Skip to main content

एन पी टी आई ने किया डा०अंबेडकर रत्न अवॉर्ड समारोह का शानदार आयोजन

एन पी टी आई ने किया डा०अंबेडकर रत्न अवॉर्ड समारोह का शानदार आयोजन

  • भारतीय समन्वय संगठन लक्ष्य की महिला पदाधिकारियों के साथ ही समाजसेवियों और पत्रकारों को किया सम्मानित

लखनऊ। न्यूज़पेपर ट्रस्ट ऑफ इंडिया(NPTI) द्वारा डॉक्टर बी० आर० अंबेडकर रत्न अवार्ड  समारोह का आयोजन उर्दू अकैडमी सभागार गोमती नगर लखनऊ में किया गया। समारोह की अध्यक्षता फखरुद्दीन अली कमेटी के चेयरमैन अतहर सगीर तूरज जैदी ने की।समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में अशोक कुमार, विशेष सचिव, विधानसभा उत्तर प्रदेश तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में वरिष्ठ लेखक सुल्तान शाकिर हाशमी, वरिष्ठ अधिवक्ता उच्च न्यायालय सलाहुद्दीन शीबू एडवोकेट, वरिष्ठ पत्रकार अब्दुल वहीद, राजेंद्र गौतम,वरिष्ठ पत्रकार जुबेर अहमद मौजूद थे। एन पी टी आई के प्रदेश अध्यक्ष वकास वारसी ने सभी अतिथियों का जोरदार स्वागत किया।

कार्यक्रम का संचालक सलाउद्दीन शीबू एडवोकेट ने किया। समारोह का आगाज एनपीटीआई के राष्टीय अध्यक्ष नजम एहसान के स्वागत भाषण से हुआ। समारोह में सबसे पहले लक्ष्य की महिला कमांडर रेखा आर्य, रजनी सोलंकी, मुन्नी बौद्ध, शारदा अशोक सहित लगभग 40 महिला कमांडरों को डॉक्टर बीआर रत्न से सम्मानित किया गया। समारोह में शामिल अतिथियों में अशोक कुमार, सुल्तान शाकिर हाशमी, अब्दुल वहीद, सलाहुद्दीन सीबू, जुबेर अहमद, आरिफ मुकीम, तनवीर सिद्दीकी,कुदरत उल्ला, राजेंद्र गौतम,शाहिद सिद्दीकी, सीमाब नकवी,डी पी शुक्ला,शहजादे कलीम, सीरी,नावेद शिकोह, हुमायूं चौधरी,इस्लाम खान, फैसल मुजीब, मो. सिद्दिक, हेमंत कृष्ण, मिश्बाहुदीन अंसारी,अनवर आलम,मुस्ताक बेग,सबीहुल हसन,इमरान कुरैशी,अरुण श्रीवास्तव,फिरोज खान, अवधेश सोनकर, अमरजीत कुरील कुरैशी, मो जीशान आदि को भी अंबेडकर मिशन में उत्कृष्ट सेवाओं के लिए अंबेडकर रत्न अवॉर्ड से नवाजा गया।इस अवसर पर मुख्य अतिथि अशोक कुमार ने कहा कि मेरे जीवन के सप्ताह का पहला दिन रविवार डॉ आंबेडकर के मिशन के लिए समर्पित है।उन्होंने अनुसूचित जाति के लोगों को दलित शब्द से संबोधित किए जाने की संवैधानिकता पर भी सवाल उठाया।विशिष्ट अतिथि सलाहुद्दीन शीबू ने कहा कि डॉ आंबेडकर किसी समाज की तरक्की को उस समाज की महिलाओं की तरक्की से देखते थे। डॉक्टर अंबेडकर ने मनुस्मृति सिर्फ इसलिए नहीं जलाई थी कि वह अनुसूचित जाति विरोधी थी बल्कि महिला विरोधी भी थी डॉक्टर अंबेडकर ने संविधान के अनुच्छेद 14 और 16 में महिलाओं को समान अधिकार दिए एवं समान मताधिकार भी दिया। सुल्तान शाकिर हाशमी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि मुसलमानों में बहुत निम्न स्तर पर कुछ फिरकेवाराना मसले पर मतभेद जरूर हैं लेकिन कॉमन मुद्दों पर सभी मुसलमान एक हैं और अनुसूचित जाति के लोगों के साथ मिलकर बाबा साहब के मिशन को पूरा करने में बढ़-चढ़कर सहयोग करते रहेंगे।इस अवसर पर अब्दुल वहीद ने कहा कि इस तरह के आयोजन से समाज में सराहनीय सेवा करते रहे लोगों विशेषकर महिलाओं को बल मिलता है।इसलिए ज्यादा से ज्यादा इस तरह के कार्यक्रम होना चाहिए और विशेषकर अनुसूचित जाति की वो महिलाऐ जो डॉ आंबेडकर के मिशन को पूरा करने में तन मन धन से सहयोग कर रही हैं उनका उत्साहवर्धन होना चाहिए।

अंत में तूरज जैदी ने सभी अतिथियों का शुक्रिया अदा करने के साथ कहा कि हमें धर्म जाति क्षेत्र की भावनाओं से उठकर हिंदुस्तान और हिंदुस्तान में रहने वाले सभी लोगों की तरक्की के लिए काम करना होगा यही डॉक्टर अंबेडकर को सच्ची श्रद्धांजलि होगी।

Comments

Popular posts from this blog

आत्मा अजर अमर है! मृत्यु के बाद का जीवन आनन्द एवं हर्षदायी होता है!

-आध्यात्मिक लेख  आत्मा अजर अमर है! मृत्यु के बाद का जीवन आनन्द एवं हर्षदायी होता है! (1) मृत्यु के बाद शरीर मिट्टी में तथा आत्मा ईश्वरीय लोक में चली जाती है :विश्व के सभी महान धर्म हिन्दू, बौद्ध, ईसाई, मुस्लिम, जैन, पारसी, सिख, बहाई हमें बताते हैं कि आत्मा और शरीर में एक अत्यन्त विशेष सम्बन्ध होता है इन दोनों के मिलने से ही मानव की संरचना होती है। आत्मा और शरीर का यह सम्बन्ध केवल एक नाशवान जीवन की अवधि तक ही सीमित रहता है। जब यह समाप्त हो जाता है तो दोनों अपने-अपने उद्गम स्थान को वापस चले जाते हैं, शरीर मिट्टी में मिल जाता है और आत्मा ईश्वर के आध्यात्मिक लोक में। आत्मा आध्यात्मिक लोक से निकली हुई, ईश्वर की छवि से सृजित होकर दिव्य गुणों और स्वर्गिक विशेषताओं को धारण करने की क्षमता लिए हुए शरीर से अलग होने के बाद शाश्वत रूप से प्रगति की ओर बढ़ती रहती है। (2) सृजनहार से पुनर्मिलन दुःख या डर का नहीं वरन् आनन्द के क्षण है : (2) सृजनहार से पुनर्मिलन दुःख या डर का नहीं वरन् आनन्द के क्षण है :हम आत्मा को एक पक्षी के रूप में तथा मानव शरीर को एक पिजड़े के समान मान सकते है। इस संसार में रहते हुए

लखनऊ में स्मारक समिति कर्मचारियों का जोरदार प्रदर्शन

लखनऊ में स्मारक समिति कर्मचारियों का जोरदार प्रदर्शन स्मारक कर्मचारियों ने किया कार्य बहिष्कार कर्मचारियों ने विधानसभा घेराव का किया ऐलान जानिए किन मांगों को लेकर चल रहा है प्रदर्शन लखनऊ 2 जनवरी 2024 लखनऊ में स्मारक समिति कर्मचारियों का जोरदार प्रदर्शन स्मारक कर्मचारियों ने किया कार्य बहिष्कार और कर्मचारियों ने विधानसभा घेराव का भी है किया ऐलान इनकी मांगे इस प्रकार है पुनरीक्षित वेतनमान-5200 से 20200 ग्रेड पे- 1800 2- स्थायीकरण व पदोन्नति (ए.सी.पी. का लाभ), सा वेतन चिकित्सा अवकाश, मृत आश्रित परिवार को सेवा का लाभ।, सी.पी. एफ, खाता खोलना।,  दीपावली बोनस ।

भगवान चित्रगुप्त व्रत कथा पुस्तक का भव्य विमोचन

भगवान चित्रगुप्त व्रत कथा पुस्तक का भव्य विमोचन लखनऊ, जुलाई 2023, अयोध्या के श्री धर्महरि चित्रगुप्त मंदिर में भगवान चित्रगुप्त व्रत कथा पुस्तक का भव्य विमोचन  किया गया। बलदाऊजी द्वारा संकलित तथा सावी पब्लिकेशन लखनऊ द्वारा प्रकाशित इस पुस्तक का विमोचन संत शिरोमणी श्री रमेश भाई शुक्ल द्वारा किया गया जिसमे आदरणीय वेद के शोधक श्री जगदानंद झा  जी भी उपस्थित रहै उन्होने चित्रगुप्त भगवान् पर व्यापक चर्चा की।  इस  अवसर पर कई संस्था प्रमुखो ने श्री बलदाऊ जी श्रीवास्तव को शाल पहना कर सम्मानित किया जिसमे जेo बीo चित्रगुप्त मंदिर ट्रस्ट,  के अध्यक्ष श्री दीपक कुमार श्रीवास्तव, महामंत्री अमित श्रीवास्तव कोषाध्यक्ष अनूप श्रीवास्तव ,कयस्थ संध अन्तर्राष्ट्रीय के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिनेश खरे, अ.भा.का.म के प्रदेश अध्यक्ष श्री उमेश कुमार जी एवं चित्रांश महासभा के कार्वाहक अध्यक्ष श्री संजीव वर्मा जी के अतिरिक्त अयोध्या नगर के कई सभासद भी सम्मान मे उपस्थित रहे।  कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था के अध्यक्ष दीपक श्रीवास्तव जी ने की एवं समापन महिला अध्यक्ष श्री मती प्रमिला श्रीवास्तव द्वारा किया गया। कार्यक्रम