जे.ई.ई. मेन्स परीक्षा में सी.एम.एस. छात्रों का शानदार प्रदर्शन
लखनऊ, 10 अगस्त। अभी हाल ही में घोषित हुए ‘जे.ई.ई. मेन्स’ परीक्षा परिणाम में सी.एम.एस. छात्र रोहन चतुर्वेदी ने 99.96 परसेन्टाइल अर्जित कर लखनऊ टॉपर का खिताब अपने नाम किया है तो वहीं दूसरी ओर, देवांश बंसल ने 99.94 परसेन्टाइल, नमन मिश्रा ने 99.84 परसेन्टाइल व सूर्यांश ने 99.88 परसेन्टाइल अर्जित कर अपने मेधात्व का परचम लहरया है। ‘जे.ई.ई. मेन्स’ परीक्षा के द्वितीय चरण में सी.एम.एस. के सर्वाधिक 278 छात्र चयनित हुए हैं, जिनमें 108 छात्रों ने 90 से लेकर 99.96 परसेन्टाइल तक अंक अर्जित किए है जबकि 28 छात्रों ने 99 परसेन्टाइल से अधिक अंक अर्जित कर अपने मेधात्व का परचम लहराया है।
सी.एम.एस. संस्थापक डा. जगदीश गाँधी ने सी.एम.एस. छात्रों की शानदार सफलता पर हार्दिक प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उज्जवल भविष्य का आशीर्वाद दिया है। इस अवसर पर डा. गाँधी ने कहा कि यह उपलब्धि सी.एम.एस. के मेधावी छात्रों व विद्वान शिक्षकों के कड़े परिश्रम का प्रतिफल है, जिसने आज पूरे देश में लखनऊ का नाम रोशन किया है। डा. गाँधी ने विद्यालय की प्रधानाचार्याओं का भी हार्दिक आभार व्यक्त किया। सी.एम.एस. में आई.एस.सी. की पढ़ाई के दौरान ही छात्रों को प्रोफेशनल कोर्सो की तैयारी हेतु छात्रों को मार्गदर्शन व जरूरी संसाधन उपलब्ध कराये जाते हैं। इन्ही प्रयासों का प्रतिफल है कि विगत परीक्षा की भाँति इस परीक्षा में भी सी.एम.एस. के मेधावी छात्रों ने जे.ई.ई. मेन्स परीक्षा में सर्वाधिक छात्रों ने सफलता अर्जित की है।
Comments
Post a Comment