बलरामपुर चिकित्सालय लखनऊ में रक्तदाता सम्मान समारोह का आयोजन
लखनऊ : बलरामपुर चिकित्सालय लखनऊ में दिनांक 12 जुलाई को रक्तदाता सम्मान समारोह का आयोजन किया गया ! जिस में रक्तदान करने वाले रक्त दाताओं को स्मृति चिन्ह तथा प्रमाण पत्र प्रदान कर उन्हें सम्मानित किया गया ! इस अवसर पर डॉक्टर रमेश गोयल निदेशक बलरामपुर हॉस्पिटल, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक बलरामपुर डॉक्टर जी पी गुप्ता, अधीक्षक डॉ हिमांशु चतुर्वेदी, प्रभारी रक्तकोश डॉक्टर अरविंद कुमार उपस्थित रहे! इस अवसर पर ऑल इंडिया पायमे इंसानियत फोरम के चौधरी मोहम्मद शफीक को स्मृति चिन्ह और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया! कार्यक्रम को संबोधित करते हुए निदेशक डॉ रमेश गोयल ने कहा कि रक्तदान करना एक पुनीत कार्य है ! इस कार्य के संबंध में मैं पायमे इंसानियत फोरम को धन्यवाद अर्पित करता हूं, जिसने समय-समय पर रक्तदान करके बड़ी तादाद में लोगों को जीवन दान देने का कार्य किया है! उन्होंने कहा कि इस कार्य के लिए फोरम की जितनी सराहना की जाए कम है ! उन्होंने कहा हमारे रक्तदान करने से किसी को जीवनदान प्राप्त हो जाये ये हमारे लिए सौभाग्य की बात है !
Comments
Post a Comment