है।

Comments

Popular posts from this blog

आत्मा अजर अमर है! मृत्यु के बाद का जीवन आनन्द एवं हर्षदायी होता है!

-आध्यात्मिक लेख  आत्मा अजर अमर है! मृत्यु के बाद का जीवन आनन्द एवं हर्षदायी होता है! (1) मृत्यु के बाद शरीर मिट्टी में तथा आत्मा ईश्वरीय लोक में चली जाती है :विश्व के सभी महान धर्म हिन्दू, बौद्ध, ईसाई, मुस्लिम, जैन, पारसी, सिख, बहाई हमें बताते हैं कि आत्मा और शरीर में एक अत्यन्त विशेष सम्बन्ध होता है इन दोनों के मिलने से ही मानव की संरचना होती है। आत्मा और शरीर का यह सम्बन्ध केवल एक नाशवान जीवन की अवधि तक ही सीमित रहता है। जब यह समाप्त हो जाता है तो दोनों अपने-अपने उद्गम स्थान को वापस चले जाते हैं, शरीर मिट्टी में मिल जाता है और आत्मा ईश्वर के आध्यात्मिक लोक में। आत्मा आध्यात्मिक लोक से निकली हुई, ईश्वर की छवि से सृजित होकर दिव्य गुणों और स्वर्गिक विशेषताओं को धारण करने की क्षमता लिए हुए शरीर से अलग होने के बाद शाश्वत रूप से प्रगति की ओर बढ़ती रहती है। (2) सृजनहार से पुनर्मिलन दुःख या डर का नहीं वरन् आनन्द के क्षण है : (2) सृजनहार से पुनर्मिलन दुःख या डर का नहीं वरन् आनन्द के क्षण है :हम आत्मा को एक पक्षी के रूप में तथा मानव शरीर को एक पिजड़े के समान मान सकते है। इस संसार में रहते हुए

लखनऊ में स्मारक समिति कर्मचारियों का जोरदार प्रदर्शन

लखनऊ में स्मारक समिति कर्मचारियों का जोरदार प्रदर्शन स्मारक कर्मचारियों ने किया कार्य बहिष्कार कर्मचारियों ने विधानसभा घेराव का किया ऐलान जानिए किन मांगों को लेकर चल रहा है प्रदर्शन लखनऊ 2 जनवरी 2024 लखनऊ में स्मारक समिति कर्मचारियों का जोरदार प्रदर्शन स्मारक कर्मचारियों ने किया कार्य बहिष्कार और कर्मचारियों ने विधानसभा घेराव का भी है किया ऐलान इनकी मांगे इस प्रकार है पुनरीक्षित वेतनमान-5200 से 20200 ग्रेड पे- 1800 2- स्थायीकरण व पदोन्नति (ए.सी.पी. का लाभ), सा वेतन चिकित्सा अवकाश, मृत आश्रित परिवार को सेवा का लाभ।, सी.पी. एफ, खाता खोलना।,  दीपावली बोनस ।

आईसीएआई ने किया वूमेन्स डे का आयोजन

आईसीएआई ने किया वूमेन्स डे का आयोजन  लखनऊ। आईसीएआई ने आज गोमतीनगर स्थित आईसीएआई भवम में इन्टरनेशनल वूमेन्स डे का आयोजन किया। कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्ज्वलन, मोटो साॅन्ग, राष्ट्रगान व सरस्वती वन्दना के साथ हुआ। शुभारम्भ के अवसर पर शाखा के सभापति सीए. सन्तोष मिश्रा ने सभी मेम्बर्स का स्वागत किया एवं प्रोग्राम की थीम ‘‘एक्सिलेन्स / 360 डिग्री’’ का विस्तृत वर्णन किया। नृत्य, गायन, नाटक मंचन, कविता एवं शायरी का प्रस्तुतीकरण सीए. इन्स्टीट्यूट की महिला मेम्बर्स द्वारा किया गया। इस अवसर पर के.जी.एम.यू की सायकाॅयट्रिक नर्सिंग डिपार्टमेन्ट की अधिकारी  देब्लीना राॅय ने ‘‘मेन्टल हेल्थ आफ वर्किंग वूमेन’’ के विषय पर अपने विचार प्रस्तुत किये। कार्यक्रम में लखनऊ शाखा के  उपसभापति एवं कोषाध्यक्ष सीए. अनुराग पाण्डेय, सचिव सीए. अन्शुल अग्रवाल, पूर्व सभापति सीए, आशीष कुमार पाठक एवं सीए. आर. एल. बाजपेई सहित शहर के लगभग 150 सीए सदस्यों ने भाग लिय।