Skip to main content

अमेज़ॉन की मुफ्त वीडियो स्ट्रीमिंग सेवा


अमेज़ॉन की मुफ्त वीडियो स्ट्रीमिंग सेवा
  • अमेज़ॉन मिनी टीवी ने भारत के सबसे बड़े साप्ताहिक कॉमेडी शो - केस तो बनता है के लिए नई जानी-मानी हस्तियों के ज़बरदस्त ख़ुलासे के साथ मनोरंजन के स्तर को ऊँचा उठाया
लखनऊ : अमेज़ॉन की मुफ्त वीडियो स्ट्रीमिंग सेवा, अमेज़ॉन मिनी टीवी ने आज नॉइस एंड कैंपस के साथ मिलकर भारत की पहली कॉमेडी की अदालत - केस तो बनता है में शामिल होने वाली बॉलीवुड की सबसे बड़ी जानी-मानी रोमांचक हस्तियों के नामों का ख़ुलासा किया। हाल ही में पेश किए गए ट्रेलर को ज़बरदस्त प्रतिक्रिया मिलने के बाद और कुछ दिन पहले पेश किए गए वरुण धवन और अनिल कपूर को शामिल करने वाले शुरुआत के एपिसोड्स के लिए, इस मुफ्त स्ट्रीमिंग सेवा ने आज आगे आनेवाली उन जानी-मानी हस्तियों के नामों का खुलासा किया है जो इस शो की शोभा में चार चाँद लगायेंगे। इनमें संजय दत्त, विक्की कौशल, शाहिद कपूर, अभिषेक बच्चन, अनन्या पांडे और चंकी पांडे, पंकज त्रिपाठी और सोनाक्षी सिन्हा शामिल हैं। इससे पहले घोषित मशहूर हस्तियों में करीना कपूर खान, सारा अली खान, रोहित शेट्टी, करण जौहर और बादशाह भी शामिल थे।

 जनता के वकील रितेश देशमुख द्वारा बॉलीवुड के शीर्ष कलाकारों को अतरंगी इल्ज़ामों से खुद को बचाने की कोशिश करते हुए देखने के रोमांचक पल आगे आने वाले हैं, जबकि वरुण शर्मा उर्फ बॉलीवुड इंसाफ स्पेशलिस्ट अपनी बेगुनाही साबित करने के लिए उनका साथ देते हैं और कुशा कपिला एक जज की के क़िरदार में होती हैं। हर हफ़्ते, मनोरंजन और जोश अपने चरम पर होगा, क्योंकि जब कोई नई जानी-मानी हस्ती इन अजीबो-ग़रीब इल्ज़ामों, ज़बरदस्त पंचलाइनों और मज़ाक-मस्ती से निपटेगी। अपने पसंदीदा सितारों को अपनी सूझ-बूझ, दिल्लगी और हाज़िर-जवाबी से अपना बचाव करते हुए सुनने के लिए अब और इंतज़ार नहीं किया जा सकता? हमारे साथ जुड़े रहें।    

“अपनी तरह के एक अनूठे शो के लिए बॉलीवुड के ज़बरदस्त कलाकारों को एक साथ लाना, केस तो बनता है हर मायने में सबसे पहला शो साबित होता है। इस शो ने हमारी सारी उम्मीदों को पूरा करते हुए शानदार शुरुआत की और हम अपने दर्शकों से मिले बेशुमार प्यार और तारीफ़ से बेहद ख़ुश हैं,” अमेज़ॉन एडवरटाइज़िंग के प्रमुख गिरीश प्रभु ने कहा। "अब इसके स्तर को और भी ऊँचा उठाने के लिए, हम बेहद ख़ास जानी-मानी हस्तियों के एक और समूह का ख़ुलासा करने में बहुत ख़ुशी हो रही है जो भारत की पहली कोर्ट रूम कॉमेडी में भाग लेंगे। भारत के सभी हिस्सों के दर्शक हर हफ्ते इस शो का मुफ्त में आनंद ले सकेंगे!”
 
बाणिजय एशिया के संस्थापक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी, दीपक धर का कहना है, “बाणिजय एशिया में हम कॉमेडियों पसंद करते हैं, लेकिन केस तो बनता है के साथ, हम एक अलग तरीके से कॉमेडी की शैली पेश कर रहे हैं। यह लोगों के चेहरों पर मुस्कान लाता है और हमारी पसंदीदा जानी-मानी हस्तियों की ओर से मनोरंजन प्रदान करता है। सीरीज के शुरुआती एपिसोड को बेहद शानदार प्रतिक्रिया मिली है।अब जबकि हमारे शो में कुछ और बॉलीवुड की कुछ और शानदार जानी-मानी हस्तियाँ मेहमानों के तौर पर शामिल हुई हैं, हमें उम्मीद है कि हम अपने मकसद में क़ामयाब होंगे, और दर्शक हमारी इस तरह की नई प्रस्तुति का दिल खोल के स्वागत करते रहेंगे जैसा कि वे अब तक करते आ रहे हैं।
 
बाणिजय एशिया द्वारा निर्मित, केस तो बनता है स्केचेज़, टॉक शो और बिना तैयारी वाली कॉमेडी का सही मिश्रण है। दर्शक हर शुक्रवार को ख़ास तौर पर अमेज़ॉन मिनी टीवी पर, जिसे आप अमेज़ॉन के शॉपिंग ऐप पा सकते हैं और फायर टीवी पर पर नए एपिसोड का मुफ्त में मज़ा ले सकते हैं।

Comments

Popular posts from this blog

आत्मा अजर अमर है! मृत्यु के बाद का जीवन आनन्द एवं हर्षदायी होता है!

-आध्यात्मिक लेख  आत्मा अजर अमर है! मृत्यु के बाद का जीवन आनन्द एवं हर्षदायी होता है! (1) मृत्यु के बाद शरीर मिट्टी में तथा आत्मा ईश्वरीय लोक में चली जाती है :विश्व के सभी महान धर्म हिन्दू, बौद्ध, ईसाई, मुस्लिम, जैन, पारसी, सिख, बहाई हमें बताते हैं कि आत्मा और शरीर में एक अत्यन्त विशेष सम्बन्ध होता है इन दोनों के मिलने से ही मानव की संरचना होती है। आत्मा और शरीर का यह सम्बन्ध केवल एक नाशवान जीवन की अवधि तक ही सीमित रहता है। जब यह समाप्त हो जाता है तो दोनों अपने-अपने उद्गम स्थान को वापस चले जाते हैं, शरीर मिट्टी में मिल जाता है और आत्मा ईश्वर के आध्यात्मिक लोक में। आत्मा आध्यात्मिक लोक से निकली हुई, ईश्वर की छवि से सृजित होकर दिव्य गुणों और स्वर्गिक विशेषताओं को धारण करने की क्षमता लिए हुए शरीर से अलग होने के बाद शाश्वत रूप से प्रगति की ओर बढ़ती रहती है। (2) सृजनहार से पुनर्मिलन दुःख या डर का नहीं वरन् आनन्द के क्षण है : (2) सृजनहार से पुनर्मिलन दुःख या डर का नहीं वरन् आनन्द के क्षण है :हम आत्मा को एक पक्षी के रूप में तथा मानव शरीर को एक पिजड़े के समान मान सकते है। इस संसार में रहते हुए

लखनऊ में स्मारक समिति कर्मचारियों का जोरदार प्रदर्शन

लखनऊ में स्मारक समिति कर्मचारियों का जोरदार प्रदर्शन स्मारक कर्मचारियों ने किया कार्य बहिष्कार कर्मचारियों ने विधानसभा घेराव का किया ऐलान जानिए किन मांगों को लेकर चल रहा है प्रदर्शन लखनऊ 2 जनवरी 2024 लखनऊ में स्मारक समिति कर्मचारियों का जोरदार प्रदर्शन स्मारक कर्मचारियों ने किया कार्य बहिष्कार और कर्मचारियों ने विधानसभा घेराव का भी है किया ऐलान इनकी मांगे इस प्रकार है पुनरीक्षित वेतनमान-5200 से 20200 ग्रेड पे- 1800 2- स्थायीकरण व पदोन्नति (ए.सी.पी. का लाभ), सा वेतन चिकित्सा अवकाश, मृत आश्रित परिवार को सेवा का लाभ।, सी.पी. एफ, खाता खोलना।,  दीपावली बोनस ।

भगवान चित्रगुप्त व्रत कथा पुस्तक का भव्य विमोचन

भगवान चित्रगुप्त व्रत कथा पुस्तक का भव्य विमोचन लखनऊ, जुलाई 2023, अयोध्या के श्री धर्महरि चित्रगुप्त मंदिर में भगवान चित्रगुप्त व्रत कथा पुस्तक का भव्य विमोचन  किया गया। बलदाऊजी द्वारा संकलित तथा सावी पब्लिकेशन लखनऊ द्वारा प्रकाशित इस पुस्तक का विमोचन संत शिरोमणी श्री रमेश भाई शुक्ल द्वारा किया गया जिसमे आदरणीय वेद के शोधक श्री जगदानंद झा  जी भी उपस्थित रहै उन्होने चित्रगुप्त भगवान् पर व्यापक चर्चा की।  इस  अवसर पर कई संस्था प्रमुखो ने श्री बलदाऊ जी श्रीवास्तव को शाल पहना कर सम्मानित किया जिसमे जेo बीo चित्रगुप्त मंदिर ट्रस्ट,  के अध्यक्ष श्री दीपक कुमार श्रीवास्तव, महामंत्री अमित श्रीवास्तव कोषाध्यक्ष अनूप श्रीवास्तव ,कयस्थ संध अन्तर्राष्ट्रीय के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिनेश खरे, अ.भा.का.म के प्रदेश अध्यक्ष श्री उमेश कुमार जी एवं चित्रांश महासभा के कार्वाहक अध्यक्ष श्री संजीव वर्मा जी के अतिरिक्त अयोध्या नगर के कई सभासद भी सम्मान मे उपस्थित रहे।  कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था के अध्यक्ष दीपक श्रीवास्तव जी ने की एवं समापन महिला अध्यक्ष श्री मती प्रमिला श्रीवास्तव द्वारा किया गया। कार्यक्रम