राष्ट्र गौरव महाराणा प्रताप की 424 वीं पुण्यतिथि
अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा उ प्र के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप सिंह बब्बू ने आज राष्ट्र गौरव महाराणा प्रताप की 424 वीं पुण्यतिथि के अवसर पर नौजवान साथियों के साथ लखनऊ की हुसैनगंज चौराहे पर स्थित महाराणा प्रताप की प्रतिमा पर फूल माला चढ़ाया और उनके चरणों में पुष्पांजलि अर्पित की।
इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप सिंह बब्बू ने कहा कि महाराणा का संपूर्ण जीवन त्याग और समर्पण की मिसाल है। समाज के सभी लोगों को साथ लेकर महाराणा ने आजीवन मुगलों से लोहा ले कर अपने मातृभूमि की रक्षा की।
इस अवसर पर क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय संगठन मंत्री प्राणवीर सिंह, प्रदेश संगठन मंत्री प्रेम प्रकाश सिंह,महामंत्री अरविंद मोहन सिंह,उपाध्यक्ष धनंजय सिंह राणा, प्रदेश मंत्री अभिराज सिंह सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।
Comments
Post a Comment