डीएम ने कोरोना के बढ़ते संक्रमण के प्रभाव को रोकने के तहत की समीक्षा, दिये निर्देश
- जो हम कर सकते है उसे न करना गुनाह है, अक्षम्य है और इस की लापरवाही को कतई बर्दाश्त नही किया जा सकता: डीएम
कानपुर देहात 6 मई 2021, जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में जनपद के निवासियों को कोविड-19 के महामारी से निकालने हेतु कोविड कमाण्ड एण्ड कन्ट्रोल सेन्टर में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में जिलाधिकारी ने उन सभी बिन्दुओं की समीक्षा की जिसके तहत बढ़ते कोरोना संक्रमण को रोका जा सकता है, सबसे पहले उन्होंने जानकारी ली कि जनपद में कुल कितने कोरोना के केस आये है, इसकी जानकारी देते हुए डा0 महेन्द्र जतारया ने बताया कि कुल 94 केस जनपद में आये है और जनपद की टीपीआर रेट 9.3 है। जिलाधिकारी ने निर्देशित करते हुए कहा कि सीएचसी और पीएचसी की इमरजेन्सी में विद्यमान डाक्टरों का निरीक्षण सभी एसडीएम समय समय पर करते रहे जिससे उनकी उपस्थिति को सुनिश्चित किया जा सके, साथ ही उन्होंने निगरानी समिति के सदस्यों को इस बात के लिए निर्देशित किया कि वे अपने दायित्वों को पूरी निष्ठा के साथ पालन करे, उन्होंने कहा कि भ्रष्ट और निकम्मे अधिकारियों की हमारे यहां कोई जगह नही हैं और कोई भी काम में लापरवाही बरतेगा तो वह निश्चित रूप से वह सजा का हकदार होगा। उन्होंने कहा कि वैक्सीनेशन में तेजी लाया जाये, हमारे यहां वैक्सीन का पर्याप्त भण्डार है, बस जरूरत है हमें नागरिकों को इसके लिए सचेत करने की, डा0 मोहन झा को लापरवाही पर फटकार लगाते हुए उन्होंने कहा की अभी तक हमारे यहां 23 प्रतिशत लोगों को दवा नही मिल पा रही है जो किसी भी आधार पर क्षम्य नही है, कुल मिलाकर उन्होंने कहा कि जो हम कर सकते है उसे न करना गुनाह है, अक्षम्य है और इस की लापरवाही को कतई बर्दाश्त नही किया जा सकता। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पाण्डेय, अपर जिलाधिकारी प्रशासन पंकज वर्मा, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व साहब लाल, डीडीओ गोरखनाथ भट्ट, अतिरिक्त मजिस्टेªट साक्षी, जिला सूचना अधिकारी नरेन्द्र मोहन, डा0 यतेन्द्र आदि उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment