नोएडा अन्तर्राष्ट्रीय ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट एरिया इन डिस्ट्रिक्ट गौतमबुद्धनगर की परियोजना हेतु 930.77 लाख रूपये अवमुक्त
नोएडा अन्तर्राष्ट्रीय ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट एरिया इन डिस्ट्रिक्ट गौतमबुद्धनगर की परियोजना हेतु 930.77 लाख रूपये अवमुक्त
लखनऊ: 3 जून, 2021, सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग द्वारा द प्रपोज्ड नोएडा इन्टरनेशनल ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट एरिया इन डिस्ट्रिक्ट गौतमबुद्धनगर की परियोजना हेतु 930.77 लाख रूपये की धनराशि परियोजना के अवशेष कार्यों पर व्यय हेतु अवमुक्त की गई है।
विशेष सचिव सिंचाई श्री मुश्ताक अहमद द्वारा इस संबंध में 29 मई, 2021 को आवश्यक शासनादेश जारी कर दिया गया है। शासनादेश में कहा गया है कि परियोजना पर सक्षम स्तर पर तकनीकि स्वीकृति प्राप्त करने के बाद ही कार्य प्रारम्भ किया जाए। परियोजना का निर्माण कार्य वित्तीय अनुशासन का कड़ाई से अनुपालन करते हुए निर्धारित समय में पूरा कराया जाये।
Comments
Post a Comment