दिनाँक 14 फरवरी 2021 को थाना इंदिरा नगर की पुलिस टीम एवम उच्च अधिकारियों का नागरिक अभिनन्दन समारोह किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि श्री रईश अख्तर , आई0 पी0 एस0 सहायक पुलिस,, आयुक्त, विशिष्ट अतिथि सुश्री प्राची सिंह , आई0 पी0 एस0 अपर पुलिस उपायुक्त,श्री योगेश कुमार , पी0पी0 एस0सहायक पुलिस आयुक्त, एवम सुश्री अनुपम पॉल , सर्विलांस , एवम मीडिया प्रभारी थी। कालोनी में बड़ी चोरी हुई थी जिसको एक माह के अंदर चोरी का सामान बरामद करने वाली टीम श्री शैलेन्द्र कुमार पांडेय एस0 एस0 आई0 बीट इन्चार्ज एवम पुलिस टीम को
इस अवसर पर थाना इंचार्ज इंदिरा नगर श्री अजय त्रिपाठी जी को नगद 25000 पच्चीस हजार रुपये का पुरस्कार श्री राष्ट्र कुंवर सिंह जी के द्वारा एवम सभी मोमेंटो व शाल , पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया गया।
सभी अतिथियों* को भी पुष्प गुच्छ एवम मोमेंटो , शाल देकर सम्मानित किया गया । इस अवसर पर कालोनी के गणमान्य लोगों द्वारा इंदिरा नगर पुलिस के द्वारा किये जा रहे कार्यो की प्रसंशा की गई ।कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री ए0 के0 सिंह , अध्यक्ष एवम संचालन बृजेश कुमार श्रीवास्तव महामंत्री , मानस इन्क्लेव आवासीय कल्याण समिति द्वारा किया गया।
आये सभी लोगों को जलपान भी कराया गया।इसका आयोजन मानस इन्क्लेव आवासीय कल्याण समिति ,द्वारा किया गया । स्वागत श्री राष्ट्र कुंवर सिंह के द्वारा किया गया।
Report : Arif Mukim
Comments
Post a Comment