पं0 दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय परिसर में गुरू गोरक्षनाथ शोध पीठ के निर्माण के लिए 01 करोड़ 73 लाख स्वीकृति
पं0 दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय परिसर में गुरू गोरक्षनाथ शोध पीठ के निर्माण के लिए 01 करोड़ 73 लाख स्वीकृति
लखनऊः 10 नवम्बर, 2020
उत्तर प्रदेश सरकार ने पं0 दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय परिसर में गुरू गोरक्षनाथ शोध पीठ के निर्माण के लिए वर्तमान वित्तीय वर्ष 2020-21 में रुपये 01 करोड़ 73 लाख को वित्तीय स्वीकृति प्रदान कर दी है।
यह जानकारी प्रमुख सचिव संस्कृति श्री मुकेश कुमार मेश्राम ने दी है। उन्होंने बताया कि निदेशक संस्कृति निदेशालय इस बात का ध्यान रखेगें कि कार्यदायी संस्था के पास दो माह की आवश्यकता से अधिक धनराशि न हो तथा वित्त नियंत्रक का यह उत्तरदायित्व होगा कि धनराशि का कोषागार से आहरण दो-दो माह की आवश्यकता के अनुसार ही किया जायेगा। श्री मेश्राम ने बताया कि प्रशासकीय विभाग यह सुनिश्चित करेंगे कि प्रश्नगत कार्य किसी अन्य कार्य योजना में सम्मिलित नहीं है तथा इसके लिए पूर्व में किसी अन्य योजना/स्रोत से धनराशि स्वीकृति नहीं की गयी है। उन्होंने बताया कि स्वीकृति धनराशि प्रशासकीय विभाग द्वारा उपलब्ध करायी गयी सूचना के आधार पर दी जा रही है। यदि मानक के संबंध में कोई सूचना गलत पायी जाती है तो इसका उत्तरदायित्व प्रशासकीय विभाग का होगा। उन्होंने बताया कि अवमुक्त धनराशि का आहरण एवं व्यय आवश्यकतानुसार एवं नियमानुसार किया जाये एवं कार्यदायी संस्था से कार्य पूर्ण होने के सम्प्रेक्षित लेखे अवश्य प्राप्त किया जाए।
Comments
Post a Comment