काया ने लखनऊ में एक और नया क्लिनिक खोलकर भारत में अपना विस्तार किया
- भारत के अग्रणी स्किनकेयर एवं सबसे बड़े डर्मेटोलॉजिस्ट नेटवर्क इनेबल्ड ब्रांड ने लखनऊ में अपना दूसरा क्लिनिक लॉन्च किया
लखनऊ, 4 अगस्त, 2022ः भारत का अग्रणी स्किनकेयर एवं सबसे बड़ा डर्मेटोलॉजिस्ट नेटवर्क इनेबल्ड ब्रांड, काया लखनऊ के गोमती नगर में नए क्लिनिक का लॉन्च करके अपनी ऑफलाईन पहुँच का विस्तार कर रहा है। हलवासिया हाउस में पहले क्लिनिक के लॉन्च के बाद इस षहर में यह काया का दूसरा क्लिनिक है। लगभग 1700 वर्गफीट में फैला यह नया क्लिनिक इस शहर में काया के ग्राहक आधार में वृद्धि करेगा। काया अपने समावेशी सौंदर्य सिद्धांत की ओर अपनी प्रतिबद्धता का विस्तार कर रहा है, और हर किसी को अपने अंदर की खूबसूरती तलाशने में समर्थ बना रहा है। ब्रांड के उद्देश्यपरक मंत्र, ‘‘ब्यूटीफुल इज़ यू’’ के साथ काया अपने स्किन-फ्लुएंसर्स, डर्मेटोलॉजिस्ट्स के माध्यम से ग्राहकों को अपनी अद्वितीय जरूरतों के अनुरूप उपयुक्त उत्पाद व सेवाएं खोजने में मदद करने के लिए ज्यादा पर्सनलाईज़ेशन प्रस्तुत कर रहा है। इस संगठन ने अपने क्लिनिक्स (डर्मैट्स को आपकी स्किन के संपूर्ण विश्लेषण में मदद करने के लिए) और डी2सी वेबसाईट में डी365 इंटीग्रेशन और आर्टिफिशियल इंटैलिजेंस टूल की सुविधा दी है, जिसकी मदद से स्वयं विश्लेषण और मशीन लर्निंग पर आधारित समाधानों के परामर्श प्राप्त किए जा सकते हैं। इस नए लॉन्च के बारे में राजीव नायर, ग्रुप सीईओ - काया ने कहा, ‘‘काया अपने समय से आगे रहा है और लगभग दो दशकों से भारत में खूबसूरत और सेहतमंद त्वचा का वाहक है। हमारे ग्राहकों के लिए सेवाओं में निरंतर सुधार काया के सिद्धांत का महत्वपूर्ण हिस्सा है। काया का समुदाय लगातार बढ़ रहा है और हमारा उद्देश्य उनकी रुचि, गुणवत्ता व समावेशन के स्तरों की मांग को पूरा करना है। युवा ग्राहकों को ‘अपनी सर्वश्रेष्ठ खूबसूरती’ तलाशने के लिए विकल्प चुनने की स्वतंत्रता देकर ही भविष्य में उनके लिए उपयोग बना जा सकता है। यह समावेशी होने के बारे में है। यह व्यक्तिगत बनने के बारे में है और यह ‘यू डू यू’ की संस्कृति का विकास करने के बारे में है।’’काया भारत को खूबसूरत बनाने के अगले चरण के लिए तैयार है। 19 सालों से हम खूबसूरती में सबसे अभिनव, अत्याधुनिक समाधानों के लिए सर्वश्रेष्ठ विकल्प हैं। लगातार विकसित होते हुए उद्योग में भारत में गहराई तक अपना विस्तार करना देश के प्रति हमारी प्रतिबद्धता और जिम्मेदारी है।
Comments
Post a Comment