सी.एम.एस. में प्री-प्राइमरी कक्षाओं के दाखिले 1 नवम्बर से प्रारम्भ
लखनऊ, 31 अक्टूबर। सिटी मोन्टेसरी स्कूल के सभी कैम्पस में अगले शैक्षिक सत्र 2023-2024 के लिए प्री-प्राइमरी कक्षाओं मोन्टेसरी, नर्सरी तथा के.जी. के लिए दाखिले कल 1 नवम्बर 2022 से प्रारम्भ हो जायेंगे। अभिभावक स्कूल कार्यालय में पधारकर अपने बच्चों का दाखिला करा सकते हैं साथ ही एडमीशिन के लिए ऑनलाइन आवेदन की सुविधा भी उपलब्ध है। प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन फार्म स्कूल की वेबसाइट www.cmseducation.org पर एक नवम्बर से भरे जा सकेंगे। यह जानकारी सी.एम.एस. के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी श्री हरि ओम शर्मा ने दी है।
श्री शर्मा ने बताया कि एडमीशन हेतु इच्छुक अभिभावक सी.एम.एस. के विभिन्न कैम्पस के कार्यालय में आफिस टाइम में सम्पर्क कर और अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। मोन्टेसरी कक्षा में एडमिशन के लिए बच्चे की उम्र 3 वर्ष, नर्सरी में एडमीशन के लिए 4 वर्ष एवं तथा के.जी. में दाखिल के लिए बच्चें की उम्र 5 वर्ष होनी चाहिए।
Comments
Post a Comment