- अप्रैल के तीसरे सप्ताह में यूपी में होगी शूटिंग
लखनऊ, 15 अप्रैल 2022। बीसवीं सदी में एक ओर मनुष्य अल्ट्रा मॉडर्न बनने की ओर अग्रसर है, वहीं दूसरी ओर समाज मे कई प्रकार की कुरीतियां अभी भी व्याप्त हैं, ऐसे में हिन्दी फीचर फिल्म "प्रेम धर्म" समाज में व्याप्त कुरीतियों पर सीधे प्रहार करती नजर आएगी, जिसकी शूटिंग राजधानी लखनऊ सहित उत्तर प्रदेश के अन्य स्थानों पर होगी। इस बात की जानकारी फिल्म के निर्माता संजय सक्सेना ने आज राजधानी में पत्रकारों को दी।
उन्होने बताया कि यह फ़िल्म आरक्षण का विरोध भी करती है, साथ ही धर्म में व्याप्त ऊंच नीच को खत्म करने का एक मजबूत सन्देश देती है। ओम साईं फिल्म प्रोडक्शन के बैनर तले बनने जा रही हिन्दी फीचर फिल्म "प्रेम धर्म" की शूटिंग इसी माह अप्रैल के तीसरे सप्ताह में लखनऊ सहित उत्तर प्रदेश के विभिन्न ग्रामीण इलाकों में की जाएगी।
संजय सक्सेना ने बताया की फिल्म में विहान सिंह, तमन्ना अरोरा, रमेश गोयल, हेमंत बिरजे, राज मल्होत्रा, दीपक वर्मा, तबस्सुम, गिनीलाल सालुंके जैसे अन्य अभिनेता अपने अभिनय का जलवा बिखेरते नजर आएंगे। इस रियलिस्टिक फिल्म का निर्देशन संजीव त्रिगुणायत कर रहे हैं।
उन्होने बताया कि फिल्म का संगीत संगीतकार दिलीप सेन के संगीत निर्देशन में तैयार किया गया है। फिल्म के लेखक उमा शंकर मौर्य ,डायलॉग भरत गौर और स्क्रीन प्ले संजीव त्रिगुणायत का हैं। फिल्म के पी.आर. ओ अखिलेश सिंह हैं।
Comments
Post a Comment