इरफान मलिक ने बाढ़ प्रभावित दर्जनो गांवों का किया दौरा
ब्रेकिंग/न्यूज
डुमरियागंज-सिद्धार्थनगर, पूर्व प्रत्याशी इरफान मलिक ने बाढ़ प्रभावित दर्जनो गांवों का किया दौरा। उन्होने बाढ़ पीड़ितों से मिलकर दिया भरोसा कहा आपदा की घड़ी में हम खड़े है उनके साथ। इरफान मलिक ने अधिकारियों से बाढ़ पीड़ित लोगों को हर संभव मदद करने के लिए कहा। क्षेत्र के बगहवा,खजुआ,हथियवा, मझारी मय हल,बेलबनवा सहित दर्जनों गांव का किया दौरा।
इस दौरान दिनेश पाण्डे,मलिक अब्दुर्रहमान,मुजीबुर्रहमान,पप्पू दूबे,अफजल मलिक,रेहान,अख्तर,फसीउर्रहमान (बब्लू)पूर्व प्रधान,दिलीप,उमैर,ज़ैद सहित कई लोग रहे मौजूद।
Comments
Post a Comment