Skip to main content

इस सितंबर ओरिजिनल शोज़ में ड्रामा, फिक्शन, रोमांस व रहस्य

इस सितंबर ओरिजिनल शोज़ में ड्रामा, फिक्शन, रोमांस व रहस्य

  • डीटीएनएन

सितंबर में, एमएक्स प्लेयर अपने लॉन्च हो रहे बहुत सारे सीरीज़ के साथ ड्रामा, फिक्शन, रोमांस, रहस्य और रोमांच लेकर आया है। ओरिजिनल और अंतर्राष्ट्रीय कंटेंट के साथ, अगले तीस दिन आपके मनोरंजन के लिए सबसे ख़ास और अच्छे शोज़ की बहार रहेगी। फिलहाल एमएक्स ओरिजिनल सीरीज़ के एक हिस्से के रूप में 15 सितंबर को सोशियल थ्रिलर शिक्षा मंडल होगी। इसमें मुख्य कलाकार हैं गौहर खान, गुलशन देवैया और पवन राज मल्होत्रा।

अब दुनिया भर के शोज़ के माध्यम से आपके मनोरंजन में भाषा बाधाएं नहीं बनेंगी। शिक्षा मंडल के साथ उनके नए कंटेंट की श्रृंखला में एमएक्स वीदेसी का नाम जुड़ गया है. इसके तहत इसके पहले भाग में, एमएक्स प्लेयर दुनिया भर के 6 प्रशंसनीय अंतरराष्ट्रीय शोज़ ला रहे हैं, जिनमें कोरिया की सबसे लोकप्रिय सीरीज़  श्बॉयज ओवर फ्लावर्सश् भी शामिल है, गौरतलब है की इसी सीरीज़ ने के लहर की शुरूआत की थी. इसमें दर्शकों को भारत के शोज़ की तरह मेलोड्रामा और प्रेम की जटिल कहानी शामिल है जो आपके तनाव को कम कर देगा. और यह सभी सीरीज़ आपके अपने पसंदीदा क्षेत्रीय भाषाओं में डब कर आपको परोसा जाएगा. तो आइए देखते हैं उन शोज़ की लिस्ट -

बॉयज ओवर फ्लावर्स - कू हाय सन, ली मिन हो और किम ह्यून-जोंग अभिनीत 21-एपिसोड के इस लंबे कोरियाई सीरीज़ ‘बॉयज़ ओवर फ्लावर्स’ को 7 सितंबर को हिंदी में लॉन्च किया जाएगा। 

अल्फास  - आगे है हॉलीवुड की हिट सीरीज ‘अल्फास’। अल्फ़ा अद्भुत क्षमता वाले सामान्य नागरिक हैं, जिनमें अलौकिक शारीरिक और मानसिक शक्तियां हैं। अपनी अनूठी कहानी के साथ, यह शो आपको पूरे 12 एपिसोड तक रोमांचित करता रहेगा। यह साइंस फिक्शन ड्रामा 14 सितंबर से हिंदी में स्ट्रीम करेगा.

सीक्रेट ऑफ़ लव - क्या आप भी चीनी नाटकों के प्रशंसक हैं लेकिन आपको अपने पसंदीदा शोज़ को अपनी भाषा में ढूंढने में कठिनाई हो रही है? यदि हाँ तो आपको बता दें की हिट शो श्सीक्रेट ऑफ लवश् के सभी 30 एपिसोड 21 सितंबर से एमएक्स प्लेयर पर हिंदी में स्ट्रीम करनेवाले हैं। यह शो सु यी की कहानी के इर्द-गिर्द घूमती है, जो एक आग दुर्घटना में जलने के बाद अपनी याददाश्त खो देती है। 

साइंड, सील्ड एन्ड डेलिवर्ड  - डाक जासूसों का एक दल हॉलीवुड के प्रोडक्शन श्साइन, सील और डिलीवरश् में अतीत के अविश्वसनीय पत्रों और पैकेजों के पीछे के रहस्यों को उजागर करना चाहता है और उन्हें महत्वपूर्ण क्षणों में डेलिवर करता है। तो 21 सितंबर से शुरू होने वाली इस सीरीज़ के 34 एपिसोड हिंदी में होंगे। 

वाइल्ड डिस्ट्रिक्ट  - कोलंबियाई शांति समझौते पर हस्ताक्षर और अनुमोदन के बाद, एक घातक गुरिल्ला योद्धा जंगल से भाग जाता है और बोगोटा के लिए अपना रास्ता बनाता है, इसके ज़रिए वह समाज में फिर से जुड़ने का प्रयास करता है. तो इस स्पैनिश सीरीज़ के सभी 20 एपिसोड 28 सितंबर से हिंदी में देखें. 

इनोसेंट डीफेंडेंट - सियोल सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट प्रॉसिक्यूटर्स ऑफिस में, एक फरियादी को एक सुबह उठकर पता चलता है कि वह एक मौत की सजा वाला कैदी है। दिलचस्प बात यह है की वह अस्थायी रूप से भूलने की बीमारी से ग्रसित है और उन घटनाओं से अनजान है जिसके कारण उसकी गिरफ्तारी हुई है। 28 सितंबर को हिंदी, तमिल, तेलुगु, मराठी, बंगाली, कन्नड़ और मलयालम में सेओंग जी, की-जून उहम, जो जे-यून अभिनीत इस पुरस्कार विजेता कोरियाई सीरीज़ को देखना न भूलें।

Comments

Popular posts from this blog

आत्मा अजर अमर है! मृत्यु के बाद का जीवन आनन्द एवं हर्षदायी होता है!

-आध्यात्मिक लेख  आत्मा अजर अमर है! मृत्यु के बाद का जीवन आनन्द एवं हर्षदायी होता है! (1) मृत्यु के बाद शरीर मिट्टी में तथा आत्मा ईश्वरीय लोक में चली जाती है :विश्व के सभी महान धर्म हिन्दू, बौद्ध, ईसाई, मुस्लिम, जैन, पारसी, सिख, बहाई हमें बताते हैं कि आत्मा और शरीर में एक अत्यन्त विशेष सम्बन्ध होता है इन दोनों के मिलने से ही मानव की संरचना होती है। आत्मा और शरीर का यह सम्बन्ध केवल एक नाशवान जीवन की अवधि तक ही सीमित रहता है। जब यह समाप्त हो जाता है तो दोनों अपने-अपने उद्गम स्थान को वापस चले जाते हैं, शरीर मिट्टी में मिल जाता है और आत्मा ईश्वर के आध्यात्मिक लोक में। आत्मा आध्यात्मिक लोक से निकली हुई, ईश्वर की छवि से सृजित होकर दिव्य गुणों और स्वर्गिक विशेषताओं को धारण करने की क्षमता लिए हुए शरीर से अलग होने के बाद शाश्वत रूप से प्रगति की ओर बढ़ती रहती है। (2) सृजनहार से पुनर्मिलन दुःख या डर का नहीं वरन् आनन्द के क्षण है : (2) सृजनहार से पुनर्मिलन दुःख या डर का नहीं वरन् आनन्द के क्षण है :हम आत्मा को एक पक्षी के रूप में तथा मानव शरीर को एक पिजड़े के समान मान सकते है। इस संसार में रहते हुए

भगवान चित्रगुप्त व्रत कथा पुस्तक का भव्य विमोचन

भगवान चित्रगुप्त व्रत कथा पुस्तक का भव्य विमोचन लखनऊ, जुलाई 2023, अयोध्या के श्री धर्महरि चित्रगुप्त मंदिर में भगवान चित्रगुप्त व्रत कथा पुस्तक का भव्य विमोचन  किया गया। बलदाऊजी द्वारा संकलित तथा सावी पब्लिकेशन लखनऊ द्वारा प्रकाशित इस पुस्तक का विमोचन संत शिरोमणी श्री रमेश भाई शुक्ल द्वारा किया गया जिसमे आदरणीय वेद के शोधक श्री जगदानंद झा  जी भी उपस्थित रहै उन्होने चित्रगुप्त भगवान् पर व्यापक चर्चा की।  इस  अवसर पर कई संस्था प्रमुखो ने श्री बलदाऊ जी श्रीवास्तव को शाल पहना कर सम्मानित किया जिसमे जेo बीo चित्रगुप्त मंदिर ट्रस्ट,  के अध्यक्ष श्री दीपक कुमार श्रीवास्तव, महामंत्री अमित श्रीवास्तव कोषाध्यक्ष अनूप श्रीवास्तव ,कयस्थ संध अन्तर्राष्ट्रीय के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिनेश खरे, अ.भा.का.म के प्रदेश अध्यक्ष श्री उमेश कुमार जी एवं चित्रांश महासभा के कार्वाहक अध्यक्ष श्री संजीव वर्मा जी के अतिरिक्त अयोध्या नगर के कई सभासद भी सम्मान मे उपस्थित रहे।  कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था के अध्यक्ष दीपक श्रीवास्तव जी ने की एवं समापन महिला अध्यक्ष श्री मती प्रमिला श्रीवास्तव द्वारा किया गया। कार्यक्रम

गन्ने वाली गली बाज़ार (अमीनाबाद ) व्यापार मंडल का हुवा गठन

गन्ने वाली गली बाज़ार (अमीनाबाद ) व्यापार मंडल का हुवा गठन आज लखनऊ युवा व्यापार मंडल नगर अध्यक्ष मनीष गुप्ता एवं महामंत्री प्रियांक गुप्ता द्वारा लखनऊ अमीनाबाद स्थित प्राचीन  गन्ने वाली गली बाजार  व्यापार मंडल का गठन किया गया। समस्त व्यापारीयो ने एक जुट हो गन्ने वाली गली व्यापार मंडल के अध्यक्ष के रूप मे मोहित केसवानी, महामंत्री पद पर अंकुर गुप्ता, एवं कोषाध्यक्ष विजय त्रिपाठी तथा वरिष्ठ उपाध्यक्ष मोहम्मद तौहीद, उपाध्यक्ष मोहम्मद जलील, इरशाद एवं संगठन मंत्री पद पर सौरभ सोनकर,सनी जयसवाल, एवं मंत्री पद पर मो राजू, अमित अग्रवाल,सर्वेश साहू सक्रिय सदस्य के रूप मे मोहम्मद सलमान,शदाब,चन्दन, अभिनव गुप्ता, रिशु सोनकर,सौरना सोनकर,अंकित सोनकर का चयन किया। स्थानीय कारोबारियों के अनुसार साठ के दशक मे गन्ने वाली गली मे गन्ने  की बड़ी बाज़ार लगती थी दूर दूर से गन्ना व्यापारी गन्ने की खरीद फरोक्त करने यहा आते थे। तभी से इसका नाम गन्ने वाली गली पड़ा। वर्तमान मे कॉस्मेटिक, चूड़ी, गिफ्ट, अकोरियम, सीसा, जर्नल स्टोर की होलनसेल दुकाने है।  नगर युवा अध्यक्ष मनीष गुप्ता ने सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को व्यापार मं