Skip to main content

रोस्‍ट्री कॉफी हाउस ने लखनऊ में नया आउटलेट शुरू किया

रोस्‍ट्री कॉफी हाउस ने लखनऊ में नया आउटलेट शुरू किया

  • नवाबों के शहर में पारी की शुरुआत के साथ रोस्‍ट्री कॉफी हाउस ने एक और उपलब्धि जोड़ी

लखनऊ, 06 जुलाई, 2022:लोकप्रिय फैमिली कैफे चेन - रोस्‍ट्री कॉफी हाउस ने सांस्‍कृतिक तौर पर समृद्ध विरासत शहर, नवाबों की नगरी लखनऊ में अपना चौथा कैफे खोलने की घोषणा की है। यह नया कैफे गोमती नगर रेलवे स्‍टेशन के नज़दीक खोला गया है जबकि इससे पहले, रोस्‍ट्री कॉफी हाउस भारतीय मूल की बेहतरीन कॉफी से हैदराबाद, कोलकाता और दिल्‍ली/एनसीआर में कॉफी कद्रदानों को लुभाता रहा है। भारत के बागानों में उगने वाली कॉफी से तैयार इस ब्रैंड का मकसद सिंगल एस्‍टेट स्‍पेश्‍यलिटी कॉफी की पेशकश कर‘क्रॉप-टू-कप’अनुभव प्रदान करना है।

 रोस्‍ट्री कॉफी हाउस की सज्‍जा में मेहराबें, चैकर्ड फ्लोर्स, ओपन कोर्टयार्ड्स और हरियाली प्रमुख हैं। इन खूबियों को लखनऊ यूनिट में भी शामिल किया गया है। करीब 8000 वर्ग फुट क्षेत्रफल में खुले इस कैफे में लार्जर दैन लाइफ का अहसास आपको वाकई खुशनुमा बनाएगा। इंटीरियर को कुदरती रूप से हवादार बनाया गया है ताकि कैफे हर सीज़न में आरामदायक रहे। स्‍टाफ को उम्‍दा और स्‍तरीय सेवाएं प्रदान करने के लिहाज़ से प्रशिक्षित किया गया है, साथ ही, बुजुर्गों और बच्‍चों के साथ आने वाले ग्राहकों की खास देखभाल के लिहाज़ से भी उन्‍हें तैयार किया गया है। आपको जानकर हैरानी होगी कि यह उन गिने-चुने कैफे में से है जिनमें एक फीडिंग रूम की भी व्‍यवस्‍था की गई है।

निशांत सिन्‍हाँ द्वारा स्‍थापित रोस्‍ट्री कॉफी हाउस दरअसल, भारतीय कॉफी को विश्‍वमंच पर पहुंचाने की पहल है। इस कैफे चेन का सफर हैदराबाद में 2017 में खुले पहले आउटलेट के साथ शुरू हुआ, जल्‍द ही कोलकाता (2019) में दूसरा और दिल्‍ली (एनसीआर) (2021) में तीसरा आउटलेट खुला। यह रोस्‍ट्री कॉफी हाउस के लिए खास साल है जबकि जुलाई 2022 में इसके सफर के पांच साल पूरे हो रहे हैं। यानि, रोस्‍ट्री कॉफी हाउस के पास जश्‍न मनाने के एक नहीं बल्कि पांच शानदार कारण हैं और देश के पांच अनूठे क्षेत्रों की शानदार संस्‍कृति और अलग-अलग खूबियों की पृष्‍ठभूमि में यह जश्‍न जारी रहेगा।

इस जीरो-वेस्‍ट ब्रैंड में देश के अलग-अलग कॉफी एस्‍टेट्स जैसे मंदलखान एस्‍टेट, सलवारा एस्‍टेट, थोगारिहुंकल एस्‍टेट, मॉनसून मालाबार (बैस्‍ट-सैलिंग) से कॉफी आती है और यह फ्रैंच प्रेस, ऐरो-प्रेस, पोर-ओवर, साइफन तथा अन्‍य तकनीकों से तैयार की जाती है। इनकी कॉफी पेशकश में कई दिलचस्‍प मिश्रण जैसे कि मसालों, फलों के जूस, आइसक्रीम आदि से तैयार कॉफी कॉन्‍कॉक्‍शंस भी शामिल हैं।

कैफे के मैन्‍यू में अमेरिकन, कॉन्‍टीनेंटल, इटालियन का जोरदार मिश्रण शामिल है और इसकी स्‍पेशल लिस्‍ट को कॉफी के वे कद्रदान पसंद करेंगे जो अपनी सेहत को लेकर सजग रहते हैं!

लखनऊ में रोस्‍ट्री कॉफी हाउस के लॉन्‍च पर टिप्‍पणी करते हुए निशांत ने कहा, ''हम लखनऊ में रोस्‍ट्री कॉफी हाउस के लॉन्‍च पर बेहद रोमांचित हैं। सच तो यह है कि हम यहां लोगों का स्‍वागत करने, उनसे मिलने-जुलने और सर्व करने के लिए उत्‍सुक हैं। लखनऊ शहर ने दुनिया को आवभगत और पाककला के नुस्‍खे सिखाए हैं। शहर सदियों से उम्‍दा खानपान और लज्‍़ज़तदार पेश के लिए जाना जाता है। संक्षेप में कहें तो हमें आपका प्‍यार चाहिए। हम चाहते हैं कि लखनऊ शहर में यह कैफे आप सभी का पसंदीदा अड्डा बनकर उभरे।''

उन्‍होंने कहा, ''जब हमने 2017 में अपने सफर की शुरुआत की थी तो किसान हमें नहीं जानते थे। दूसरे स्‍टार्टअप्‍स की तरह, हमारी शुरुआत भी नन्‍हे कदमों के साथ हुई थी। और किसान तो थोक में कारोबार करने के लिए जाने जाते हैं। लेकिन उन्‍होंने हम पर भरोसा जताया और हमें अपनी पैदावार देने में रुचि दिखायी। यदि उस समय उन्‍होंने हमें सपोर्ट नहीं किया होता तो आज हम वहां नहीं होते जहां अब हैं। हम अपने ब्रैंड के विकास के हर चरण में में उन्‍हें याद रखते हैं। हम ऐसा सिस्‍टम तैार करना चाहते हैं जिसके माध्‍यम से उन्‍हें अधिक लाभ दिला सकें। हम साल में उनके पास कई बार जाते हैं और उनसे बातचीत कर उनकी जरूरतों को समझने का प्रयास करते हैं, उनके सपनों को महसूस करना चाहते हैं और यह जानने की कोशिश करते हैं कि कॉफी उद्योग को लेकर उनकी सोच कैसी है। हमारे इन दौरों में उनके बागानों के दौरे और फसलों की क्‍वालिटी की जांच भी शामिल होती है।''

 हैदराबाद, कोलकाताऔर नोएडा से मिले जबर्दस्‍त रिस्‍पॉन्‍स के बारे में निशांत ने बताया, ''रोस्‍ट्री कॉफी हाउस को इन तीनों शहरों में शानदार प्रतिक्रियाएं मिली हैं और हम ग्राहकों के आभारी हैं। हम उनके इस प्‍यार को बेहद गंभीरता से लेते हैं। उनके इस स्‍नेह ने हमें हर दिन पहले से बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रेरित किया है। बतौर ब्रैंड, हमें यह मालूम है कि हमारी कामयाबी हमारी बेहतरीन क्‍वालिटी की कॉफी, फूड, सर्विस और हमारे कैफे हाउसों के माहौल पर निर्भर करती है। कुल-मिलाकर, रोस्‍ट्री कॉफी हाउस एक अनूठा अनुभव है और हम अपने मेहमानों के लिए इस अनुभव को और बेहतर बनाने के लिए हमेशा प्रयासरत रहते हैं।''

अब हमें लखनऊ के कॉफी कद्रदानों से भी ऐसा ही रिस्‍पॉन्‍स मिलने का इंतज़ार है।

Comments

Popular posts from this blog

आत्मा अजर अमर है! मृत्यु के बाद का जीवन आनन्द एवं हर्षदायी होता है!

-आध्यात्मिक लेख  आत्मा अजर अमर है! मृत्यु के बाद का जीवन आनन्द एवं हर्षदायी होता है! (1) मृत्यु के बाद शरीर मिट्टी में तथा आत्मा ईश्वरीय लोक में चली जाती है :विश्व के सभी महान धर्म हिन्दू, बौद्ध, ईसाई, मुस्लिम, जैन, पारसी, सिख, बहाई हमें बताते हैं कि आत्मा और शरीर में एक अत्यन्त विशेष सम्बन्ध होता है इन दोनों के मिलने से ही मानव की संरचना होती है। आत्मा और शरीर का यह सम्बन्ध केवल एक नाशवान जीवन की अवधि तक ही सीमित रहता है। जब यह समाप्त हो जाता है तो दोनों अपने-अपने उद्गम स्थान को वापस चले जाते हैं, शरीर मिट्टी में मिल जाता है और आत्मा ईश्वर के आध्यात्मिक लोक में। आत्मा आध्यात्मिक लोक से निकली हुई, ईश्वर की छवि से सृजित होकर दिव्य गुणों और स्वर्गिक विशेषताओं को धारण करने की क्षमता लिए हुए शरीर से अलग होने के बाद शाश्वत रूप से प्रगति की ओर बढ़ती रहती है। (2) सृजनहार से पुनर्मिलन दुःख या डर का नहीं वरन् आनन्द के क्षण है : (2) सृजनहार से पुनर्मिलन दुःख या डर का नहीं वरन् आनन्द के क्षण है :हम आत्मा को एक पक्षी के रूप में तथा मानव शरीर को एक पिजड़े के समान मान सकते है। इस संसार में रहते हुए

लखनऊ में स्मारक समिति कर्मचारियों का जोरदार प्रदर्शन

लखनऊ में स्मारक समिति कर्मचारियों का जोरदार प्रदर्शन स्मारक कर्मचारियों ने किया कार्य बहिष्कार कर्मचारियों ने विधानसभा घेराव का किया ऐलान जानिए किन मांगों को लेकर चल रहा है प्रदर्शन लखनऊ 2 जनवरी 2024 लखनऊ में स्मारक समिति कर्मचारियों का जोरदार प्रदर्शन स्मारक कर्मचारियों ने किया कार्य बहिष्कार और कर्मचारियों ने विधानसभा घेराव का भी है किया ऐलान इनकी मांगे इस प्रकार है पुनरीक्षित वेतनमान-5200 से 20200 ग्रेड पे- 1800 2- स्थायीकरण व पदोन्नति (ए.सी.पी. का लाभ), सा वेतन चिकित्सा अवकाश, मृत आश्रित परिवार को सेवा का लाभ।, सी.पी. एफ, खाता खोलना।,  दीपावली बोनस ।

आईसीएआई ने किया वूमेन्स डे का आयोजन

आईसीएआई ने किया वूमेन्स डे का आयोजन  लखनऊ। आईसीएआई ने आज गोमतीनगर स्थित आईसीएआई भवम में इन्टरनेशनल वूमेन्स डे का आयोजन किया। कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्ज्वलन, मोटो साॅन्ग, राष्ट्रगान व सरस्वती वन्दना के साथ हुआ। शुभारम्भ के अवसर पर शाखा के सभापति सीए. सन्तोष मिश्रा ने सभी मेम्बर्स का स्वागत किया एवं प्रोग्राम की थीम ‘‘एक्सिलेन्स / 360 डिग्री’’ का विस्तृत वर्णन किया। नृत्य, गायन, नाटक मंचन, कविता एवं शायरी का प्रस्तुतीकरण सीए. इन्स्टीट्यूट की महिला मेम्बर्स द्वारा किया गया। इस अवसर पर के.जी.एम.यू की सायकाॅयट्रिक नर्सिंग डिपार्टमेन्ट की अधिकारी  देब्लीना राॅय ने ‘‘मेन्टल हेल्थ आफ वर्किंग वूमेन’’ के विषय पर अपने विचार प्रस्तुत किये। कार्यक्रम में लखनऊ शाखा के  उपसभापति एवं कोषाध्यक्ष सीए. अनुराग पाण्डेय, सचिव सीए. अन्शुल अग्रवाल, पूर्व सभापति सीए, आशीष कुमार पाठक एवं सीए. आर. एल. बाजपेई सहित शहर के लगभग 150 सीए सदस्यों ने भाग लिय।