शुभम सोती मेमोरियल ट्रस्ट ने सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान कर मनाया अपना १२वा स्थापना दिवस
लखनऊ, शुभम सोती मेमोरियल ट्रस्ट ने अपने १२वे स्थापना दिवस पर उतरेठिया चाहहय पर सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाया। अभियान में लोगो को को सड़क सुरक्षा व यातायात नियमो की जानकारी दी गयी व कुछ नियमो का मौके पर पालन कराया गया । रात्रि में वाहन चालकों को वाहन चलाने में थोड़ी कठिनाई होती है। कभी कभी वाहनों की टेल लाइट ख़राब हनी क कारण वाहन ठीक से दिखाई नहीं देते। इस सन्दर्भ में शुभम सोती फाउंडेशन के उपाध्यक्ष श्री आशुतोष सोती ने बैटरी रिक्शा व साइकिल रिक्शा पर रेडियम स्टीकर लगाने का कार्यक्रम बनाया। कार्यक्रम का प्रारम्भ कार्यक्रम के मुख्या अथिति श्री अतुल कुमार सिंह, ट्रैफिक इंस्पेक्टर ने किया। श्री अतुल कुमार सिंह ने बैटरी रिक्शा के चारो ओर रेडियम स्टीकर लगाया व यातायात नियमो का पालन करने का निवेदन किया, कार्यक्रम की अवधि में ट्रैफिक सब इंस्पेक्टर शैलेंद्र कुमार शर्मा , ट्रैफिक हेड कांस्टेबल और चंद्र भूषण कांस्टेबल और शुभम सोती फाउंडेशन के उपध्यक्ष श्री अनवारुल अब्बासी और उनकी टीम ने यातायात पुलिस के साथ मिलकर यातायात को संचालित किया। कार्यक्रम में हीरोमोटो कॉर्प के श्री सुमित मिश्रा, सेफ्टी मैनेजर ने हेलमेट क्यों आवश्यक होता है और ISI मार्क हेलमेट कैसे पहचाने की जानकारी दी
कार्यक्रम के अंत में हेरोमोटो कॉर्प p5 motors के सौजन्य से कुछ हेलमेट वितरक किये गए।
Comments
Post a Comment