मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा सरदार पटेल राष्ट्रीय दिव्यांग कप टी20 का उद्घाटन
लखनऊ, 31 अक्टूबर 2022 : उत्तर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री माननीय योगी आदित्यनाथ जी ने आज इकाना स्टेडियम में एक भव्य समारोह में दूसरे सरदार पटेल राष्ट्रीय दिव्यांग कप टी20 का उद्घाटन किया। माननीय खेल एवं युवा कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री गिरीश चन्द्र यादव ने अपनी उपस्थिति से इस कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। गौरतलब है कि इंडियन बैंक द्वारा अपने व्यावसायिक भागीदारों के साथ देश के दिव्यांग क्रिकेटरों के लिए इस सबसे बड़े टूर्नामेंट को प्रायोजित किया गया है।
उल्लेखनीय है कि इस सात दिवसीय प्रतिस्पर्धा में देश भर से दिव्यांग क्रिकेटरों की 20 टीमें इस टूर्नामेंट का विजेता बनने के लिए प्रतिस्पर्धा करेंगी। टी- 20 कप का आखिरी मैच 7 नवंबर को के डी सिंह बाबू स्टेडियम, लखनऊ में खेला जाएगा।
सरदार पटेल राष्ट्रीय दिव्यांग कप टी-20 के दूसरे संस्करण के उद्घाटन के अवसर पर इंडियन बैंक एकादश टीम, 12 विश्वकप विजेता खिलाड़ियों और पार्टनर एकादश टीम के बीच एक एक्ज़ीबिशन मैच का आयोजन किया गया।
इस मौके पर सरदार पटेल राष्ट्रीय दिव्यांग कप टी20 की ब्रैंड ऐंबैसडर डॉ. (एचसी) दीपा मलिक ने कहा कि उनका यह निरंतर प्रयास रहा है कि सभी दिव्यांग खिलाड़ियों को खेलों की मुख्यधारा में लाया जाए, ताकि, उन्हें अपनी काबीलीयत दिखाने का समान अवसर मिल सके। उन्होंने इंडियन बैंक के प्रति आभार जताते हुए कहा कि उनके इस मिशन में इंडियन बैंक का सहयोग लगातार मिल रहा है। इस दिशा में बैंक के सराहनीय सहयोग से दिव्यांग खिलाड़ियों को देश के सामने अपनी क्षमता प्रदर्शन का शानदार अवसर मिल रहा है।
इंडियन बैंक के एमडी एवं सीईओ श्री एस एल जैन ने इस इस मेगा टूर्नामेंट के उद्घाटन के अवसर पर कहा कि खिलाड़ियों के उत्साह और प्रदेश की जनता एवं क्रिकेट प्रशंसकों से खिलाड़ियों को मिल रहे व्यापक समर्थन को देख कर उन्हें बेहद प्रसन्नता हो रही है। उन्होंने कहा कि इंडियन बैंक के प्रयासों को उत्तर प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी का समर्थन हमेशा मिला है और आज उनकी उपस्थिति से देश भर के दिव्यांग खिलाड़ी आह्लादित हैं। दिव्यांग खिलाड़ियों के उत्साहवर्द्धन के लिए उन्होंने माननीय खेल व युवा कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री गिरीश चन्द्र यादव जी के प्रति हार्दिक आभार प्रकट किया। उन्होंने भरोसा जताया कि राष्ट्रीय दिव्यांग कप टी 20 के पहले सीज़न की अपार सफलता ने जिस प्रकार दिव्यांग क्रिकेटरों और दिव्यांग खिलाड़ियों के जीवन को प्रभावित किया है, ठीक उसी रूप में राष्ट्रीय दिव्यांग कप टी20 का यह दूसरा सीजन भी उनके लिए संभावनाओं के नये दरवाजे खोलेगा। इंडियन बैंक ने हमेशा से खेलों को प्रोत्साहित किया है और खेल भावना इंडियन बैंक के डीनए का हिस्सा है।
इस अवसर पर डीसीसीआई के महासचिव श्री रवि चौहान जी ने कहा, “यह एक सपने के सच होने जैसा है और यह पिछले कई वर्षों की हमारी अथक साधना का परिणाम है। आज हमारे पास दिव्यांग क्रिकेटरों की प्रतिभा को सही मायनों में दुनिया के सामने रखने का सबसे बड़ा प्लेटफार्म मिला है। हमारा उद्देश्य है कि दिव्यांग खिलाड़ियों को आत्मनिर्भर बनाया जाए और वे इन खेलों के द्वारा सही मायनों में आत्मनिर्भर होकर देश का नाम रौशन कर सकें।
डीसीसीआई के संयुक्त सचिव श्री अभय प्रताप सिंह जी ने कहा, “इस तरह का मंच इन क्रिकेटरों को अपनी चहारदीवारी से बाहर लाने और देश के सामने उनकी प्रतिभा दिखाने का अवसर प्रदान करता है। यह हमारे माननीय प्रधानमंत्री जी के आत्मनिर्भरता के विजन को सही मायने में साकार करता है।“
Comments
Post a Comment