गोल्फ सिटी स्थित सी.एम.एस. के नये कैम्पस का हुआ भव्य उद्घाटन
लखनऊ, 12 अप्रैल। गोल्फ सिटी स्थित सिटी मोन्टेसरी स्कूल के नवीन कैम्पस का भव्य उद्घाटन हुआ। सी.एम.एस. संस्थापक व प्रख्यात शिक्षाविद् डा. जगदीश गाँधी व डा. भारती गाँधी की अगुवाई में बच्चों ने ही फीता काटकर नवीन स्कल कैम्पस का उद्घाटन किया। इस अवसर पर स्कूल पहुँचे नन्हें-मुन्हें बच्चों का फूल-मालाओं व बैण्ड-बाजे की धुन पर भव्य स्वागत हुआ। इस अभूतपूर्व स्वागत से नन्हें-मुन्हें बच्चे व उनके अभिभावक गद्गद् नजर आये तथापि साफ-सुथरे व आधुनिकतम सुविधाओं से युक्त स्कूल परिसर व सजी-धजी कक्षाओं को देखकर बच्चों के उत्साह का पारावार न था। विद्यालय की शिक्षिकाओं ने बड़ी खुशी से स्कूल पधारे छात्रों का स्वागत किया।
सी.एम.एस. संस्थापक व प्रख्यात शिक्षाविद् डा. जगदीश गाँधी ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि पिछले 63 वर्षों से सी.एम.एस. भावी पीढ़ी के समग्र विकास में संलग्न है तथापि सी.एम.एस. का यह नया कैम्पस इन्ही प्रयासों की एक और कड़ी है। डा. गाँधी ने कहा कि सी.एम.एस. का यह नया कैम्पस विद्यालय के अभिभावकों व लखनऊ के प्रबुद्ध नागरिकों के प्रोत्साहन का प्रतिफल है। सी.एम.एस. संस्थापिका-निदेशिका व प्रख्यात शिक्षाविद् डा. (श्रीमती) भारती गाँधी ने कहा कि सी.एम.एस. के अन्य कैम्पस की तरह यह नया कैम्पस भी शैक्षिक क्षेत्र में कीर्तिमान स्थापित करेगा। सी.एम.एस. गोल्फ सिटी कैम्पस की प्रधानाचार्या सुश्री रीमा सेठी ने कहा कि अभिभावक जिस विश्वास से अपने बच्चों को सी.एम.एस. में भेजते हैं, उस पर हम खरे उतरेंगे।सर्वाधिक छात्र संख्या के आधार पर सी.एम.एस. का नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड में दर्ज है तथापि छात्रों को सर्वोत्कृष्ट शिक्षा प्रदान करने के साथ ही जीवन मूल्यों व चारित्रिक गुणों के विकास हेतु सी.एम.एस. को यूनेस्को शांति शिक्षा पुरस्कार के साथ ही विभिन्न सम्मानों से अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर नवाजा जा चुका है।
Comments
Post a Comment