टैली सॉल्यूशंस लॉन्च कर रहा है नेक्स्ट जेन बिजनेस मैनेजमेंट सॉफ्टवेयर - टैलीप्राइम
- आधुनिक दौर के उद्यमियों और एमएसएमई के बिजनेस को आसानीपूर्वक स्वचालित रूप प्रदान करने हेतु अत्यंत सरल समाधान
लखनऊ, 05 नवंबर, 2020: टैली सॉल्यूशंस, जो भारत का अग्रणी व्यवसाय प्रबंधन सॉफ्टवेयर प्रदाता है, 09 नवंबर, 2020 को नेक्स्ट जेनरेशन व्यवसाय प्रबंधन सॉफ्टवेयर - टैलीप्राइम लॉन्च कर रहा है। टैलीप्राइम के जरिए एमएसएमई और आधुनिक दौर के उद्यमी बेहद आसान और शक्तिशाली सॉफ्टवेयर से अपने व्यवसाय की उत्पादकता बढ़ा सकेंगे। अपने आरंभ के बाद 30 वर्षों से व्यवसाइयों के जीवन को आसान बनाने हेतु संकल्पित, टैली का उद्देश्य, टैलीप्राइम के जरिए व्यवसाय प्रबंधन को और अधिक सरल बनाना है, जिससे उपयोगकर्ता आराम से अपने व्यवसाय को प्रबंधित कर सकें और उसे आगे बढ़ा सकें और उन्हें अकाउंटिंग एवं प्रौद्योगिकी की बारीकियों को समझने की भी जरूरत नहीं होगी। इस प्रोडक्ट को उपयोगकर्ताओं के अनुभव को प्रमुख रूप से ध्यान में रखते हुए ध्यानपूर्वक तैयार किया गया है। यह व्यापक रूप से योजनाबद्ध तरीके से तैयार किये गये सॉफ्टवेयर का पहला रिलीज है।
टैली द्वारा सुरक्षित एवं निजी समाधानों को सदैव सर्वसुलभ बनाने हेतु भी भारी निवेश किया जा रहा है। नये-नये खंडों जैसे कि रिटेल आदि पर विशेष बल भी दिया जा रहा है और ऐसे अत्यधिक एकीकृत उत्पाद तैयार किये जा रहे हैं जिनसे व्यवसायों को कनेक्टिविटी का भारी लाभ मिल सकेगा। टैली, दुनिया के जिन बाजारों में आज मौजूद है वहां अपनी पकड़ और अधिक मजबूत बनाने और नये-नये भौगोलिक क्षेत्रों में अपना विस्तार करने की दिशा में कार्य कर रहा है।
टैली, लखनऊ में मैन्युफैक्चरिंग, ट्रेडिंग एवं सर्विस इंडस्ट्री सहित विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े एमएसएमई का आधार रहा है। टैलीप्राइम इन एमएसएमई को उनकी मौजूदा व्यावसायिक आवश्यकताओं हेतु इसे उपयोग में लाने की दर को बढ़ायेगा, युवा उद्यमियों को इसके उपयोग के लिए प्रोत्साहित करेगा और उनकी दैनिक व्यावसायिक चुनौतियों को हल करने में उनकी सहायता करेगा। कंपनी का लक्ष्य ऑनलाइन कनेक्ट, वेबिनार और ऑनलाइन कार्यशालाओं के जरिए ग्राहकों तक पहुंचने का है। टैली ने अपने पार्टनर्स के साथ मिलकर व्यवसायों को वर्क फ्रॉम होम में सक्षम बनाया है और इस हेतु, इसने उन्हें फ्री ट्रायल्स भी कराये हैं। हमने उपयोगकर्ताओं को ट्रिब, अनेक ऐडऑन्स जैसे कि डिजिटल सिग्नेचर के बारे में जानकारी देने हेतु अनेक सत्र भी आयोजित किये हैं, जो महामारी काल में बेहद उपयोगी साबित हुए।
लॉन्च के दौरान, टैली सॉल्यूशंस के प्रबंध निदेशक, तेजस गोयनका ने कहा, ''3 दशकों से भी अधिक समय से, हमने ऐसे आसान और दमदार नये-नये समाधान तैयार किये हैं जिनका उपयोग करके लाखों व्यवसाइयों, पेशेवरों और अकाउंटेंट्स ने अपने अपने व्यवसाय करने के तरीकों में बदलाव लाया है। टैलीप्राइम के लॉन्च के साथ, हमें उम्मीद है कि हम आने वाले दिनों में हमारे मौजूदा ग्राहकों के लिए व्यावसायिक परिचालनों को और अधिक आसान बना सकेंगे तथा लाखों अन्य ग्राहकों तक पहुंच सकेंगे। विशेषकर एमएसएमई के लिए इस महामारी का सामना करना आसान नहीं रहा है, लेकिन हम अनेक व्यवसाइयों को भविष्य के प्रति आशावान देख रहे हैं, और हम नयी तकनीकों के जरिए उनकी सहायता करने हेतु निरंतर प्रयास कर रहे हैं, ताकि उन्हें उनका कारोबार बेहतर तरीके से चलाने में सहायता कर सकें।''
टैलीप्राइम रिलीज 1.0 में कई नयी खूबियां और अनुभवों का समावेश है जिनसे उद्यमियों और अकाउंटेंट्स को उनके दैनिक कार्य में सहायता मिलेगी। नयी 'गोटू' क्षमता ने टैली के प्रसिद्ध रिपोर्टिंग इंजन को और अधिक उन्नत बनाया है, इसकी आसान डेटा एंट्री ने व्यवसायों द्वारा उपयोग किये जाने के लिए इसे और अधिक तेज बनाया है। प्रोडक्ट की मल्टी-टास्क की क्षमता को भी अनेक प्रीव्यू ग्राहकों ने सराहा है। प्रोडक्ट को इस प्रकार से डिजाइन किया गया है ताकि इसे भविष्य में और अधिक फीचर्स लॉन्च किये जाने पर उनका उपयोग किया जा सके और यह इस इंटरफेस द्वारा समर्थित है, जिसके लिए फ्रेम को किसी भी रूप में बदलने की जरूरत नहीं होगी। इससे ग्राहकों को उनका कौशल उन्न्त बनाने या नयी तकनीकों को सीखने की जरूरत के बिना भावी रिलीजेज को आसानीपूर्वक उपयोग में लाने में मदद मिलेगी।
Comments
Post a Comment