कारपोरेट व प्राइवेट कल्चर के साथ लखनऊ विकास प्राधिकरण करेगा लोगो के अपने घर का सपना पूरा
- विश्वास, सुरक्षा व स्वच्छता के साथ एल0डी0ए0 उपलब्ध कराएगी लोगो को अपना घर
- सिंगल विंडो सिस्टम के द्वारा लोग कर सकेंगे फ्लैट की बुकिंग
- हर साइट पर बनाए जाएंगे हेल्प/बुकिंग काउंटर
- फ्लैट की बिक्री के लिए वी0सी0 एल0डी0ए0 ने निर्धारित किये अधिकारियों के लक्ष्य
- समस्त अपार्टमेंट्स में आवश्यतानुसार बनाए जाएंगे हर्बल पार्क
- सभी साइटों पर बनाए जाएंगे एक एक सैम्पल फ्लैट
24 दिसंबर 2020 लखनऊ।
लखनऊ विकास प्राधिकरण के रिक्त फ्लैट की बिक्री हेतु आज इन्दिरा गाँधी प्रतिष्ठान के मरकरी हाल में वी0सी0 एल0डी0ए0 श्री अभिषेक प्रकाश द्वारा अधिकारियों की कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में वी0सी0 एल0डी0ए0 श्री अभिषेक प्रकाश द्वारा बताया गया कि सेंट्रलाइज व्यवस्था के द्वारा लोगो को स्वच्छ, सुरक्षित व सुंदर वातावरण में घर उपलब्ध कराया जाएगा। जिसमे लोगो की सुविधा हेतु सिंगल विंडो सिस्टम के द्वारा फ्लैट्स की बुकिंग कराई जाएगी, अब लोगो को फ्लैट बुक करने के लिए एल0डी0ए0 कार्यालय नही आना पड़ेगा। व्यक्ति स्वयं साइट आफिस आ कर फ्लैट की बुकिंग करा सकेंगे। कार्यशाला में जिलाधिकारी/उपाध्यक्ष ल0वि0प्रा0 द्वारा निम्नवत दिशा निर्देश दिए गए :-
1) कार्यशाला में सर्वप्रथम वी0सी0 एल0डी0ए0 द्वारा समस्त ए0ई0, जेई0 व एक्सईएन के लक्ष्य निर्धारित किये गए। उन्होंने बताया कि ए0ई0 को 35 फ्लैट, जेई0 को 25 फ्लैट व एक्सईएन को 50 फ्लैट की बिक्री करने का लक्ष्य दिया जाता है। साथ ही बताया कि जो भी अधिकारी शत प्रतिशत से अधिक लक्ष्य की पूर्ति करता है उनको विशेष पुरस्कार, सम्मान, विशेष इंट्री व इम्पलाई ऑफ दी मन्थ का अवार्ड दिया जाएगा।
2) कार्यशाला में वी0सी0 एल0डी0ए0 द्वारा बताया गया कि प्राइवेट व कारपोरेट अपार्टमेंट्स की भांति एल0डी0ए0 के अपार्टमेंट्स में भी साफ सफाई की व्यवस्था को सुनिश्चित किया जाए। अपार्टमेंट के अंदर के साथ साथ अपार्टमेंट के आस पास की साफ सफाई की व्यवस्थाओं पर भी ध्यान दिया जाए। साथ ही यदि अप्रोच रोड पर किसी तरह का अतिक्रमण है तो उसे हटवाया जाए ताकि लोग अधिक से अधिक एल0डी0ए0 द्वारा निर्मित अपार्टमेंट की तरफ आकर्षित हो सके। साथ ही फ्लैट के निर्माण के समय उनकी प्लानिंग तथा गुणवत्ता पर भी विशेष ध्यान दिया जाए।
3) वी0सी0 एल0डी0ए0 द्वारा बताया गया कि फ्लैटों के विक्रय हेतु सिंगल विंडो का प्रवधान किया जाए, जिसमे उसी स्थान पर रिक्त फ्लैटों की सूची, फ्लैटों को दिखाने के लिए मैनपावर व खरीदार की सुविधा हेतु उसी स्थल पर होम लोन इत्यादि उपलब्ध कराने की सुविधा हो। जिसके लिए वी0सी0 एल0डी0ए0 द्वारा निर्देश दिया गया कि आगामी 5 दिनों के भीतर समस्त साइटों पर एक एक हेल्प/बुकिंग काउंटर बनाया जाए ताकि फ्लैट खरीदने वालो को फ्लैट दिखाने हेतु सुविधा रहे। वही पर उक्त अपार्टमेंट से सम्बंधित बुकलेट व वही से अलॉटमेंट लेटर जारी करने की सुविधा को सुनिश्चित किया जा सके। साथ ही उसी काउंटर पर ही होम लोन के लिए बैंक काउंटर भी बनवाने के निर्देश दिए।
4) वी0सी0 एल0डी0ए0 द्वारा बताया गया कि फ्लैटों की बिक्री के लिए पर्याप्त रूप से प्रचार प्रसार कराना अत्यंत आवश्यक है। जिसके लिए हर क्षेत्र की एक एक टीम बनाने के निर्देश दिए गए। उक्त टीमो को प्रचार सामग्री उपलब्ध कराकर समस्त योजनाओ का प्रचार कराया जाएगा ताकि लोगो को एल0डी0ए0 द्वारा निर्मित अपार्टमेंट्स की विशेषताओं के बारे में पता चल सके। साथ ही हर योजना का एक एक वेब पेज भी एल0डी0ए0 की वेब साइट पर अपलोड किया जाएगा, ताकि लोगो को एल0डी0ए0 द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में पता चल सके।
5) वी0सी0 एल0डी0ए0 द्वारा बताया गया कि कन्ज़्यूमर की सुविधा हेतु जल्द ही टोल फ्री नम्बर भी जारी किया जाएगा, ताकि लोगो की समस्याओं का समाधान किया जा सके।
6) वी0सी0 एल0डी0ए0 द्वारा निर्देश दिये गए कि एल0डी0ए0 द्वारा निर्मित समस्त अपार्टमेंट को और आकर्षक बनाने के लिए समस्त अपार्टमेंट्स में तुलसी, गिलोय व अन्य पौधों को लगा कर हर्बल पार्क का निर्माण कराया जाए।
7) वी0सी0 एल0डी0ए0 द्वारा बताया गया कि फ्लैटों की बिक्री का अभियान 2 चरण में चलाया जाएगा। जिसके पहले चरण में समस्त अधिकारीगण सभी अपार्टमेंट्स में उपलब्ध सुविधाओ का निरीक्षण करेंगे। यदि किसी अपार्टमेंट में लिफ्ट कार्यशील नही है या कोई टूट फूट है या सीलन आदि की समस्या है तो तत्काल उसे सही कराया जाएगा।
8) वी0सी0 एल0डी0ए0 द्वारा बताया गया कि फ्लैटों की बिक्री के लिए ब्रांडिंग अति आवश्यक है। जिसके लिए अपने अपार्टमेंट्स की विशेषताओं, सुविधाओं और लोकेशन आदि के बारे में कन्ज़्यूमर को अवगत कराया जाए।
9) वी0सी0 एल0डी0ए0 द्वारा बताया गया कि जिन अधिकारियों को फ्लैटों की बिक्री के लक्ष्य दिए गए है उनकी प्रतिदिन मॉनिटरिंग भी की जाएगी। जिसके क्लियर डैशबोर्ड सिस्टम स्थापित किया गया है। जिस अधिकारी की क्रमिक 2 दिन तक 0 बुकिंग रहेगी उसके नाम के आगे फ्लैग रेस कर दिया जाएगा और लगातार 4 दिन तक 0 बुकिंग रहने पर उसको वी0सी0 एल0डी0ए0 के सम्मुख उपस्थित होना पड़ेगा।
उक्त कार्यशाला में मुख्य अभियंता, विशेष कार्यधिकारी एल0डी0ए0, समस्त अधिशासी अभियंता, समस्त सहायक अभियंता व समस्त अवर अभियंता उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment