एमजी मोटर इंडिया की बिक्री में 69 प्रतिशत की बढ़ोतरी
लखनऊ। एस्टर, हेक्टर, ग्लॉैस्टर और ऑल.न्यू जेडएस ईवी सहित अपने उत्पाद पोर्टफोलियो को लेकर ग्राहक पूछताछ और बुकिंग में सकारात्मक गति दर्ज की है। दुनिया भर में मौजूदा आपूर्ति बाधाओं की अस्थिरता को ध्यान में रखते हुए कार निर्माता कंपनी अपने उत्पादन को स्थिति के मुताबिक समायोजित कर रहा है। हाल ही में लॉन्च किए गए ऑल.न्यू जेडएस ईवी को मार्च के भीतर ही 1500 से अधिक की बुकिंग्स मिली है जो मजबूत ग्राहक प्रतिक्रिया को दर्शाता है। ऑल न्यू जेडएस ईवी उन्नत तकनीक के साथ सबसे बड़ी इन.सेगमेंट 50ण्3 ॉी बैटरी के साथ आता हैए जो एक बार चार्ज करने पर 461 किमी की प्रमाणित रेंज पेश करता है। एमजी भारत में एक स्थायी भविष्य बनाने की दृष्टि से ईवी पारितंत्र को मजबूत करने और इलेक्ट्रिक मोबिलिटी अपनाने को बढ़ाने की दिशा में ठोस कदम उठाना जारी रखे हुए है।
Reporting: Arif Mukim
Comments
Post a Comment