- मुस्लिम वेल्फ़ेयर सोसायटी द्वारा आर्थिक रूप से कमज़ोर लोगों की लड़कियों की शादी कराने का अभियान जारी, राज्य मंत्रियों ने शिरक़त कर दुल्हा-दुल्हन को आशीर्वाद दिया
लखनऊ, 22मई 2022 रविवार, मुस्लिम वेल्फ़ेयर सोसायटी के तत्वावधान में आर्थिक रूप से कमज़ोर लोगों की लड़कियों की शादी पिछ्ले कई वर्षों से करायी जा रही है जिसमें दुलहन को सारा सामान देकर रूख़्सत किया जाता सोशल वेल्फ़ेयर एवं कल्चरल एक्टीवीज़ कमेटी की देखरेख में आज तीन शादियां करायी गयी जिसमें शहर के सम्मानित बुद्धिजीवी एवं धर्म गुरुओं के अतिरिक्त बहुत बड़ी तादाद में लोगों ने शिरक़त कर दुल्हा-दुल्हन को आशीर्वाद दिया।
आज के सामूहिक विवाह में उ0प्र0 सरकार के राज्य मंत्री माननीय श्री दानिश आज़ाद अंसारी एवं माननीय श्री नानक चन्द लखवानी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए ।
सोशल वेल्फ़ेयर एवं कल्चरल एक्टीवीज़ कमेटी के चेयरमैन श्री ख़ालिद इस्लाम एवं सचिव श्री मुर्तज़ा अली ने दोनों अतिथियों का शाल उढ़ाकर स्वागत किया उसके बाद सोसायटी के अध्यक्ष श्री क़ाज़ी अहमद रज़ा उपाध्यक्ष श्री मोहम्मद साबिर खान, शाहिद सिद्दीकी सईद आरिफ़, मुस्तक़ीम अहमद सिद्दीक़ी, अनवर अली एवं मो0शाद ने बुकें देकर स्वागत किया गया स्वागत के अगली कड़ी में सोशल वेल्फ़ेयर एवं कल्चरल एक्टीवीज़ कमेटी के पदाधिकारियों श्री अयाज़ अहमद, शेख़ अफ़ज़ाल अहमद सिद्दीक़ी, मो0आमिर ख़ान, ज़ाहिद रज़ा, अनवर सईद सिद्दीक़ी, बशीर खान एवं आमिर क़िदवाई ने माला तथा गुलाब की कली देकर अभिनन्दन किया ।
स्वागत के उपरांत दोनों मंत्रियों ने मस्जिद में ग़रीबों के उत्थान के लिए किये जा रहे कार्यों को देखा तथा मस्जिद की लाइब्रेरी में पढ़ रहे छात्रों से कुछ प्रश्न भी किये तथा उन्हें आशीर्वाद दिया ,मस्जिद में बग़ैर किसी भेदभाव के सभी धर्मों के लोगों की मदद के लिये भूरि -भूरि प्रशंसा करते हुए कहा कि यह मस्जिद एक मिसाल है।अंत में दोनों मंत्रियों ने दुल्हा-दुल्हन को शाल उढ़ाकर आशीर्वाद दिया ।मौलाना सालेह ने निकाह पढ़ाकर मुल्क़ में ख़ुशहाली और अमन की दुआ कर आयोजन का समापन कराया ।
Comments
Post a Comment