प्रदेश मुख्यालय, लखनऊ में बसपा, जनता दल (यू) और कांग्रेस के कई बड़े नेताओं ने अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की
प्रदेश मुख्यालय, लखनऊ में बसपा, जनता दल (यू) और कांग्रेस के कई बड़े नेताओं ने अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की
दिनांकः09.11.2020
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव के नेतृत्व एवं समाजवादी पार्टी की नीतियों पर आस्था जताते हुए आज प्रदेश मुख्यालय, लखनऊ में बसपा, जनता दल (यू) और कांग्रेस के कई बड़े नेताओं ने अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। सर्वश्रेष्ठ दल के समाजवादी पार्टी में विलय की घोषणा भी की गई।
आज साइकिल से 40 से अधिक देशों की यात्रा कर चुके श्री अभिषेक कुमार शर्मा तथा ‘‘मंदी के जनक‘‘ पुस्तक के लेखक श्री दीपक पाण्डेय ने भी समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली। श्री अखिलेश यादव ने समाजवादी पार्टी में शामिल बसपा और कांग्रेस के नेताओं का स्वागत करते हुए कहा कि इससे जनता के बीच नए संकेत जाएंगे। समाजवादी पार्टी को इससे मजबूती मिलेगी। उन्होंने कहा कि भाजपा की दीवाली पता नहीं अब कब आएगी क्योंकि वह तो दिवाला निकालने वाली पार्टी बन गई है। श्री यादव ने कहा कि श्री अभिषेक शर्मा ने दुनिया के कई देशों का भ्रमण किया। उन्होंने कई देशों की सीमाओं को पार किया और मौसम बदलते भी देखा है। उनका साइकिल का अनुभव ज्यादा है।
बसपा और कांग्रेस छोड़कर चंदौली के पूर्व सांसद श्री कैलाश नाथ सिंह यादव कांग्रेस के पूर्व सांसद मिर्जापुर श्री बालकुमार पटेल, पूर्व सांसद सीतापुर श्रीमती कैसरजहां, पूर्व विधायक गण सर्वश्री राम सिंह पटेल पट्टी प्रतापगढ़, सुनील यादव ओबरा सोनभद्र, रमेश राही हरगांव सीतापुर, जासमीन अंसारी पुवायां शाहजहांपुर तथा बलरामपुर के मुख्य जोनल कोआर्डिनेटर श्री शत्रोहन प्रसाद वर्मा एवं मोहम्मद अशफाक खां के अतिरिक्त जनता दल (यू) के युवा मोर्चा अध्यक्ष श्री अरविन्द पटेल भी समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए। श्री मोहम्मद अहमद पूर्व चेयरमैन नगरपालिका महमूदाबाद तथा श्री आशीष मिश्र पूर्व चेयरमैन नगरपालिका सीतापुर भी समाजवादी पार्टी के सदस्य बन गए हैं। सर्वश्रेश्ठ दल के प्रदेश अध्यक्ष श्री राजेश प्रजापति ने अपने दल का समाजवादी पार्टी में विलय कर दिया है। श्री अभिषेक शर्मा ने कहा कि विश्व में श्री अखिलेश जी की पहचान और सम्मान है। मेरे तो वे आदर्श हैं। मैने दुनिया के अनेक देशों में साइकिल से भ्रमण किया। किन्तु आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे जैसी सर्वोत्तम क्वालिटी की सड़क कहीं नहीं है। उन्होंने कहा प्रदेश में माहौल बन रहा है। सन् 2022 में श्री अखिलेश यादव ही प्रदेश के मुख्यमंत्री बनेंगे।
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव जी को श्री गौरव मेहता (जयपुर) ने साइकिल, श्री शत्रोहन वर्मा ने राधाकृष्ण की मूर्ति, हिमांशु एवं सुल्तान द्वारा मेट्रो की प्रतिकृति एवं राजेश प्रजापति ने अंगवस्त्र एवं पगड़ी पहनाकर तथा साइकिल देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर श्री अखिलेश यादव ने श्री दीपक पाण्डेय की पुस्तक ‘मंदी का जनक कौन‘ तथा श्री नरेन्द्र यादव की पुस्तक ‘काला धन‘ का विमोचन भी किया।
इस अवसर पर सर्वश्री डाॅ0 बी. पाण्डेय पूर्व कुलपति, रामचरित्र निषाद पूर्व सांसद, नरेश उत्तम पटेल प्रदेश अध्यक्ष, राजेन्द्र चौधरी समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव, नरेन्द्र वर्मा, प्रभु नारायण, संग्राम सिंह, शैलेन्द्र यादव ललई, विधायकगण, उदयवीर सिंह, आनन्द भदौरिया, अरविन्द कुमार सिंह, राजेश यादव सभी विधान परिषद गण एवं अरूण वर्मा पूर्व विधायक की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।
Comments
Post a Comment