- अर्ज फाउंडेशन के लखनऊ कार्यालय में सिलाई कढ़ाई कोशल सत्र 2019-2020 का दीक्षांत समोरोह हुआ
लखनऊ, दिनाक 12 दिसम्बर 2020, आज अर्ज फाउंडेशन के इंदिरा नगर लखनऊ कार्यालय में सिलाई कढ़ाई कोशल सत्र 2019-2020 का दीक्षांत समोरोह हुआ कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एस डी एम ने प्रशिक्षार्थियों को प्रमाण पत्र दे कर उत्साहवर्धन किया । इस अवसर पर संस्था की लखनऊ सेंटर की प्रबंधक व स्वयं सहायता समूह प्रकोष्ठ की प्रमुख श्री रीना जी द्वारा स्वयं सहायता समूह के गठन, कार्य व लाभ के बारे में बताया और नवगठित समूहों को उनके दायित्वओं की शपथ दिलाई और उनके द्वारा भविष्य में किए जाने वाले कार्यों की रूपरेखा पर प्रकाश डाला । कार्यक्रम का संचालन संस्था की प्रोजेक्ट प्रबंधक सुश्री अनन्या जी ने किया तथा सफल कोशल केंद्र के विद्यार्थीयों को शुभकामनाएं देते हुए केंद्र की प्रशिक्षका सुश्री मीना जी को धन्यवाद दिया।
इस अवसर पर संस्था के सहयोगीयों अनमता, खुशबू, रानी, बबली जी, गुड्डी जी ने सहयोग करते हुए कार्यक्रम को सफल बनाया।
Comments
Post a Comment