वैकसीनेशन ही कोविड से हिफाजत का अहम् जरियाः डी0एम0
- जिलाधिकारी ने ईदगाह लखनऊ के केाविड सेन्टर का दौरा किया
लखनऊ, 29 मई। इस्लामिक सेन्टर आफ इण्डिया ईदगाह लखनऊ में वैकसीनेशन सेन्टर का डी0एम0 अभिषेक प्रकाश ने दौरा किया। इस दौरान ईदगाह लखनऊ में 18 से अधिक आयु वालों के लिए अलग सेन्टर है और 45 से अधिक आयु वालों के लिए अलग सेन्टर कायम है। इन दोनों सेन्टरों का जिलाधिकारी ने दौरा किया और डाक्टरों और पैरामेडिकल स्टाफ को जरूरी हिदायत दी।
इस अवसर पर उन्होने इस्लामिक सेन्टर की सेवाओं की प्रशंसा करते हुए कहा कि यहाँ आने वाले लोगों की सुहूलत का ख्याल रखा जा रहा है और अच्छे माहौल में सोशल डिस्टेंसिंग के साथ सफाई और हाईजिन का ख्याल रखते हुए पूरी व्यवस्था की गयी है।
उन्होने कहा कि हम लोग जिला लखनऊ में टेस्टिंग, ट्रेकिंग और ट्रीटमेन्ट के सिद्धान्त पर काम कर रहे हैं ताकि इस बीमारी पर जल्द से जल्द काबू पाया जा सके इसी के साथ प्रशासन की तरफ से पैटराइटिक आई0सी0यू0 की तैय्यारी भी जारी है और हम लोग आक्सीजन प्लांट भी बहुत तेज़ी से लगवा रहे हैं। और वैकसीनेशन ड्राइव भी पूरे जोर व शोर से जारी है। 18 मई 2021 से ईदगाह में एक बड़ा वैकसीनेशन सेन्टर कायम हुआ जिसमें अब तक 5200 से अधिक लोग अपना वैकसीनेशन करवा चुके हैं। उन्होने कहा कि वैकसीनेशन के बाद हम सब को मास्क और डिस्टेंसिंग का पूरा ख्याल रखना है।
इस अवसर पर इमाम ईदगाह लखनऊ मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली चेयरमैन इस्लामिक सेन्टर आफ इण्डिया ने कहा कि इस वैकसीनेशन सेन्टर पर आने वाले लोगों को पूरी सुहूलत दी जा रही है और उन्होने भी अवाम से अपील की कि इस बीमारी से बचने का केवल एक ही उपाय एहतियाती सुझाव के साथ साथ वैकसीनेशन है। जिस तरह से पूरी दुनिया में और तमाम इस्लामी देशों में वैकसीनेशन लोग करवा रहे हैं। हमें भी चाहिए कि अपने देश में सब लोग वैकसीनेशन जरूर करवायें जिससे कि इस बीमारी से हिफाजत हो सके।
Comments
Post a Comment