रुदौली क्षेत्र की समस्याओं को लेकर सापाई मिले ज़िला अधिकारी अयोध्या से
- नगर क्षेत्र की सड़कों के निर्माण में लापरवाही बरत रहे ठेकेदारों पर कार्यवाही की माँग
रुदौली/अयोध्या,,तहसील रुदौली की विभिन्न जनहित की समस्याओं को लेकर समाजवादी पार्टी का एक प्रतिनिधि मंडल ज़िला अधिकारी अयोध्या से मिला व नौ सूत्री ज्ञापन सौंपा।पार्टी के निवर्तमान ज़िला अध्यक्ष गंगा सिंह यादव के नेतृत्व में रुदौली विधान सभा क्षेत्र के समाजवादी पार्टी नेता एहसान मो अली उर्फ़ चौधरी शहरयार ने ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में भेलसर-इन्हौना मार्ग पर निर्माणाधीन प्रवेश द्वार के अतिक्रमण की परिधि में आने की बात कहते हुए निर्माण कार्य रोक कर उसे चौड़ा कर बनाने की माँग की गई।घागरा बाढ़ पीड़ितों की फसलों व मकानो के नुकसान का आँकलन कर मुआवज़ा देने की बात कही गई।रुदौली नगर में जल निगम के द्वारा खोदी गई सड़कों को ना बनाने के कारण ठेकेदार से रिकवरी की माँग की गई।नगर के पूरे जामी -अकबरगंज मार्ग कई माह से ख़ुदा पड़ा है ,उसे तुरंत बनवाने के लिए किसी अन्य ठेकेदार को निर्देशित किया जाए व ज़िम्मेदार ठेकेदार पर कार्रवाई की जाए।नगर पालिका परिषद रुदौली द्वारा निरंतर नगर सीमा में शारदा सहायक नहर व भौली रोड पर कूड़ा डम्प किया जा रहा है जिसे रोका जाए ।सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रुदौली के चिकित्सकों द्वारा अस्पताल से दवा ना देकर बाहरी दवाईं लिखने व केंद्र के समीप प्राइवेट अस्पतालों व पैथॉलॉजी द्वारा मरीज़ों का आर्थिक व मानसिक शोषण किया जा रहा है जिसे रोकने की माँग की गई।अख़्तियारपुर गाँव में विद्युत विभाग के अधिकारियों की लापरवाही से विगत दिनो हुई मौत के उपरांत भी जर जर तार व खम्भे नहीं ठीक किए गए हैं जिसे जल्द ठीक किया जाए।
प्रतिनिधिमंडल में प्रमोद कौशल,मो इद्रीस,शुएब खां,सुखराम यादव,परवेज़ अहमद सहित अन्य पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment