आईटी कॉलेज लखनऊ, हिंदी विभाग के तत्वावधान में हिंदी दिवस का आयोजन किया गया
LUCKNOW, आईटी कॉलेज लखनऊ, हिंदी विभाग के तत्वावधान में हिंदी दिवस का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर सुश्री मंजू श्रीवास्तव फोटो वॉइस न्यूज़ मैगजीन (एडिटर) और अरशाना अज़मत दैनिक हिंदुस्तान (पत्रकार) और महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ वी प्रकाश,विभागाध्यक्ष डॉ नीतू शर्मा विशेष रूप से उपस्थित थे श्रीमती मंजू श्रीवास्तव ने अपने वक्तव्य में हिंदी तथा हिंदुस्तानी भाषा की एकता और उसके प्रभाव पर प्रकाश डाला सुश्री अरशाना अज़मत ने हिंदी भारतीय भाषाओं और उप बोलियों के महत्व को समझाते हुए हिंदी दिवस पर संस्कृति के संरक्षण और क्षेत्रीय भाषा के महत्व पर प्रकाश डाला प्राचार्या डॉ वी प्रकाश ने अपने वक्तव्य में कहा कि हिंदी ही हमारी पहचान है और अपनी पहचान को अक्षुण्ण बनाये रखने के लिए हमें निरंतर प्रयास करने होंगे डॉ नीतू शर्मा ने छात्राओं का उत्साह वर्धन करते हुए हिंदी दिवस की बधाई दी और अपने वक्तव्य में कहा कि सोत्साहस्य च लोकेशु न किंचिदपि दुर्लभम, हिंदी की समृद्धि के लिए हमें अपने प्रयास निरंतर जारी रखने चाहिए कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण लघु नाटक मम्मी ठकुराइन का मंचन था जिसमें ऋषिता सिंह, सुदीक्षा सिंह, शगुन कश्यप, आयुषी मिश्रा, मुस्कान खान, सात्विका तिवारी, सुप्रिया पांडे, मुस्कान गौतम, श्रेया अवस्थी और अंशिका ने भूमिका निभाई जिसका उद्देश्य सामाजिक रूप से जागरूक करना था कि बच्चे आपस में लड़ कर एक हो जाते हैं पर इनकी वजह से बड़ों में दरार नहीं आनी चाहिये, इसके अतिरिक्त अन्य प्रस्तुति में मनोज्ञा सिंह ने गीत "शुभ घड़ी हिंदी दिवस है" अबीहा की कविता "जैसे मां हम सबको प्यारी है" सुदीक्षा सिंह का मुक्तक ,समूह गीत ,सुरभि चटर्जी और श्रुति सिंह द्वारा हिंदी दिवस पर विचार व्यक्त किए गए अंत में डॉ नीतू शर्मा द्वारा सभी के प्रति आभार ज्ञापित किया गया
Comments
Post a Comment