लखनऊ में इंटरनेशनल स्तर के सलून एकेडमी का शुभारंभ
लखनऊ 6 July 2022 . लखनऊ में इंटरनेशनल स्तर के सैलून एकेडमी की शुरुआत हुई है । शुभश्री स्किन क्लीनिक और भाग्यश्री सैलून एंड एकेडमी का शुभारंभ जाने माने कलाकार अभिमन्यु दवे और अभिनेत्री दलजीत कौर ने किया । भाग्यश्री एकेडमी में महिलाओं को ब्यूटी टिप्स तो दी ही जाएगी साथ ही साथ स्किन के लिहाज से मेकअप की सुविधा भी दी जायेगी । इस मौके पर सलून का उद्घाटन करने पहुंचे अनिरुद्ध दवे और दलजीत कौर ने कहा कि राजधानी लखनऊ में यह पहला इंटरनेशनल स्तर का सैलून है हरिया मेकअप के हर तरह की सुविधा मौजूद है तो है एकेडमी की संस्थापक भाग्यश्री और शुभश्री ने बताया कि लखनऊ में यह अपनी तरह का पहला सैलून एकेडमी है जिसमें मेकअप से लेकर स्किन सुरक्षा तक की सुविधा दी जा रही है
Comments
Post a Comment