- राजकीय वाहन चालक महासंघ ने अपर मुख्य सचिव कार्मिक से मुलाकात कर माँगो को पूरा करने का अनुरोध किया, 5 सूत्रीय मांगपत्र सौंपा
लखनऊ, राजकीय वाहन चालक महासंघ उत्तर प्रदेश प्रतिनिधिमंडल श्री रिजवान अहमद सिद्दीकी प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में अपर मुख्य सचिव कार्मिक से मिलकरअपनी मांगों पर चर्चा की और माँगो के समर्थन में तथ्य प्रस्तुत किया । प्रतिनिधि मंडल में सहजराम यादव उपाध्यक्ष एवं वीरेंद्र पांडे महामंत्री भी शामिल थे ।
वार्ता मे राजकीय वाहन चालकों के मौलिक नियुक्त का ग्रेड वेतन 1900 सौ से ₹2400 किए जाने पर चर्चा हुई , राजकीय वाहन चालकों के खाली रिक्त पड़े पदों को भरने तथा पुरानी पेंशन बहाली पर चर्चा हुई । राज्य सरकार में इंटरमीडिएट पास 20% वाहन चालको को मिनिस्ट्रियल व अन्य पद पर पदोन्नति करने का मौका प्रदान किए जाने की मांग की गई और अन्य बिंदुओं पर चर्चा करते हुए अपना 5 सूत्रॊय मांग पत्र सौंपा गया । चर्चा सकारात्मक रही ।
रिजवान ने बताया कि अपर मुख्य सचिव कार्मिक के द्वारा आश्वासन दिया गया कि आप की मांगों को जल्द से जल्द पूरा कराने की कोशिश की जाएगी ।
Comments
Post a Comment