Skip to main content

अपने घर के लिए विश्व स्तरीय खरीदारी का अनुभव 30,000 वर्ग फुट के होमटाउन स्टोर पर

अपने घर के लिए विश्व स्तरीय खरीदारी का अनुभव 30,000 वर्ग फुट के होमटाउन स्टोर पर

  • होमटाउन ने लखनऊ में खोला अपना दूसरा स्टोर

लखनऊ - भारत के प्रिमियम होम स्टोर होमटाउन ने लखनऊ में फैजाबाद मार्ग पर सुषमा हॉस्पिटल के सामने अपने दूसरे स्टोर का शुभारम्भ किया है| यह स्टोर 30,000 वर्ग फीट में फैला है तथा उसमें एक ही स्थान पर उच्च गुणवत्ता के फर्निचर, डेकॉर, फर्निशिंग, होमवेअर, मॉड्युलर किचन्स, मॉड्युलर वार्डरोब्ज के आकर्षक डिजाईन्स उपलब्ध हैं| स्टोर में विशिष्ट एवं सभी प्रकार के इंटेरिअर डिजाईन भी है तथा प्रोजेक्ट की कार्यवाही के लिए सर्विस डिजाईन और बिल्ड भी है जिससे ग्राहक अपने घर डिजाईन कर सकते हैं| अपने नए रिटेल  प्रारूप पर आधारित, इस स्टोर में अन्तरराष्ट्रीय शॉपिंग अनुभव के साथ विश्वस्तरीय उत्पाद उपलब्ध किए जाएंगे|

स्टोर के शुभारम्भ के अवसर पर अल्पसंख्यक कल्याण मुस्लिम वक्फ एवं हज मंत्री श्री दानिश अंसारी ने किया। उन्होंने कहा, “होमटाऊन हर घर के लिए एक प्रिमियम होम स्टोर है जहाँ ग्राहकों के लिये किफायती दरों पर घर को अधिक स्टायलिश और आरामदायी बनाने के लिए जो कुछ आवश्यक होता है, वह सब मिलता है| 

नए होमटाऊन स्टोर के फर्निचर कलेक्शन में लिविंग रूम, डायनिंग रूम, बेडरूम फर्निचर में व्यापक और विविधतापूर्ण श्रेणि प्रदान करता है जो परंपरागत से आधुनिक तक कई तरह की डिजाईन अभिरुचि को सूट होती है| यहां आपके हर दिन के स्टोरेज और व्यवस्था के लिए आवश्यक फर्निचर का भी व्यापक कलेक्शन इस उपलब्ध है|

डेकॉर और होमवेअर कलेक्शन इस श्रेणि के सर्वश्रेष्ठ हैं; जिनको इन-हाउस डिज़ाइन किया गया है 

 और सजावट, साज-सज्जा, टेबलवेयर, कांच के बने पदार्थ एवं  टेबल एक्सेंट में अंतरराष्ट्रीय ट्रेंड्स से प्रेरित है। कूकवेअर और किचन असेंशिअल्स सेक्शन बड़ा है और यहाँ आपके अंदर छुपे शेफ के लिए सब कुछ है| डेकॉर और होम फैशन के 5000 से अधिक डिजाईन्स के साथ यह स्टोर घर के हर कोने और हर अवसर के लिए कुछ विशेष प्रदान करता है|

होमटाऊन की मॉड्युलर सेवाओं में किचन्स और वार्डरोब्ज के लिए विशेष प्रकार से बनाए गए मॉड्युलर सोल्युशन्स दिए जाते हैं जहाँ ग्राहक 100 से अधिक स्टाईल्स और इन- हाउस डिजायनर्स द्वारा बनाए गए डिजाईन्स में से अपनी पसन्द चुन सकते हैं| होमटाऊन के मॉड्युलर किचन्स के इन हाऊस ब्रांड ड्युराकुसीन के साथ कम से कम 10 वर्षों की वॉरंटी मिलती है तथा नि:शुल्क सर्विस कैंप्स दिए जाते हैं| आज तक भारतभर में होमटाऊन ने सफलतापूर्वक 50000 से अधिक किचन्स डिजाईन किए हैं| ब्रांड इसके साथ डिजाईन और बिल्ड में अनुठी सेवा भी‌देता है जिससे ग्राहकों को घरों के लिए एंड टू एंड कस्टमाईज किए हुए इंटेरिअर डिजाईन और एक्जिक्युशन सोल्युशन्स मिलते हैं| ग्राहक हमारे इन- हाऊस इंटेरिअर डिजाईनर्स से भी व्यक्तिगत ढंग के डिजाईन सोल्युशन्स ले सकते हैं तथा उनकी सेवा के लिए पूरे प्रोजेक्ट के प्रबन्धन की टीम दी जाती है|

अपने अनुठे फर्निचर एक्स्चेंज प्रमोशन के साथ यह स्टोर शुरू होगा और ग्राहक अपने पुराने फर्निचर के बदले स्टोर में उपलब्ध होनेवाले नए और अद्ययावत कलेक्शन के साथ अपग्रेड कर सकेंगे| इस तरह का प्रमोशन अनुठा है और भारत में इस तरह का पहला हैं जहाँ ग्राहकों को उनके पुराने फर्निचर का बड़ा मूल्य मिलेगा और वह व्हाऊचर्स के रूप में होगा जिसे वे होमटाऊन स्टोर पर रिडीम कर सकते हैं| सभी डेकॉर और होम फैशन के शौकिनों के लिए होमवेअर की खरीदारी पर 49,900 रू. मूल्य का फ्री रॉकर चेअर दिया जाएगा तथा शॉपिंग पर फ्री व्हाऊचर्स दिए जाएंगे|

Comments

Popular posts from this blog

आत्मा अजर अमर है! मृत्यु के बाद का जीवन आनन्द एवं हर्षदायी होता है!

-आध्यात्मिक लेख  आत्मा अजर अमर है! मृत्यु के बाद का जीवन आनन्द एवं हर्षदायी होता है! (1) मृत्यु के बाद शरीर मिट्टी में तथा आत्मा ईश्वरीय लोक में चली जाती है :विश्व के सभी महान धर्म हिन्दू, बौद्ध, ईसाई, मुस्लिम, जैन, पारसी, सिख, बहाई हमें बताते हैं कि आत्मा और शरीर में एक अत्यन्त विशेष सम्बन्ध होता है इन दोनों के मिलने से ही मानव की संरचना होती है। आत्मा और शरीर का यह सम्बन्ध केवल एक नाशवान जीवन की अवधि तक ही सीमित रहता है। जब यह समाप्त हो जाता है तो दोनों अपने-अपने उद्गम स्थान को वापस चले जाते हैं, शरीर मिट्टी में मिल जाता है और आत्मा ईश्वर के आध्यात्मिक लोक में। आत्मा आध्यात्मिक लोक से निकली हुई, ईश्वर की छवि से सृजित होकर दिव्य गुणों और स्वर्गिक विशेषताओं को धारण करने की क्षमता लिए हुए शरीर से अलग होने के बाद शाश्वत रूप से प्रगति की ओर बढ़ती रहती है। (2) सृजनहार से पुनर्मिलन दुःख या डर का नहीं वरन् आनन्द के क्षण है : (2) सृजनहार से पुनर्मिलन दुःख या डर का नहीं वरन् आनन्द के क्षण है :हम आत्मा को एक पक्षी के रूप में तथा मानव शरीर को एक पिजड़े के समान मान सकते है। इस संसार में रहते हुए

लखनऊ में स्मारक समिति कर्मचारियों का जोरदार प्रदर्शन

लखनऊ में स्मारक समिति कर्मचारियों का जोरदार प्रदर्शन स्मारक कर्मचारियों ने किया कार्य बहिष्कार कर्मचारियों ने विधानसभा घेराव का किया ऐलान जानिए किन मांगों को लेकर चल रहा है प्रदर्शन लखनऊ 2 जनवरी 2024 लखनऊ में स्मारक समिति कर्मचारियों का जोरदार प्रदर्शन स्मारक कर्मचारियों ने किया कार्य बहिष्कार और कर्मचारियों ने विधानसभा घेराव का भी है किया ऐलान इनकी मांगे इस प्रकार है पुनरीक्षित वेतनमान-5200 से 20200 ग्रेड पे- 1800 2- स्थायीकरण व पदोन्नति (ए.सी.पी. का लाभ), सा वेतन चिकित्सा अवकाश, मृत आश्रित परिवार को सेवा का लाभ।, सी.पी. एफ, खाता खोलना।,  दीपावली बोनस ।

आईसीएआई ने किया वूमेन्स डे का आयोजन

आईसीएआई ने किया वूमेन्स डे का आयोजन  लखनऊ। आईसीएआई ने आज गोमतीनगर स्थित आईसीएआई भवम में इन्टरनेशनल वूमेन्स डे का आयोजन किया। कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्ज्वलन, मोटो साॅन्ग, राष्ट्रगान व सरस्वती वन्दना के साथ हुआ। शुभारम्भ के अवसर पर शाखा के सभापति सीए. सन्तोष मिश्रा ने सभी मेम्बर्स का स्वागत किया एवं प्रोग्राम की थीम ‘‘एक्सिलेन्स / 360 डिग्री’’ का विस्तृत वर्णन किया। नृत्य, गायन, नाटक मंचन, कविता एवं शायरी का प्रस्तुतीकरण सीए. इन्स्टीट्यूट की महिला मेम्बर्स द्वारा किया गया। इस अवसर पर के.जी.एम.यू की सायकाॅयट्रिक नर्सिंग डिपार्टमेन्ट की अधिकारी  देब्लीना राॅय ने ‘‘मेन्टल हेल्थ आफ वर्किंग वूमेन’’ के विषय पर अपने विचार प्रस्तुत किये। कार्यक्रम में लखनऊ शाखा के  उपसभापति एवं कोषाध्यक्ष सीए. अनुराग पाण्डेय, सचिव सीए. अन्शुल अग्रवाल, पूर्व सभापति सीए, आशीष कुमार पाठक एवं सीए. आर. एल. बाजपेई सहित शहर के लगभग 150 सीए सदस्यों ने भाग लिय।