यूपी टिम्बर एसोसिएशन ईद,परशुराम जयंती व अक्षय तृतीया की दी बधाई
- आपसी भाईचारे के दम पर देश हुआ था आज़ाद - मोहनीश त्रिवेदी
लखनऊ, दिनांक 4 मई 2022 को उत्तर प्रदेश टिम्बर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष मोहनीश त्रिवेदी व प्रदेश सलाहकार आसिम मार्शल ने आज ईद, परशुराम जयंती व अक्षय तृतीया की सभी प्रदेशवासियों को बधाई दी। मोहनीश त्रिवेदी ने बताया कि जहां एक तरफ संगठन के पदाधिकारियों ने ईदगाह में सभी मुस्लिम भाइयों को ईद की बधाई दी वहीं प्रदेश कार्यालय शास्त्री नगर में परशुराम जी की तस्वीर पर माल्यार्पण कर के परशुराम जयंती मनाई। मोहनीश त्रिवेदी ने कहा कि भारत की दुनिया में पहचान हिन्दू मुस्लिम सिख ईसाई की आपसी एकता है जिसके दम पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों ने मिल कर इस देश को आज़ाद करवाया था इसी भाईचारे को किसी भी कीमत पर बचाए रखना होगा। आसिम मार्शल ने बताया कि आज संगठन के सदस्य श्री स्वामी सारंग जी के साथ मौलाना हमिबदुल हसन,शिया मौलाना कलबे जवाद, शिया धर्मगुरु मौलाना यासुफ अब्बास जी के आवास पर ईद मिलने गए व सभी ने मिल कर देश में अमन चैन कायम रखने की दुआ की। इस दौरान साथ में संगठन के प्रदेश महामंत्री नदीम अहमद,प्रदेश सचिव रज्जन खान,रूप यादव,विधि सलाहकार शिवम् पांडेय, सौरभ पाण्डेय,फ़राज़ खान,राशिद भाई, अख्तर खान सहित दर्जनों पदाधिकारीगण मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment