लखनऊ , विनम्र खण्ड गोमती नगर स्थित लखनऊ पब्लिक कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज में डिग्री वितरण समारोह आयोजित किया गया । समारोह के मुख्य अतिथि डॉ0 शकुंतला मिश्रा पुनर्वास राष्ट्रीय विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ राणा कृष्ण पाल सिंह थे। डिग्री वितरण समारोह में बैच 2014-2017, 2015 - 2018, 2016 - 2019 और 2017 - 2020 में उत्तीर्ण हुए बच्चो को अंगवस्त्र देकर डिग्री प्रदान की गई। मुख्य अतिथि डॉ राणा कृष्णा पाल सिंह ने सभी बच्चों को उनके उज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी । इस अवसर पर निदेशक गरिमा सिंह, प्रधानाचार्य डॉ0 अनिल सिंह, डीन डॉ0 लक्ष्मी शंकर अवस्थी, शिक्षक समुदाय एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
-आध्यात्मिक लेख आत्मा अजर अमर है! मृत्यु के बाद का जीवन आनन्द एवं हर्षदायी होता है! (1) मृत्यु के बाद शरीर मिट्टी में तथा आत्मा ईश्वरीय लोक में चली जाती है :विश्व के सभी महान धर्म हिन्दू, बौद्ध, ईसाई, मुस्लिम, जैन, पारसी, सिख, बहाई हमें बताते हैं कि आत्मा और शरीर में एक अत्यन्त विशेष सम्बन्ध होता है इन दोनों के मिलने से ही मानव की संरचना होती है। आत्मा और शरीर का यह सम्बन्ध केवल एक नाशवान जीवन की अवधि तक ही सीमित रहता है। जब यह समाप्त हो जाता है तो दोनों अपने-अपने उद्गम स्थान को वापस चले जाते हैं, शरीर मिट्टी में मिल जाता है और आत्मा ईश्वर के आध्यात्मिक लोक में। आत्मा आध्यात्मिक लोक से निकली हुई, ईश्वर की छवि से सृजित होकर दिव्य गुणों और स्वर्गिक विशेषताओं को धारण करने की क्षमता लिए हुए शरीर से अलग होने के बाद शाश्वत रूप से प्रगति की ओर बढ़ती रहती है। (2) सृजनहार से पुनर्मिलन दुःख या डर का नहीं वरन् आनन्द के क्षण है : (2) सृजनहार से पुनर्मिलन दुःख या डर का नहीं वरन् आनन्द के क्षण है :हम आत्मा को एक पक्षी के रूप में तथा मानव शरीर को एक पिजड़े के समान मान सकते है। इस संसार में रहते ...
Comments
Post a Comment