- चार्ज लेने के उपरांत डीएम ने प्रेस वार्ता में कहा महिला सशक्तिकरण को लेकर प्रथम प्राथमिकता
कानपुर देहात 30 जनवरी 2021
निदेशालय महिला कल्याण उत्तर प्रदेश के द्वारा महिलाओं तथा बच्चों की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलंबन के लिए मिशन शक्ति के अन्तर्गत कक्षा 12 की मेधावी लक्ष्मी कटियार को जिलाधिकारी के पद पर चार्ज लेने के बाद सुनी जन समस्याएं इससे पूर्व उन्होंने धान खरीद राशन वितरण को लेकर संबंधित अधिकारियों से जानकारी ली। इसी प्रकार प्राची देवी को मुख्य विकास अधिकारी के पद पर, खुशी सचान को क्षेत्राधिकारी सिकन्दरा, आंशिका गुप्ता को उप जिलाधिकारी डेरापुर, नैन्सी भदौरिया को क्षेत्राधिकारी डेरापुर, अकांक्षा को कार्यक्रम अधिकारी, ईशा देवी को बेसिक शिक्षा अधिकारी, इसी प्रकार कक्षा 10 की शिफा परवीन को मुख्य चिकित्सा अधिकारी, मेघा सचान को जिला विद्यालय निरीक्षक, स्वास्ती मिश्रा को जिला समाज कल्याण अधिकारी, आयुशी को जिला सूचना अधिकारी, स्वाति गुप्ता को उप जिलाधिकारी अकबरपुर, मनस्वी को क्षेत्राधिकारी अकबरपुर, सेजल चैरसिया को जिला प्रोबेशन अधिकारी के पद पर नियुक्त किया गया है। उन्होंने बताया कि दिनांक 30 जनवरी 2021 को नायिका (मेगा इवेन्ट) राष्ट्रीय बालिका दिवस के शुभ अवसर पर उपरोक्त बालिकाओं को ही नायिका मेगा इवेन्ट हेतु जनपद तहसील एवं समस्त प्रशासनिक पदो पर मेधावी बालिकाओं को एक दिन का सांकेतिक अधिकारी (नायिका) नियुक्त के बाद चार्ज लिया। उन्होंने सभी को निर्देशित किया है। वहीं कलेक्ट्रेट सभागार कक्ष में जिलाधिकारी लक्ष्मी कटिहार ने राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम के तहत स्पर्श कुष्ठ जागरूकता अभियान पखवाड़े के तहत कलेक्ट्रेट कर्मियों को शपथ दिलाई इसी कड़ी में विकास भवन में 1 दिन की मुख्य विकास अधिकारी प्राची देवी ने भी विकास भवन मैं तैनात विभिन्न दफ्तरों के अधिकारियों कर्मचारियों को राष्ट्रीय कुष्ट उन्मूलन कार्यक्रम की शपथ दिलाई। यही नहीं इस अवसर पर विकास भवन परिसर में 1 दिन के अफसरों द्वारा वीडियो सहित अन्य अधिकारियों ने वृक्षारोपण भी किया।
इस अवसर पर विकास भवन में एक परिचय बैठक की गयी जिसमे सभी विभागों के जिला स्तरीय अधिकारियो ने अपने विभाग की योजनाओ के सम्बन्ध में सूक्ष्म रूप से अवगत कराया। सभी योजनाओ के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए आश्वस्त किया। सीडीओ प्राची की अध्यक्षता में पोषण मिशन की बैठक हुई, सीडीओ द्वारा सभी सीडीपीओ से प्रगति की समीक्षा की और जनपद से कुपोषण को समाप्त करने के लिए कार्ययोजना को प्रभावी तौर अमल में लाये जाने के निर्देश दिए। इसके साथ ही सभी सम्बंधित विभागीय अधिकारियो को योजनाये जनहित में निर्धारित समयावधि में पूर्ण कराये जाने के निर्देश दिए। इससे पहले सीडीओ द्वारा पदभार ग्रहण करने के पश्चात् प्रांतीय रक्षा दल के जवानो द्वारा सलामी दी गयी। सीडीओ द्वारा जनसुनवाई में प्राप्त 2 शिकायतों का तत्वरित निस्तारण भी किया। सबसे पहले सड़क निर्माण न होने के सम्बन्ध में शिकायत प्राप्त हुई थी जिसे तुरंत जिला पंचायत राज अधिकारी को जीपीडीपी में शामिल कराते हुए कार्य कराये जाने के निर्देश दिए गए। दूसरी शिकायत आवास न होने के सम्बन्ध में प्राप्त हुई थी जिसके निस्तारण हेतु तत्काल परियोजना निदेशक को निर्देशित किया गया। वहीं पुलिस अधीक्षक सैया सिंह ने पुलिस अधीक्षक के पद पर चार्ज लिया तथा कार्यालय व अधिकारियों का परिचय व जनसुनवाई में शिकायतें सुनी। वहीं सांकेतिक अधिकारी जिला विद्यालय निरीक्षक मेघा सचान ने पद ग्रहण करने के बाद निरीक्षण के दौरान सहायकों के समक्ष जाकर उनकी पटल से संबंधित जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान पटल सहायकों से निस्पैच, छात्रवृत्ति व कन्या सुमंगला उच्च शिक्षा, परीक्षा, शिक्षकों को नियुक्त व माध्यमिक, कन्या सुमंगला माध्यमिक शिक्षा आदि के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की गयी। इस मौके पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन पंकज वर्मा, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व साहब लाल, संरक्षण अधिकारी धमेन्द्र ओझा आदि उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment