Skip to main content

क्या आयुष मेहरा और बरखा सिंह ‘प्लीज फाइंड अटैच्ड’ में परफेक्ट वर्क-लाइफ बैलेंस करेंगे?

क्या आयुष मेहरा और बरखा सिंह ‘प्लीज फाइंड अटैच्ड’ में परफेक्ट वर्क-लाइफ बैलेंस करेंगे? 

लखनऊ :  शौर्य और सान्या की प्यारी, मासूम कहानी के साथ दर्शकों से प्रेम और प्रशंसा पाने के बाद, अमेज़ॉन की मुफ्त वीडियो सेवा- अमेज़ॉन मिनी टीवी ने, डाइस मीडिया के बेहद लोकप्रिय शो प्लीज फाइंड अटैच्ड के तीसरे सीज़न के प्रीमियर की जानकारी दी है । मंदार कुरुंडकर द्वारा निर्देशित, इस सीरीज़ में प्रतिभाशाली अभिनेता आयुष मेहरा और बरखा सिंह ने मुख्य भूमिका निभाई है। जो लोग शुरुआत के दो सीज़न नहीं देख पाएं वो जान लें प्लीज़ फाइंड अटैच्ड के पहले दो सीज़न का प्रीमियर डाइस मीडिया पर हुआ था । 5-भाग वाले इस शो के तीसरे सीज़न का पहला एपिसोड 24 अगस्त को विशेष रूप से अमेज़ॉन शॉपिंग ऐप के मिनी-टीवी और फायर टीवी पर प्रीमियर होगा, हर बुधवार को एक नया एपिसोड रिलीज़ होगा। प्लीज फाइंड अटैच्ड के पहले दो सीज़न ने शौर्य और सान्या को ऑफिस रोमांस का पर्याय बना दिया, क्योंकि उन्होंने अपनी नेक्स्ट-डोर गर्ल / बॉय के व्यवहार के साथ दिल जीत लिया। अपने रिश्तों के विभिन्न चरणों के माध्यम से नेविगेट करते हुए, यह युवा जोड़ी अंततः व्यक्तिगत और पेशेवर रूप से एक दूसरे का सहयोग और अभिवादन करना सीखते हैं । यह लेटेस्ट सीज़न तीन गुना मनोरंजन देने का वादा करता है, जब ये मशहूर जोड़े के रूप में अपनी पहली डेट के दौरान एक विशाल कदम उठाते हुए कार्य-जीवन के संतुलन पर प्रहार करना सीखते हैं! अमेज़ॉन एडवरटाइजिंग के हेड, गिरीश प्रभु ने कहा -“अमेज़ॉन मिनी-टीवी में हम हमेशा अपने दर्शकों का मनोरंजन करने का भरपूर प्रयास करते हैं। पिछले साल हमने पॉकेट ऐसस के साथ सहयोग की घोषणा की थी, ताकि हमारी सेवा पर उनके वेब शो का रोस्टर और प्लीज़ फाइंड अटैच्ड- सीजन 3, उस दिशा में एक कदम है। दर्शकों ने इस शो के पिछले दो सीज़न को अपार प्यार दिया है, और तीसरे सीज़न की अपेक्षा काफी मजबूत है। यह हमें अमेज़ॉन मिनी-टीवी के माध्यम से इस तरह के सम्मोहक और संबंधित आख्यानों को हमारे देश के हर कोने तक ले जाने के लिए प्रेरित करता है। शौर्य और सान्या ऑन- स्क्रीन, तीसरी बार विशेष रूप से अमेज़ॉन मिनी टीवी पर 24 अगस्त के बाद अपना जादू बिखेरने के लिए तैयार हैं । ”

डाइस मीडिया के स्टूडियो हेड विद्युत भंडारी ने कहा, "यह एक ऐसा शो है जो हमने प्लेटफार्म पर एक मिनी-सीरीज़ के रूप में शुरू किया और अपार प्रशंसा प्राप्त की, इसे और भी अधिक लोकप्रियता हासिल हुई जब हमने पिछले साल सीज़न 2 लॉन्च किया था। डाइस मीडिया में हमने हमेशा वास्तविक जीवन के अनुभवों पर निर्मित सम्मोहक कथाएं बनाना सुनिश्चित किया है जो हमारे दर्शकों को अपनी ज़िन्दगी से जोड़े रखता है। प्लीज फाइंड अटैच्ड के पिछले 2 सीज़न के साथ कार्यस्थल में लम्बे समय तक महत्वाकांक्षाओं के आधार को स्थापित करते हुए, सीज़न 3 यह दिखाएगा कि कैसे शौर्य और सान्या अपने-अपने करियर पर फोकस करते हुए एक साथ क्वालिटी टाइम बिताने का प्रयास करते हैं। हमें विश्वास है कि अमेज़ॉन मिनी-टीवी जैसे भरोसेमंद पार्टनर के साथ, यह सीज़न दर्शकों के दिलों में जगह बना लेगा।” प्लीज़ फाइंड अटैच्ड -सीज़न 3, 24 अगस्त से विशेष रूप से अमेज़ॉन शॉपिंग ऐप के अमेज़ॉन मिनी-टीवी पर स्ट्रीम होगा ।

Comments

Popular posts from this blog

आत्मा अजर अमर है! मृत्यु के बाद का जीवन आनन्द एवं हर्षदायी होता है!

-आध्यात्मिक लेख  आत्मा अजर अमर है! मृत्यु के बाद का जीवन आनन्द एवं हर्षदायी होता है! (1) मृत्यु के बाद शरीर मिट्टी में तथा आत्मा ईश्वरीय लोक में चली जाती है :विश्व के सभी महान धर्म हिन्दू, बौद्ध, ईसाई, मुस्लिम, जैन, पारसी, सिख, बहाई हमें बताते हैं कि आत्मा और शरीर में एक अत्यन्त विशेष सम्बन्ध होता है इन दोनों के मिलने से ही मानव की संरचना होती है। आत्मा और शरीर का यह सम्बन्ध केवल एक नाशवान जीवन की अवधि तक ही सीमित रहता है। जब यह समाप्त हो जाता है तो दोनों अपने-अपने उद्गम स्थान को वापस चले जाते हैं, शरीर मिट्टी में मिल जाता है और आत्मा ईश्वर के आध्यात्मिक लोक में। आत्मा आध्यात्मिक लोक से निकली हुई, ईश्वर की छवि से सृजित होकर दिव्य गुणों और स्वर्गिक विशेषताओं को धारण करने की क्षमता लिए हुए शरीर से अलग होने के बाद शाश्वत रूप से प्रगति की ओर बढ़ती रहती है। (2) सृजनहार से पुनर्मिलन दुःख या डर का नहीं वरन् आनन्द के क्षण है : (2) सृजनहार से पुनर्मिलन दुःख या डर का नहीं वरन् आनन्द के क्षण है :हम आत्मा को एक पक्षी के रूप में तथा मानव शरीर को एक पिजड़े के समान मान सकते है। इस संसार में रहते हुए

भगवान चित्रगुप्त व्रत कथा पुस्तक का भव्य विमोचन

भगवान चित्रगुप्त व्रत कथा पुस्तक का भव्य विमोचन लखनऊ, जुलाई 2023, अयोध्या के श्री धर्महरि चित्रगुप्त मंदिर में भगवान चित्रगुप्त व्रत कथा पुस्तक का भव्य विमोचन  किया गया। बलदाऊजी द्वारा संकलित तथा सावी पब्लिकेशन लखनऊ द्वारा प्रकाशित इस पुस्तक का विमोचन संत शिरोमणी श्री रमेश भाई शुक्ल द्वारा किया गया जिसमे आदरणीय वेद के शोधक श्री जगदानंद झा  जी भी उपस्थित रहै उन्होने चित्रगुप्त भगवान् पर व्यापक चर्चा की।  इस  अवसर पर कई संस्था प्रमुखो ने श्री बलदाऊ जी श्रीवास्तव को शाल पहना कर सम्मानित किया जिसमे जेo बीo चित्रगुप्त मंदिर ट्रस्ट,  के अध्यक्ष श्री दीपक कुमार श्रीवास्तव, महामंत्री अमित श्रीवास्तव कोषाध्यक्ष अनूप श्रीवास्तव ,कयस्थ संध अन्तर्राष्ट्रीय के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिनेश खरे, अ.भा.का.म के प्रदेश अध्यक्ष श्री उमेश कुमार जी एवं चित्रांश महासभा के कार्वाहक अध्यक्ष श्री संजीव वर्मा जी के अतिरिक्त अयोध्या नगर के कई सभासद भी सम्मान मे उपस्थित रहे।  कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था के अध्यक्ष दीपक श्रीवास्तव जी ने की एवं समापन महिला अध्यक्ष श्री मती प्रमिला श्रीवास्तव द्वारा किया गया। कार्यक्रम

गन्ने वाली गली बाज़ार (अमीनाबाद ) व्यापार मंडल का हुवा गठन

गन्ने वाली गली बाज़ार (अमीनाबाद ) व्यापार मंडल का हुवा गठन आज लखनऊ युवा व्यापार मंडल नगर अध्यक्ष मनीष गुप्ता एवं महामंत्री प्रियांक गुप्ता द्वारा लखनऊ अमीनाबाद स्थित प्राचीन  गन्ने वाली गली बाजार  व्यापार मंडल का गठन किया गया। समस्त व्यापारीयो ने एक जुट हो गन्ने वाली गली व्यापार मंडल के अध्यक्ष के रूप मे मोहित केसवानी, महामंत्री पद पर अंकुर गुप्ता, एवं कोषाध्यक्ष विजय त्रिपाठी तथा वरिष्ठ उपाध्यक्ष मोहम्मद तौहीद, उपाध्यक्ष मोहम्मद जलील, इरशाद एवं संगठन मंत्री पद पर सौरभ सोनकर,सनी जयसवाल, एवं मंत्री पद पर मो राजू, अमित अग्रवाल,सर्वेश साहू सक्रिय सदस्य के रूप मे मोहम्मद सलमान,शदाब,चन्दन, अभिनव गुप्ता, रिशु सोनकर,सौरना सोनकर,अंकित सोनकर का चयन किया। स्थानीय कारोबारियों के अनुसार साठ के दशक मे गन्ने वाली गली मे गन्ने  की बड़ी बाज़ार लगती थी दूर दूर से गन्ना व्यापारी गन्ने की खरीद फरोक्त करने यहा आते थे। तभी से इसका नाम गन्ने वाली गली पड़ा। वर्तमान मे कॉस्मेटिक, चूड़ी, गिफ्ट, अकोरियम, सीसा, जर्नल स्टोर की होलनसेल दुकाने है।  नगर युवा अध्यक्ष मनीष गुप्ता ने सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को व्यापार मं