Skip to main content

‘तेरे बिना जिया जाए ना‘ के सेट पर रोमिल चैधरी ने की अंजलि तत्रारी से शरारत!

‘तेरे बिना जिया जाए ना‘ के सेट पर रोमिल चैधरी ने की अंजलि तत्रारी से शरारत!

ज़ी टीवी के पाॅपुलर शो ‘तेरे बिना जिया जाए ना‘ ने अपनी शुरुआत से ही अपनी दिलचस्प और रोमांचक कहानी के साथ दर्शकों को अपनी सीट से बांध लिया है। यह शो क्रिशा चतुर्वेदी (अंजलि तत्रारी) और देवराज सिंह राठौर (अविनेश रेखी) की ज़िंदगी में झांकता है, और हमें कहना पड़ेगा कि उनकी असाधारण और रहस्यमयी प्रेम कहानी ने दर्शकों का दिल जीत लिया है। हालांकि हाल के कुछ ट्विस्ट्स और टन्र्स ने दर्शकों को बांध लिया है। जहां हवेली में कुछ रहस्यमय स्थितियां बन रही हैं और कुछ भुतहा घटनाएं हो रही हैं, वहीं क्रिशा बड़े मुश्किल दौर से गुजर रही हैं। इतना ही नहीं, अंजलि तत्रारी को भूतों से बहुत डर लगता है और ऐसे में उनके लिए इन सीक्वेंस की शूटिंग करना और कठिन हो गया है!

असल में इस एक्ट्रेस को भूतों से इतना डर लगता है कि वो कभी अकेले डरावनी फिल्में नहीं देखती हैं और जब तक वो सो ना जाएं तब तक हमेशा लाइट चालू रखती हैं। उनके भूतों के डर के बारे में जानने के बाद सेट पर सभी लोग उन्हें घोस्ट मास्क पहनकर चिढ़ाते हैं और उन्हें डराने की कोशिश करते हैं। हालांकि रोमिल चैधरी की एक शरारत ने तो सचमुच उन्हें इतना डरा दिया कि वो बहुत देर तक तो अपने मेकअप रूम में भी नहीं गई। असल में रोमिल ने एक बार अंजलि के मेकअप रूम की लाइट बंद कर दी थी और एक स्पीकर से कुछ डरावनी आवाजें बजाई थीं। इतना ही नहीं, जब अंजलि मेकअप रूम से बाहर भागने की कोशिश कर रही थीं, तो उनके सामने सफेद साड़ी पहने एक शख्स खड़ा था, जिन्हें देखकर वो बुरी तरह डर गईं। दरअसल क्रिशा घबराहट में यह समझ ही नहीं पाईं कि उस गेट अप में रोमिल चैधरी ही थे। और वो चीखते हुए दौड़ पड़ीं और बाकी सभी लोग खिलखिलाकर हंस पड़े!

अंजलि तत्रारी ने बताया, ‘‘मुझे हमेशा से भूतों और डरावनी जगहों से डर लगता है, हालांकि मुझे हॉरर फिल्में देखना बहुत अच्छा लगता है। मैं बताना चाहूंगी कि जब हम ‘तेरे बिना जिया जाए ना‘ के लिए हाल ही में कुछ हॉरर सीक्वेंस की शूटिंग कर रहे थे, तो सेट का माहौल बड़ा डरावना था। जहां अविनेश रेखी मेरा हौसला बढ़ाते थे, वहीं रोमिल ने मुझसे शरारत की और मुझे वाकई डरा दिया। असल में वो देर रात का शूट था और जब मैं तैयार हो रही थी, तब अचानक मेरे मेकअप रूम की लाइट चली गई। मैंने कुछ अजीब आवाजें भी सुनीं और जब मुझे बहुत डर लगने लगा, तो मैं वहां से बाहर भागने लगी। हालांकि रोमिल भूत की तरह पोशाक पहनकर अंदर आए और मुझे बहुत डरा दिया। मुझे लगा मेरा सबसे भयानक डर मेरे सामने आ गया है और मैं इतनी जोर से चीखी कि आसपास के सभी लोगों ने मेरी भी आवाज सुन ली होगी। जब मैंने सबकी हंसी सुनी, तो मैं समझ गई कि यह एक शरारत थी।‘‘

जहां रोमिल की शरारत के कारण अंजलि अकेले अपने मेकअप रूम में जाने से डरती हैं, वहीं इस शो में जया मां और वामिका, क्रिशा के लिए जाल बिछाने में व्यस्त हैं। यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या वो अपनी शातिर योजना को अंजाम दे पाएंगी और क्या वे उसे देवराज से अलग कर पाएंगी? या फिर क्रिशा उनके इरादों पर पानी फेर देगी?

आगे क्या होगा जानने के लिए देखिए ‘तेरे बिना जिया जाए ना‘, हर सोमवार से शुक्रवार रात 10ः30 बजे, सिर्फ ज़ी टीवी पर!

Comments

Popular posts from this blog

आत्मा अजर अमर है! मृत्यु के बाद का जीवन आनन्द एवं हर्षदायी होता है!

-आध्यात्मिक लेख  आत्मा अजर अमर है! मृत्यु के बाद का जीवन आनन्द एवं हर्षदायी होता है! (1) मृत्यु के बाद शरीर मिट्टी में तथा आत्मा ईश्वरीय लोक में चली जाती है :विश्व के सभी महान धर्म हिन्दू, बौद्ध, ईसाई, मुस्लिम, जैन, पारसी, सिख, बहाई हमें बताते हैं कि आत्मा और शरीर में एक अत्यन्त विशेष सम्बन्ध होता है इन दोनों के मिलने से ही मानव की संरचना होती है। आत्मा और शरीर का यह सम्बन्ध केवल एक नाशवान जीवन की अवधि तक ही सीमित रहता है। जब यह समाप्त हो जाता है तो दोनों अपने-अपने उद्गम स्थान को वापस चले जाते हैं, शरीर मिट्टी में मिल जाता है और आत्मा ईश्वर के आध्यात्मिक लोक में। आत्मा आध्यात्मिक लोक से निकली हुई, ईश्वर की छवि से सृजित होकर दिव्य गुणों और स्वर्गिक विशेषताओं को धारण करने की क्षमता लिए हुए शरीर से अलग होने के बाद शाश्वत रूप से प्रगति की ओर बढ़ती रहती है। (2) सृजनहार से पुनर्मिलन दुःख या डर का नहीं वरन् आनन्द के क्षण है : (2) सृजनहार से पुनर्मिलन दुःख या डर का नहीं वरन् आनन्द के क्षण है :हम आत्मा को एक पक्षी के रूप में तथा मानव शरीर को एक पिजड़े के समान मान सकते है। इस संसार में रहते हुए

भगवान चित्रगुप्त व्रत कथा पुस्तक का भव्य विमोचन

भगवान चित्रगुप्त व्रत कथा पुस्तक का भव्य विमोचन लखनऊ, जुलाई 2023, अयोध्या के श्री धर्महरि चित्रगुप्त मंदिर में भगवान चित्रगुप्त व्रत कथा पुस्तक का भव्य विमोचन  किया गया। बलदाऊजी द्वारा संकलित तथा सावी पब्लिकेशन लखनऊ द्वारा प्रकाशित इस पुस्तक का विमोचन संत शिरोमणी श्री रमेश भाई शुक्ल द्वारा किया गया जिसमे आदरणीय वेद के शोधक श्री जगदानंद झा  जी भी उपस्थित रहै उन्होने चित्रगुप्त भगवान् पर व्यापक चर्चा की।  इस  अवसर पर कई संस्था प्रमुखो ने श्री बलदाऊ जी श्रीवास्तव को शाल पहना कर सम्मानित किया जिसमे जेo बीo चित्रगुप्त मंदिर ट्रस्ट,  के अध्यक्ष श्री दीपक कुमार श्रीवास्तव, महामंत्री अमित श्रीवास्तव कोषाध्यक्ष अनूप श्रीवास्तव ,कयस्थ संध अन्तर्राष्ट्रीय के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिनेश खरे, अ.भा.का.म के प्रदेश अध्यक्ष श्री उमेश कुमार जी एवं चित्रांश महासभा के कार्वाहक अध्यक्ष श्री संजीव वर्मा जी के अतिरिक्त अयोध्या नगर के कई सभासद भी सम्मान मे उपस्थित रहे।  कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था के अध्यक्ष दीपक श्रीवास्तव जी ने की एवं समापन महिला अध्यक्ष श्री मती प्रमिला श्रीवास्तव द्वारा किया गया। कार्यक्रम

गन्ने वाली गली बाज़ार (अमीनाबाद ) व्यापार मंडल का हुवा गठन

गन्ने वाली गली बाज़ार (अमीनाबाद ) व्यापार मंडल का हुवा गठन आज लखनऊ युवा व्यापार मंडल नगर अध्यक्ष मनीष गुप्ता एवं महामंत्री प्रियांक गुप्ता द्वारा लखनऊ अमीनाबाद स्थित प्राचीन  गन्ने वाली गली बाजार  व्यापार मंडल का गठन किया गया। समस्त व्यापारीयो ने एक जुट हो गन्ने वाली गली व्यापार मंडल के अध्यक्ष के रूप मे मोहित केसवानी, महामंत्री पद पर अंकुर गुप्ता, एवं कोषाध्यक्ष विजय त्रिपाठी तथा वरिष्ठ उपाध्यक्ष मोहम्मद तौहीद, उपाध्यक्ष मोहम्मद जलील, इरशाद एवं संगठन मंत्री पद पर सौरभ सोनकर,सनी जयसवाल, एवं मंत्री पद पर मो राजू, अमित अग्रवाल,सर्वेश साहू सक्रिय सदस्य के रूप मे मोहम्मद सलमान,शदाब,चन्दन, अभिनव गुप्ता, रिशु सोनकर,सौरना सोनकर,अंकित सोनकर का चयन किया। स्थानीय कारोबारियों के अनुसार साठ के दशक मे गन्ने वाली गली मे गन्ने  की बड़ी बाज़ार लगती थी दूर दूर से गन्ना व्यापारी गन्ने की खरीद फरोक्त करने यहा आते थे। तभी से इसका नाम गन्ने वाली गली पड़ा। वर्तमान मे कॉस्मेटिक, चूड़ी, गिफ्ट, अकोरियम, सीसा, जर्नल स्टोर की होलनसेल दुकाने है।  नगर युवा अध्यक्ष मनीष गुप्ता ने सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को व्यापार मं