लखनऊ की 5 टीमों के चुनाव के लिए तय किए गए प्रभारी
- अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल उत्तर प्रदेश युवा उद्योग व्यापार मंडल एवं महिला इकाई लखनऊ की इकाइयों के गठन के लिए चुनाव हेतु संगठन द्वारा प्रभारियों को चुना गया राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप बंसल की उपस्थिति में हुई बैठक
- नवनियुक्त पुलिस आयुक्त से मिले व्यापारी
लखनऊ- अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल उत्तर प्रदेश युवा उद्योग व्यापार मंडल एवं महिला इकाई लखनऊ की इकाइयों के गठन के लिए चुनाव हेतु संगठन द्वारा प्रभारियों को चुना गया राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप बंसल की उपस्थिति में हुई बैठक में लखनऊ के पदाधिकारियों ने प्रभारियों का चयन किया लखनऊ जिले के लिए संजय गुप्ता, पतंजलि सिंह, मलखान सिंह यादव, ललित सक्सेना, मनीष अग्रवाल, अनुराधा जयसवाल, लखनऊ महानगर के लिए प्रभात गर्ग, अनुज गौतम, राजीव कक्कड़, मोहम्मद सलीम, जितेन कनौजिया, आदर्श अग्रवाल, शब्बीर अहमद, राजेश अग्रवाल, युवा उद्योग व्यापार मंडल लखनऊ के लिए अश्वन वर्मा, दीपेश गुप्ता, शुभम मौर्य, रितेश अग्रवाल, महिला इकाई के लिए बीनू मिश्रा, मृदुला भार्गव, सुनीता आर्य, कजरा निगम का चुनाव किया गया सभी से लखनऊ की 9 विधानसभाओं में जिले और महानगर के स्तर पर संपर्क करके इकाइयों को बनाने और चुनाव करने का अधिकार दिया गया। अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश मीडिया प्रभारी सुरेश छबलानी,संगठन के पूर्व कार्यवाहक अध्यक्ष जावेद बैग, आकाश गौतम ने बताया कि इन प्रभारियों के साथ आज राजधानी लखनऊ के नवनियुक्त पुलिस आयुक्त के साथ राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप बंसल जी के नेतृत्व में भेंट की गई।
प्रतिनिधिमंडल में अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य प्रदीप अग्रवाल, उत्तर प्रदेश ईट भट्ठा एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेश अग्रवाल, हजरतगंज के प्रभारी प्रभात गर्ग, एल्डिको प्रभारी आरके मिश्रा, निशातगंज से विपिन अग्रवाल प्रमुख रहे।
Comments
Post a Comment