Skip to main content

कुल्हाड़ियां लहराने वाले लार्जर दैन लाइफ हीरो- थोर और शमशेरा साथ आए!

कुल्हाड़ियां लहराने वाले लार्जर दैन लाइफ हीरो- थोर और शमशेरा साथ आए!

लखनऊ, 06 जुलाई 2022, रणबीर कपूर और क्रिस हेम्सवर्थ दोनों ही बहुप्रतीक्षित ईवेंट फिल्मों- शमशेरा और थोर: लव एंड थंडर के लिए कुल्हाड़ियां लहराने वाले लार्जर दैन लाइफ सर्वगुणसंपन्न नायकों की भूमिका बड़े पर्दे पर निभा रहे हैं। रणबीर और क्रिस दोनों की भारत में बड़ी अपील है और फिलहाल एक ऐसा घटनाक्रम हुआ है, जो इन दोनों अभिनेताओं के प्रशंसकों को रोमांचित कर देगा!

 डिस्ट्रीब्यूशन के वाइस-प्रेसीडेंट रोहन मल्होत्रा ने खुलासा किया, "शमशेरा और थोर: लव एंड थंडर इस महीने रिलीज होने जा रही दो सबसे बड़ी ईवेंट फिल्में हैं। दोनों फिल्मों को कुल्हाड़ियां लहराने वाले लार्जर दैन लाइफ हीरो रखने पर गर्व है, जिनके बारे में सभी चर्चा कर रहे हैं। पूरे भारत के इग्जीबीटर शमशेरा को दर्शकों की तरफ से मिल रहे जोरदार रिएक्शन से उत्साहित हैं और बिग स्क्रीन के इस चमत्कार को बड़े से बड़े पर्दे पर देखने को लेकर फिल्म प्रेमियों के बीच एक दीवानगी पैदा हो गई है।“

उन्होंने आगे बताया, “वाईआरएफ सिनेमाघरों में सीजन की इस सबसे बहुप्रतीक्षित हिंदी फिल्म का ट्रेलर एक ऐसी सही फिल्म के साथ पेश करना चाहता था, जिसने प्रशंसकों और दर्शकों को वाकई सम्मोहित किया हो। इसलिए ऐसी रणनीति तैयार करने के लिए हमें ज्यादा दिमाग नहीं लगाना पड़ा, जहां सीजन की बहुप्रतीक्षित अंग्रेजी फिल्म थोर: लव एंड थंडर देखते वक्त सिने-प्रेमियों को शमशेरा का ट्रेलर दिखाना तय किया गया!”

 अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए रोहन कहते हैं, “इस संबंध में यशराज फिल्म्स पूरे भारत के प्रमुख इग्जीबीटर्स के साथ सहयोग कर रहा है। हमें पूरी उम्मीद है कि थोर: लव एंड थंडर की रिलीज वाले वीकेंड में लोगों के बीच जबरदस्त बातचीत सुनने को मिलेगी, क्योंकि वे शमशेरा की नई सिनेमाई दुनिया भी देखेंगे, जिसे स्टाइलिश फिल्ममेकर करण मल्होत्रा ने बड़े पर्दे के लिए रचा है।”

 ब्लॉकबस्टर संजू देने के चार साल बाद बड़े पर्दे पर उतरने जा रहे रणबीर को संजय दत्त के खिलाफ खड़ा किया गया है, जो शमशेरा में एक दुष्ट, निर्दयी, ठंडे दिल से बुरे काम करने वाली ताकत शुद्ध सिंह की भूमिका निभा रहे हैं। संजय दत्त विरुद्ध रणबीर कपूर के समीकरण ने शमशेरा को बड़े पर्दे पर जरूर देखने लायक एंटरटेनर बना दिया है

 शमशेरा की कहानी काज़ा नामक काल्पनिक शहर में सेट की गई है, जहाँ निर्दयी दबंग सरदार शुद्ध सिंह ने एक लड़ाका कबीले को अपना गुलाम बनाकर कैद कर रखा है और उन्हें प्रताड़ित कर रहा है। यह ऐसे शख्स की दास्तान है जो गुलाम बन गया, एक गुलाम जो लीडर बन गया और फिर अपने कबीले का एक लीजेंड बन गया। वह अपने लोगों की आजादी और स्वाभिमान के लिए बिना थके हुए संघर्ष करता है। उसी का नाम है- शमशेरा!

इस हाई-ऑक्टेन, एड्रेनालाईन-पंपिंग एंटरटेनर की पृष्ठभूमि में 1800 वाले दौर का भारतीय हार्टलैंड है। फिल्म का बड़ा दावा यह है कि शमशेरा की भूमिका निभाने वाले रणबीर कपूर को इस रूप में पहले कभी नहीं देखा गया! संजय दत्त कास्टिंग की इस विशाल हलचल के बीच रणबीर के कट्टर-दुश्मन की भूमिका निभा रहे हैं। रणबीर के साथ उनकी टक्कर देखने लायक होगी, क्योंकि वे बड़ी निर्ममता के साथ एक-दूसरे का खूंखार तरीके से पीछा करते हैं।

 यह एक्शन एक्स्ट्रावैगांजा आदित्य चोपड़ा द्वारा प्रोड्यूस की गई है तथा 22 जुलाई, 2022 को हिंदी, तमिल और तेलुगु में रिलीज होने जा रही है।

Comments

Popular posts from this blog

आत्मा अजर अमर है! मृत्यु के बाद का जीवन आनन्द एवं हर्षदायी होता है!

-आध्यात्मिक लेख  आत्मा अजर अमर है! मृत्यु के बाद का जीवन आनन्द एवं हर्षदायी होता है! (1) मृत्यु के बाद शरीर मिट्टी में तथा आत्मा ईश्वरीय लोक में चली जाती है :विश्व के सभी महान धर्म हिन्दू, बौद्ध, ईसाई, मुस्लिम, जैन, पारसी, सिख, बहाई हमें बताते हैं कि आत्मा और शरीर में एक अत्यन्त विशेष सम्बन्ध होता है इन दोनों के मिलने से ही मानव की संरचना होती है। आत्मा और शरीर का यह सम्बन्ध केवल एक नाशवान जीवन की अवधि तक ही सीमित रहता है। जब यह समाप्त हो जाता है तो दोनों अपने-अपने उद्गम स्थान को वापस चले जाते हैं, शरीर मिट्टी में मिल जाता है और आत्मा ईश्वर के आध्यात्मिक लोक में। आत्मा आध्यात्मिक लोक से निकली हुई, ईश्वर की छवि से सृजित होकर दिव्य गुणों और स्वर्गिक विशेषताओं को धारण करने की क्षमता लिए हुए शरीर से अलग होने के बाद शाश्वत रूप से प्रगति की ओर बढ़ती रहती है। (2) सृजनहार से पुनर्मिलन दुःख या डर का नहीं वरन् आनन्द के क्षण है : (2) सृजनहार से पुनर्मिलन दुःख या डर का नहीं वरन् आनन्द के क्षण है :हम आत्मा को एक पक्षी के रूप में तथा मानव शरीर को एक पिजड़े के समान मान सकते है। इस संसार में रहते हुए

भगवान चित्रगुप्त व्रत कथा पुस्तक का भव्य विमोचन

भगवान चित्रगुप्त व्रत कथा पुस्तक का भव्य विमोचन लखनऊ, जुलाई 2023, अयोध्या के श्री धर्महरि चित्रगुप्त मंदिर में भगवान चित्रगुप्त व्रत कथा पुस्तक का भव्य विमोचन  किया गया। बलदाऊजी द्वारा संकलित तथा सावी पब्लिकेशन लखनऊ द्वारा प्रकाशित इस पुस्तक का विमोचन संत शिरोमणी श्री रमेश भाई शुक्ल द्वारा किया गया जिसमे आदरणीय वेद के शोधक श्री जगदानंद झा  जी भी उपस्थित रहै उन्होने चित्रगुप्त भगवान् पर व्यापक चर्चा की।  इस  अवसर पर कई संस्था प्रमुखो ने श्री बलदाऊ जी श्रीवास्तव को शाल पहना कर सम्मानित किया जिसमे जेo बीo चित्रगुप्त मंदिर ट्रस्ट,  के अध्यक्ष श्री दीपक कुमार श्रीवास्तव, महामंत्री अमित श्रीवास्तव कोषाध्यक्ष अनूप श्रीवास्तव ,कयस्थ संध अन्तर्राष्ट्रीय के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिनेश खरे, अ.भा.का.म के प्रदेश अध्यक्ष श्री उमेश कुमार जी एवं चित्रांश महासभा के कार्वाहक अध्यक्ष श्री संजीव वर्मा जी के अतिरिक्त अयोध्या नगर के कई सभासद भी सम्मान मे उपस्थित रहे।  कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था के अध्यक्ष दीपक श्रीवास्तव जी ने की एवं समापन महिला अध्यक्ष श्री मती प्रमिला श्रीवास्तव द्वारा किया गया। कार्यक्रम

गन्ने वाली गली बाज़ार (अमीनाबाद ) व्यापार मंडल का हुवा गठन

गन्ने वाली गली बाज़ार (अमीनाबाद ) व्यापार मंडल का हुवा गठन आज लखनऊ युवा व्यापार मंडल नगर अध्यक्ष मनीष गुप्ता एवं महामंत्री प्रियांक गुप्ता द्वारा लखनऊ अमीनाबाद स्थित प्राचीन  गन्ने वाली गली बाजार  व्यापार मंडल का गठन किया गया। समस्त व्यापारीयो ने एक जुट हो गन्ने वाली गली व्यापार मंडल के अध्यक्ष के रूप मे मोहित केसवानी, महामंत्री पद पर अंकुर गुप्ता, एवं कोषाध्यक्ष विजय त्रिपाठी तथा वरिष्ठ उपाध्यक्ष मोहम्मद तौहीद, उपाध्यक्ष मोहम्मद जलील, इरशाद एवं संगठन मंत्री पद पर सौरभ सोनकर,सनी जयसवाल, एवं मंत्री पद पर मो राजू, अमित अग्रवाल,सर्वेश साहू सक्रिय सदस्य के रूप मे मोहम्मद सलमान,शदाब,चन्दन, अभिनव गुप्ता, रिशु सोनकर,सौरना सोनकर,अंकित सोनकर का चयन किया। स्थानीय कारोबारियों के अनुसार साठ के दशक मे गन्ने वाली गली मे गन्ने  की बड़ी बाज़ार लगती थी दूर दूर से गन्ना व्यापारी गन्ने की खरीद फरोक्त करने यहा आते थे। तभी से इसका नाम गन्ने वाली गली पड़ा। वर्तमान मे कॉस्मेटिक, चूड़ी, गिफ्ट, अकोरियम, सीसा, जर्नल स्टोर की होलनसेल दुकाने है।  नगर युवा अध्यक्ष मनीष गुप्ता ने सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को व्यापार मं