हाईस्कूल व इंटर उत्तीर्ण निर्माण श्रमिकों के बच्चों को मिलेगी साइकिल
कानपुर । उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड (श्रम विभाग)के अंतर्गत पंजीकृत श्रमिकों के पुत्र एवं पुत्रियों को जो हाईस्कूल व इंटर में पिछले वित्तीय वर्ष में उत्तीर्ण हुए हैं उन्हें साइकिल वितरित की जाएगी। जिसके लिए श्रमिकों को कार्यालय अपर श्रमायुक्त सर्वोदय नगर में आवेदन करना होगा। यह जानकारी अपर श्रमायुक्त कार्यालय कानपुर क्षेत्र के सहायक श्रमायुक्त महेंद्र सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार एवं श्रम एवं सेवायोजन मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य के निर्देश पर विशेष रूप से श्रमिकों के बच्चों को साइकिल दिए जाने के निर्देश दिए गए हैं।
अपर श्रमायुक्त कानपुर क्षेत्र एस.पी.शुक्ला ने समस्त श्रम प्रवर्तन अधिकारियों को निर्देशित किया कि श्रमिकों को विभिन्न स्थानों पर जाकर योजनाओं की जानकारी दें और आवेदन पत्र भरवाए। उन्होंने पटल सहायक विपिन सोनकर को आवेदन प्राप्त करने के लिए निर्देशित किया । बैठक में श्रम प्रवर्तन अधिकारी बालगोविंद, राजेंद्र कुमार, सी.डी.ओझा ,अवधेश वर्मा , रीना, कमलेश कनौजिया एवं श्रम विभाग कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष प्रभात मिश्रा आदि लोग उपस्थित थे।
Comments
Post a Comment