Skip to main content

सीखने के लिये वक़त नही जूनून चाहिए : सिमर्ंन निशा



 
सीखने के  लिये  वक़त  नही जूनून   चाहिए : सिमर्ंन निशा 

उत्तर प्रदेश  आर्टिस्ट  अकादमी द्वारा  आयोजित जश्न  उर्दू 2020 में  आज   उर्दू  ड्रामा के  सत्र में    सिमरन सिमरन  निशा,युसुफ खान, अलोक श्रीवास्तव , मन्जुल आज़ाद,सीमा मोदी ने  कहां की  रंग मंच की दुर्दशा  के लिए  सरकार के साथ-साथ  हम सब  जिम्मेदार हैं  ऐसा नहीं है कि  उर्दू  नाटक का अभाव है परंतु हम लोग उस पर काम ही नहीं कर पाते हैं आलोक श्रीवास्तव ने कहा कि उत्तर प्रदेश उर्दू अकादमी की लाइब्रेरी में लगभग उर्दू में  सौ नाटक है परंतु कोई भी उनको पढ़ने वाला नहीं है और ना ही उनको रंगमंच पर लाने के लिए आगे आता है हम सबको मिलकर के रंगमंच की स्थिति को सुधार नहीं होगी  ।

उर्दू  तालीम  के  सत्र में  नवाब  जाफ़र मीर अब्दुल्ला , रज़िया नावाज,  डॉ क़मर,अब्दुल वहीद  ने   कहा कि  उर्दू  ऐसी जुबान है  जोकि  इंसान   की छवि में चार चांद लगा देता है सलीके से हवाओं में जो खुशबू घोल सकते हैं अभी कुछ लोग बाकी हैं जो उर्दू बोल सकते हैं उनके इस शेर ने माहौल को और भी खुशनुमा बना दिया।

वही    मोहसिन खान द्वारा लिखित     उपन्यास अल्लाह मियां का कारखाना का विमोचन   सिनेस्टार फिरोज खान मिस्टर फिरोज खान ने किया  तथा फिरोज खान ने कहा कि बच्चों को बचपन से ही घरों में उर्दू सिखाई जानी चाहिए उर्दू एक उर्दू एक तहजीब की भाषा है जिसकी कोई मिसाल नहीं फिल्म इंडस्ट्री में भी उर्दू के शब्दों का बड़े पैमाने पर बोलचाल की भाषा में इस्तेमाल किया जाता है यहां तक कि सियासत दान भी उर्दू उर्दू भाषा का इस्तेमाल लोगों को प्रभावित करने के लिए करते हैं चाहे वह किसी भी काम या किसी भी पार्टी से हो इस अवसर पर कार्यक्रम में  वामिक खान ,जुबेर अहमद , तौसीफ हुसैन ,नजम एहसान, प्रियंका गुप्ता,शाहिद सिद्धकी ,संजय सिंह , संजय सिंह, आरिफ  मुकीम ,अब्दुल नसीर सहित तमाम गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।इस अवसर पर संस्था द्वारा अपने मंच पर कई हस्तियों को सम्मानित भी किया गया।

Comments

Popular posts from this blog

आत्मा अजर अमर है! मृत्यु के बाद का जीवन आनन्द एवं हर्षदायी होता है!

-आध्यात्मिक लेख  आत्मा अजर अमर है! मृत्यु के बाद का जीवन आनन्द एवं हर्षदायी होता है! (1) मृत्यु के बाद शरीर मिट्टी में तथा आत्मा ईश्वरीय लोक में चली जाती है :विश्व के सभी महान धर्म हिन्दू, बौद्ध, ईसाई, मुस्लिम, जैन, पारसी, सिख, बहाई हमें बताते हैं कि आत्मा और शरीर में एक अत्यन्त विशेष सम्बन्ध होता है इन दोनों के मिलने से ही मानव की संरचना होती है। आत्मा और शरीर का यह सम्बन्ध केवल एक नाशवान जीवन की अवधि तक ही सीमित रहता है। जब यह समाप्त हो जाता है तो दोनों अपने-अपने उद्गम स्थान को वापस चले जाते हैं, शरीर मिट्टी में मिल जाता है और आत्मा ईश्वर के आध्यात्मिक लोक में। आत्मा आध्यात्मिक लोक से निकली हुई, ईश्वर की छवि से सृजित होकर दिव्य गुणों और स्वर्गिक विशेषताओं को धारण करने की क्षमता लिए हुए शरीर से अलग होने के बाद शाश्वत रूप से प्रगति की ओर बढ़ती रहती है। (2) सृजनहार से पुनर्मिलन दुःख या डर का नहीं वरन् आनन्द के क्षण है : (2) सृजनहार से पुनर्मिलन दुःख या डर का नहीं वरन् आनन्द के क्षण है :हम आत्मा को एक पक्षी के रूप में तथा मानव शरीर को एक पिजड़े के समान मान सकते है। इस संसार में रहते हुए

लखनऊ में स्मारक समिति कर्मचारियों का जोरदार प्रदर्शन

लखनऊ में स्मारक समिति कर्मचारियों का जोरदार प्रदर्शन स्मारक कर्मचारियों ने किया कार्य बहिष्कार कर्मचारियों ने विधानसभा घेराव का किया ऐलान जानिए किन मांगों को लेकर चल रहा है प्रदर्शन लखनऊ 2 जनवरी 2024 लखनऊ में स्मारक समिति कर्मचारियों का जोरदार प्रदर्शन स्मारक कर्मचारियों ने किया कार्य बहिष्कार और कर्मचारियों ने विधानसभा घेराव का भी है किया ऐलान इनकी मांगे इस प्रकार है पुनरीक्षित वेतनमान-5200 से 20200 ग्रेड पे- 1800 2- स्थायीकरण व पदोन्नति (ए.सी.पी. का लाभ), सा वेतन चिकित्सा अवकाश, मृत आश्रित परिवार को सेवा का लाभ।, सी.पी. एफ, खाता खोलना।,  दीपावली बोनस ।

भगवान चित्रगुप्त व्रत कथा पुस्तक का भव्य विमोचन

भगवान चित्रगुप्त व्रत कथा पुस्तक का भव्य विमोचन लखनऊ, जुलाई 2023, अयोध्या के श्री धर्महरि चित्रगुप्त मंदिर में भगवान चित्रगुप्त व्रत कथा पुस्तक का भव्य विमोचन  किया गया। बलदाऊजी द्वारा संकलित तथा सावी पब्लिकेशन लखनऊ द्वारा प्रकाशित इस पुस्तक का विमोचन संत शिरोमणी श्री रमेश भाई शुक्ल द्वारा किया गया जिसमे आदरणीय वेद के शोधक श्री जगदानंद झा  जी भी उपस्थित रहै उन्होने चित्रगुप्त भगवान् पर व्यापक चर्चा की।  इस  अवसर पर कई संस्था प्रमुखो ने श्री बलदाऊ जी श्रीवास्तव को शाल पहना कर सम्मानित किया जिसमे जेo बीo चित्रगुप्त मंदिर ट्रस्ट,  के अध्यक्ष श्री दीपक कुमार श्रीवास्तव, महामंत्री अमित श्रीवास्तव कोषाध्यक्ष अनूप श्रीवास्तव ,कयस्थ संध अन्तर्राष्ट्रीय के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिनेश खरे, अ.भा.का.म के प्रदेश अध्यक्ष श्री उमेश कुमार जी एवं चित्रांश महासभा के कार्वाहक अध्यक्ष श्री संजीव वर्मा जी के अतिरिक्त अयोध्या नगर के कई सभासद भी सम्मान मे उपस्थित रहे।  कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था के अध्यक्ष दीपक श्रीवास्तव जी ने की एवं समापन महिला अध्यक्ष श्री मती प्रमिला श्रीवास्तव द्वारा किया गया। कार्यक्रम