यूरोप के विभिन्न देशों में उच्च पदों पर आसीन सी.एम.एस. के पूर्व छात्रों ने साझा किये स्कूली दिनों के अनुभव
यूरोप के विभिन्न देशों में उच्च पदों पर आसीन सी.एम.एस. के पूर्व छात्रों ने साझा किये स्कूली दिनों के अनुभव
लखनऊ, 10 सितम्बर। सिटी मोन्टेसरी स्कूल के तत्वावधान में ऑनलाइन आयोजित ‘सी.एम.एस. एल्युमनाई इण्टरनेशनल मीट (यूरोप चैप्टर)’ में यूरोप के विभिन्न देशों जैसे इंग्लैण्ड, जर्मनी, आयरलैण्ड, फ्राँस, नीदरलैण्ड, पोलैण्ड, स्वीडन आदि में उच्च पदों पर आसीन सी.एम.एस. के पूर्व छात्रों ने सी.एम.एस. के अपने स्कूली दिनों को याद करते हुए एक स्वर से कहा कि सी.एम.एस. द्वारा प्रदान की गई शिक्षा व व्यक्तित्व विकास के प्रयासों ने हमें इस मुकाम पर पहुँचाया है। इस अवसर पर सी.एम.एस. संस्थापक व प्रख्यात शिक्षाविद् डा. जगदीश गाँधी व अन्य वरिष्ठ पदाधिकारियों ने अपनी गरिमामय उपस्थिति दर्ज करायी।
इस अवसर पर अपने स्कूली दिनों को याद करते हुए सुश्री प्रेक्षा गुप्ता, प्रोजेक्ट मैनेजर, टी.सी.एस., नीदरलैण्ड श्री सिद्धार्थ मिश्रा, प्रोजेक्ट मैनेजर, लमस नोवोलेन टेक्नोलॉजी, जर्मनी, श्री सूर्यांश विक्रम सिंह, प्रोसेस एण्ड फाइनेन्स इंजीनियर, इंटेल, आयरलैण्ड श्री शाश्वत शिवम त्रिपाठी, हेड ऑफ प्रोडक्ट, एपिजेन लैब्स, फ्राँस, ने एक स्वर मे कहा की सी.एम.एस. प्रत्येक बच्चे के सर्वांगीण विकास में भरोसा रखता है और यही चीज सी.एम.एस. को अन्य स्कूलों से अलग करती है। सी.एम.एस. ने मेरे भावी जीवन की नींव रख दी थी। सुश्री जागृति पाण्डेय, बिजनेस इन्टेलीजेन्स एण्ड फाइनेन्स एक्सीलेन्स इन्टर्न, अवेरी डेनिसन, नीदरलैण्ड, , श्री विग्नेश कृष्णन, सीनियर साफ्टवेयर इंजीनियर, जानसन कन्ट्रोल, आयरलैण्ड, श्री आसिफ सिद्दीकी, टीम लीडर, सी.बी.आर.ई., पोलैण्ड, सुश्री सारा फातिमा, पी.एच.डी. स्कॉलर, यूनिवर्सिटी ऑफ लिमरिक, आयरलैण्ड श्री रजत यादव, मैनेजमेन्ट कन्सल्टेन्ट, बी.आई.पी., इंग्लैण्ड समेत कई अन्य पूर्व छात्रों ने बड़े उत्साह से अपने सारगर्भित विचार व्यक्त किये।इस अवसर पर सी.एम.एस. संस्थापक व प्रख्यात शिक्षाविद् डा. जगदीश गाँधी , संस्थापिका-निदेशिका डा. भारती गाँधी सी.एम.एस. प्रेसीडेन्ट व एम.डी. प्रो. गीता गाँधी किंगडन तथा सी.एम.एस. के इण्टरनेशनल रिलेशन्स डिपार्टमेन्ट के हेड डा. शिशिर श्रीवास्तव ने भी अपने विचार व्यक्त किये।
Comments
Post a Comment