- यह नया कैम्पेन लीडर बैटरीज़ के ब्रांड का सिद्धांत - शक्ति, प्रदर्शन, प्रतिबद्धता, अभिनवता एवं विश्वास प्रदर्शित करता है
नेशनल, 07 अक्टूबर, 2021। पायलट इंडस्ट्री ग्रुप की अंग, लीडर बैटरीज़ ने नए अवतार लीडर 2.0 की घोषणा के साथ नया ब्रांड कैम्पेन लॉन्च किया। यह कैम्पेन भारत में इसकी पहुंच को मजबूत करेगा। इस कैम्पेन में ब्रांड एम्बेसडर, अजय देवगन लीडर बैटरीज़ की अतुलनीय शक्ति, प्रदर्शन, प्रतिबद्धता, अभिनवता एवं विश्वास का प्रदर्शन करेंगे।
देश में उपभोक्ताओं के लिए प्रतिबद्ध, लीडर बैटरीज़ भारत के मेक इन इंडिया विज़न के अनुरूप स्टोरेज एनर्जी एवं लेड (पीबी) उत्पादों में विश्वस्तरीय एवं भविष्य के एनर्जी समाधान प्रस्तुत करता है।
नए ब्रांड कैम्पेन के बारे में श्री संजीव अग्रवाल, एमडी, पायलट ग्रुप ऑफ इंडस्ट्रीज़, ने बताया, ‘‘इस नए कैम्पेन के साथ हम लीडर बैटरीज़ के नए परिवर्तित वर्ज़न लीडर 2.0 की घोषणा करके उत्साहित हैं। हमारे ब्रांड के सिद्धांत को अजय देवगन से बेहतर और कोई नहीं प्रदर्शित कर सकता था। यह शक्ति, प्रदर्शन, प्रतिबद्धता, अभिनवता एवं विश्वास का बेहतरीन संगम है। प्रतिबद्धता एवं विश्वास के साथ हम नए आयाम छू रहे हैं, महत्वाकांक्षी उपलब्धियां हासिल कर रहे हैं और ऑल-न्यू लीडर 2.0 के साथ हमारी वृद्धि का मार्ग स्थापित कर रहे हैं।’’
श्री चेतन रंजन, डायरेक्टर, लीडर बैटरीज़ ने कहा, ‘‘यह कैम्पेन बिल्कुल उपयुक्त समय पर प्रस्तुत किया गया है, जब हम अभिनव उत्पाद श्रृंखला के साथ अपने नेटवर्क का विस्तार कर रहे हैं। हमारा विश्वास है कि अजय देवगन जैसा सक्षम नेतृत्वकर्ता हमें अपने उपभोक्ताओं से बेहतर संबंध स्थापित करने में मदद करेगा।’’
लीडर उत्पादों का नया अवतार अतुलनीय एवं बेहतरीन डिज़ाईंस के साथ तैयार किया गया है। कंपनी ने इन्वर्टर, ई-रिक्शा एवं सोलर बैटरी के सेगमेंट में अपनी संपूर्ण उत्पाद श्रृंखला, विशेषताओं एवं प्रस्तुतियों का विस्तार किया है। विश्वास के साथ निर्मित ये अभिनव उत्पाद ज्यादा बैकअप, लंबी लाईफ एवं अल्ट्रा-लो मेंटेनेंस लागत प्रदान करते हैं। लीडर 2.0 का क्वालिटी का वादा इन उत्पादों पर एक्सटेंडेड वॉरंटी के साथ पूरा होता है। कंपनी ने अपने उत्पादों की संपूर्ण श्रृंखला पर 12/7 सर्विस प्रस्तुत की है।
इस कैम्पेन द्वारा लीडर बैटरीज़ प्रदर्शित कर रहा है कि यह ब्रांड है क्या। किफायती मूल्य में उद्योग में अपने सर्वश्रेष्ठ उत्पादों के साथ कंपनी 30 से ज्यादा देशों में मौजूद है और यह बड़े बाजार अंश की मालिक है।
ब्रांड एम्बेसडर अजय देवगन ने कहा, ‘‘लीडर 2.0 एक मेड-इन-इंडिया ब्रांड है। अपने नए अवतार में यह उन सभी पहलुओं को छूता है, तो व्यक्तिगत रूप से मेरे लिए महत्वपूर्ण हैं। वैश्विक स्तरों के अनुरूप उत्पादों एवं एनर्जी एफिशियंट समाधानों के साथ, मुझे विश्वास है कि वो भारत में उपभोक्ताओं की जरूरतों को पूरा करेंगे।’’
श्री जयदीप सिंह, फाउंडर, ऑफबीट मीडिया ग्रुप ने कहा, ‘‘लीडर बैटरीज़ के साथ हमारा लंबा संबंध है, जिसने हमें ब्रांड एवं इसके सिद्धांत को समझने में मदद की। ब्रांड के सिद्धांत को ध्यान में रखकर हमारी प्रतिभा, प्रोडक्शन, क्रिएटिव एवं डिजिटल टीमों ने सुपरस्टार अजय देवगन को मध्य में रखकर एक कैम्पेन बनाया। हम श्री संजीव अग्रवाल द्वारा ऑफबीट टीम को दिए गए अवसर के लिए उनके आभारी हैं।’’
अपने हर काम के केंद्र में आधुनिक मैनुफैक्चरिंग एवं प्रोडक्ट इनोवेशंस के साथ, लीडर बैटरीज़ अपनी लीडरशिप की स्थिति बनाए हुए है। व्यवसायिक रणनीति में तत्कालिक परिवर्तन के साथ वो आने वाले तीन सालों में अपना व्यवसाय 100 प्रतिशत बढ़ाना चाहते हैं। बी2बी/ओईएम मैनुफैक्चरिंग से डायरेक्ट रिटेल एवं वितरण में विकसित होते अपने व्यवसायिक सफर के साथ उनका उद्देश्य अपने उत्पादों व समाधानों को भारत के हर घर में पहुंचाना है।
Comments
Post a Comment