आज दिनांक 24 दिसम्बर 2020 को उम्मीद संस्था द्वारा एवं क्रिस्ट चर्च कॉलेज लखनऊ एवं ओइकोश्रीम कंपनी के साथ मिलकर गरीब बच्चो एवं बेघर लोगो के साथ क्रिसमस डे का सेलिब्रेशन जियामऊ रैन बसेरा, जियामऊ लखनऊ में आयोजित किया गया I इस कार्यक्रम में क्रिस्ट चर्च कॉलेज के सेंटा द्वारा बच्चो और बेघर लोगो को उपहार दिए गए एवं कोरोना काल के अच्छा कार्य करने वाले लोगो को कोरोना वारियर सम्मान भी दिया गया ।
कार्यक्रम के मुख्या अतिथि श्री स्वतंत्र देव सिंह जी (बी0जी0पी0 अध्यक्ष उ0प्र0) जी रहे एवं श्री सौभाग्य वर्उधन (एम०डी० ओइकोश्रीम कंपनी) अतिथि के रूप में उपस्थित रहे I श्री स्वतंत्र देव सिंह जी (बी0जी0पी0 अध्यक्ष उ0प्र0) जी के हाथो से कोरोना वारियर को सम्मानित किया गया Iइस अवसर पर उन्होने कहा कि उम्मीद संस्था ने लाक डाऊन मे लगातार जरुरतमंद लोगो को 6 महीने तक फ़्री भोजन कराया । आज सम्मानित होने वाले सभी समाज सेवियो का मै बधई देता हू। सम्मानित किये गए लोगो के नाम इस प्रकार है आर० के० चतुर्वेदी (प्रिंसिपल क्रिस्ट चर्च कॉलेज लखनऊ), रोहित त्रिपाठी, मुकेश अगरवाल, के०ए०आर०ई० संस्था, विनोद रात्रा, वार्षा वर्म, कुलवंत सिंह, निर्मल सिंह, उमंग खन्ना, शोबित गुप्ता, अतिन कंचल, हरप्रीत सिंह अरोरा, केयर एजुकेशनल ट्रस्ट, चंदर यादव, कमल गुलाटी, अनिल वर्मा , शुभम गुप्ता, विशाल बाजपाई,अशोक सक्सेना, गौरव गुप्ता, प्रियंक गुप्ता, आशीष श्रीवास्तव, आर० डी० मौर्या, अखिल मिश्र, अमरजीत सिंह, हैदर अली, आदित्य प्रताप सिंह, सुरिंदर पाल सिंह बक्शी, अंकित दास गुप्ता, रतना, अशोक जुनेजा, अशोक कुमार गुप्ता, गुरजीत छाबरा, डॉक्टर ए०क०भर्तिया, संजीव गुप्ता I इस अवसर पर जुबैर अहमद,जमील अस्करी भी मौजूद थे ।
Comments
Post a Comment