Skip to main content

"मैं मुलायम" फ़िल्म का ट्रेलर खुद मुलायम सिंह यादव जी अपने निवास पर देखा

"मैं मुलायम" फ़िल्म का ट्रेलर खुद मुलायम सिंह यादव जी अपने निवास पर देखा

लखनऊ, श्री मुलायम सिंह यादव पर बनी बायोपिक "मैं मुलायम" फ़िल्म का ट्रेलर खुद माननीय मुलायम सिंह यादव जी अपने निवास/बंगले पर देखा, जिसमे फ़िल्म की स्टार कास्ट भी मौजूद रही।

माननीय मुलायम सिंह यादव जी की मुख्य भूमिका निभाने वाले अभिनेता अमित सेठी एवं फ़िल्म की प्रोडक्शन टीम ने मुलायम सिंह यादव जी से लिया आशीर्वाद, फ़िल्म को पूरे देश मे 11th फरवरी-2021 को रिलीस करने वाली 'DON CINEMA' के फाउंडर/ओनर महमूद अली ने मुलायम सिंह यादव जी को शॉल पहना कर लिया उनका आशीर्वाद, साथ ही फ़िल्म "मैं मुलायम" की पूरी यूनिट जिनमे फ़िल्म के राइटर राशिद इक़बाल, प्रोड्यूसर मीना सेठी मंडल, वसीम सिद्दीकी एवम नाज़मा शेख ने भी नेता जी को गुलदस्ता देकर लिया आशीर्वाद।

मुलायम सिंह यादव ने फ़िल्म का ट्रेलर देखकर की फ़िल्म की तारीफ और आशीर्वाद देकर कहा फ़िल्म होगी बड़ी हिट। श्री मुलायम सिंह यादव जी ने अपने निवास स्थान समाजवादी पार्टी के प्रदेश कार्यालय के सामने, विक्रमादित्य मार्ग, लखनऊ पर देखा फ़िल्म का ट्रेलर। 

वहीं समाजवादी पार्टी कार्यालय पर भारी संख्या में मौजूद पार्टी कार्यकर्ताओं ने भी फ़िल्म की यूनिट से मिलकर उत्साह दिखाते हुए कहा कि हमे फ़िल्म के जल्द रिलीस होने का है इंतज़ार, कार्यकर्ताओं ने श्री मुलायम सिंह यादव का रोल प्ले करने वाले अभिनेता और फ़िल्म की यूनिट के साथ लीं ढेर सारी सेल्फी और कहा कि फ़िल्म उत्तर प्रदेश में होगी सुपर हिट।

Comments

Popular posts from this blog

आत्मा अजर अमर है! मृत्यु के बाद का जीवन आनन्द एवं हर्षदायी होता है!

-आध्यात्मिक लेख  आत्मा अजर अमर है! मृत्यु के बाद का जीवन आनन्द एवं हर्षदायी होता है! (1) मृत्यु के बाद शरीर मिट्टी में तथा आत्मा ईश्वरीय लोक में चली जाती है :विश्व के सभी महान धर्म हिन्दू, बौद्ध, ईसाई, मुस्लिम, जैन, पारसी, सिख, बहाई हमें बताते हैं कि आत्मा और शरीर में एक अत्यन्त विशेष सम्बन्ध होता है इन दोनों के मिलने से ही मानव की संरचना होती है। आत्मा और शरीर का यह सम्बन्ध केवल एक नाशवान जीवन की अवधि तक ही सीमित रहता है। जब यह समाप्त हो जाता है तो दोनों अपने-अपने उद्गम स्थान को वापस चले जाते हैं, शरीर मिट्टी में मिल जाता है और आत्मा ईश्वर के आध्यात्मिक लोक में। आत्मा आध्यात्मिक लोक से निकली हुई, ईश्वर की छवि से सृजित होकर दिव्य गुणों और स्वर्गिक विशेषताओं को धारण करने की क्षमता लिए हुए शरीर से अलग होने के बाद शाश्वत रूप से प्रगति की ओर बढ़ती रहती है। (2) सृजनहार से पुनर्मिलन दुःख या डर का नहीं वरन् आनन्द के क्षण है : (2) सृजनहार से पुनर्मिलन दुःख या डर का नहीं वरन् आनन्द के क्षण है :हम आत्मा को एक पक्षी के रूप में तथा मानव शरीर को एक पिजड़े के समान मान सकते है। इस संसार में रहते हुए

व्यापारी निर्भीक होकर अपने बाजार खोलें अब नहीं होगी छापेमारी - संदीप बंसल

व्यापारी निर्भीक होकर अपने बाजार खोलें अब नहीं होगी छापेमारी  -  संदीप बंसल    भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी महामंत्री संगठन धर्मपाल सिंह से मिला प्रदेश के व्यापारियों का प्रतिनिधिमंडल लखनऊ, प्रदेश में जीएसटी महकमे के अधिकारियों द्वारा छापेमारी के नाम पर बनाए जा रहे और भय के वातावरण को समाप्त करने के लिए अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप बंसल के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी महामंत्री संगठन धर्मपाल सिंह से भाजपा प्रदेश कार्यालय में मिले दोनों नेताओं से वार्ता के दौरान यह बात निकल कर के आई इस पूरे प्रकरण में कोई ना कोई साजिश व्यापारी समाज को  भयभीत करने के लिए रची गई है जिसके कारण से उत्तर प्रदेश के तमाम जनपदों के बाजार बंद हो गए भाजपा प्रदेश कार्यालय में बैठक के दौरान ही भाजपा नेताओं ने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से वार्ता की  तथा यह आदेश पारित हुआ कि आप उत्तर प्रदेश में जीएसटी की कोई छापेमारी नहीं होगी                  संदीप बंसल ने दोनों भाजपा नेताओं को बताया कि इस छापेमारी में कुछ अ

सेंट क्लेयर्स कॉन्वेंट स्कूल के रजत जयंती वर्ष के अवसर पर तीन दिवसीय "JAMBOREE" सांस्कृतिक कार्यक्रम का रंगारंग समापन

सेंट क्लेयर्स कॉन्वेंट स्कूल के रजत जयंती वर्ष के अवसर पर तीन दिवसीय "JAMBOREE" सांस्कृतिक कार्यक्रम का रंगारंग समापन लखनऊ 30 नवम्बर 2022, सेंट क्लेयर्स कॉन्वेंट स्कूल के रजत जयंती वर्ष के अवसर पर तीन दिवसीय "JAMBOREE" सांस्कृतिक कार्यक्रम का रंगारंग समापन किया गया  "JAMBOREE" के तीसरे और अंतिम दिन का आरम्भ कथक नृत्य की प्रस्तुति के साथ हुआ। तीसरे दिन आदरणीय फादर रॉबर्ट मुख्य अतिथि और निर्णायक मण्डल में डॉ मुफीद अहमद, श्री सत्यम श्रीवास्तव और सुश्री खुशी रहे। कार्यक्रम का आयोजन स्कूल की प्रधानाचार्या सिस्टर विनीता जोसेफ और प्रबंधक सिस्टर अपिर्ता के मार्गदर्शन में किया गया। अंतिम दिन तीन प्रतियोगिताओं का आयोजन कया गया जिसमे तीन स्कूलों ने भाग लिया।  टेकनो टूर और फैशनीसटा में सेंट क्लेयर्स कॉन्वेंट स्कूल की टीम विजय रही जबकि टेक स्केच में प्रेसटन इंटरनेशनल एकेडमी की टीम विजेता रही। इस तीन दिवसीय कार्यक्रम सेंट क्लेयर्स कॉन्वेंट स्कूल की टीम ने कुल 8 प्रतियोगिताओ को जीत कर शीर्ष स्थान पर रही वही सेंट फेदलिस कॉलेज की टीम ने 2 प्रतियोगिताओ पर जीत हासिल की। तीन